" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की "
"The Indian Woman Has Arrived "
एक कोशिश नारी को "जगाने की " ,
एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
May 02, 2011
कुछ प्रश्न
यौन शोषण और बलात्कार मे अंतर क्या होता हैं ?? यौन शोषण लडको और पुरुषो का भी होता हैं , फिर उस पर कभी खुल कर बात क्यूँ नहीं होती ?? यौन शोषण जरुरी नहीं हैं की दैहिक ही हो , मानसिक भी होता हैं , क्या ये सही हैं ??
ये प्रश्न अपने सही उठाया है. यौन शोषण के कई रूप बन चुके हैं और अब इसके लिए दोनों को ही प्रयोग किया जा रहा है. चर्चा क्यों नहीं होती है? अब तो ये खुले आम बड़े शालीन ढंग से बाकायदे इश्तिहार के माध्यम से पेशे के तौर पर चलने के संकेत मिल रहे हैं. मैंने इस पर एक लेख भी लिखा था. ये मध्यम वर्ग के लिए शोषण और तथाकथित हाई प्रोफाइल लोगों के लिए पैसे होने और अपनी जरूरत के लिए उसको भुगतान करके लेने का प्रचलन आम हो चुका है. इस विषय में अधिक खुलकर बात करने से कोई फायदा नहीं है. क्योंकि शोषित होने वाला इसमें मध्यम वर्ग ही है और इसमें लड़की और लड़के दोनों ही प्रयोग किये जा रहे हैं.
सुमन जी ,
ReplyDeleteये प्रश्न अपने सही उठाया है. यौन शोषण के कई रूप बन चुके हैं और अब इसके लिए दोनों को ही प्रयोग किया जा रहा है. चर्चा क्यों नहीं होती है? अब तो ये खुले आम बड़े शालीन ढंग से बाकायदे इश्तिहार के माध्यम से पेशे के तौर पर चलने के संकेत मिल रहे हैं. मैंने इस पर एक लेख भी लिखा था. ये मध्यम वर्ग के लिए शोषण और तथाकथित हाई प्रोफाइल लोगों के लिए पैसे होने और अपनी जरूरत के लिए उसको भुगतान करके लेने का प्रचलन आम हो चुका है. इस विषय में अधिक खुलकर बात करने से कोई फायदा नहीं है. क्योंकि शोषित होने वाला इसमें मध्यम वर्ग ही है और इसमें लड़की और लड़के दोनों ही प्रयोग किये जा रहे हैं.
पहले मानसिक यौन शोषण को सोदाहरण परिभाषित किया जाय !
ReplyDelete!!!!!!!!!!!!!!!!
ReplyDeleteजय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
mera ek sawal hai.. please margdarshan kare. shadi ke bad bahu ke payment par kiska adhikar hota hai.
ReplyDelete