" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की " "The Indian Woman Has Arrived " एक कोशिश नारी को "जगाने की " , एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
March 06, 2011
जरूरत है सोच बदलने की....
पिछले दिनों अरुंधती राय की नग्न पेंटिग को लेकर फेसबुक में काफी सुगबुगाहट थी। पुरुष वर्ग में इस पेंटिग को लेकर काफी उत्सुकता दिखी। कुछ ने तो इसे तुरंत नेट पर डालने का भी आग्रह भी किया था। किसी महिला के नग्न चित्र को देखने के लिए इतनी उत्सुकता आखिरकार भारतीय समाज के किस वर्ग और किस मानसिकता का द्योतक है। अगर इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता माना जा रहा है...तो हुसैन का इतना विरोध क्यों किया गया क्योंकि जो चित्र उन्होंने बनाएं थे वे भी तो मूल रूप से स्त्रियों के ही थे....
इसे पुरुषों की विकृत मानसिकता कहें या उनका दोगलापन जो एक तरफ दुर्गा, सरस्वती को पूजते हैं दूसरी तरफ महिलाओं के नग्न चित्र सार्वजनिक करने को उतावले रहते है।
अगर कोई महिला अपनी इच्छा से ऐसे चित्र बनवाती है तो उसकी मर्जी। परंतु यदि वह ऐसे चित्र का समाजिक प्रदर्शन करती है तो किसी को भी उस चित्र के प्रति अपनी राय देने का हक बनता था पर यहां तो यह भी स्पष्ट नहीं है अरुंधती ने यह चित्र स्वयं बनवाया या यह उस चित्रकार के दिमाग का खुराफात है।
अरुंधती एक अच्छी लेखिका है। उनके अपने सामाजिक सरोकार भी हैं। उनके विचारों से सहमत या असहमत होने का समाज के हर व्यक्ति को अधिकार है। पर इस तरह का सोच निंदनीय है।
-प्रतिभा वाजपेयी.
अगर कोई महिला अपनी इच्छा से ऐसे चित्र बनवाती है तो उसकी मर्जी.....
ReplyDeletebilkul sahi kaha hai....इस तरह का सोच निंदनीय है।
इस सृष्टि की उत्पत्ति नर एवं मादा के सुखद मिलन के कारण ही हुई है। प्रकृति एवं पुरूष के संयोग से उत्पन्न यह संसार अनेक विचित्राताओं से युक्त है।
ReplyDeleteअगर किसी के दिमाग़ की खुराफ़ात है, तो अरुंधती जी को कड़ा विरोध करना चाहिए था, और यदि उन्होंने खुद बनवाया है, तो देखने को उत्सुक लोगों को दोष क्यों दिया जाये? ऐसा चित्र उन्होंने दिखाने के लिये ही बनवाया होगा. अब यदि बनवाया है, तो क्या ज़रूरत है ऐसी पेंटिग को बनवाने की? लोग खुद ही विवादों में घिरे रहना पसंद करते हैं. पहले खुद ऐसी पेंटिंग बनवाइये, और फिर बाद में पुरुष समाज को दोष दीजिये कि वो इसे देखने को उतावला क्यों है?
ReplyDeletearundhati ne khud kya theek kya tha..
ReplyDeleteलगता है पोस्ट कर्ता ने अमृता शेरगिल की खुद की बनायी पेंटिंग्स नहीं देखी है!
ReplyDeleteयह एक आर्ट है! इतनी हाय तोबा क्यों ?
आर्ट यानी कला अमृता शेरगिल ने अपने न्यूड चित्र खुद बनाये थे
ReplyDeleteन्यूड पेंटिंग्स आर्ट का एक फॉर्म मात्र हैं
न्यूड पेंटिंग्स मे औरत के शरीर नहीं देखा जाता हैं , लोग पेंटर के ब्रुश से उभरे हुए चित्र को देखते हैं
न्यूड पेंटिंग बहुत प्रचलित फॉर्म हैं और हर पेंटर किसी न किसी समय इस फॉर्म को जरुर प्रदर्शित करता हैं ।
अब बात करते हैं हुसैन कि , उनका विरोध मात्र इस लिये हुआ क्युकी उन्होने हिन्दू धर्म के देवी देवताओ की ही न्यूड बनायी ।
फेसबुक और ट्विटर पर अश्लील चित्रों कि भरमार हैं और उनको आर्ट ना ही कहा जाये तो बेहतर हैं । सोशल नेट्वोर्किंग कि साइट्स हैं
मुझे प्रकरण नहीं पता हैं
लेकिन
प्रतिभा की पोस्ट मे साफ़ लिखा गया हैं कि
" यहां तो यह भी स्पष्ट नहीं है अरुंधती ने यह चित्र स्वयं बनवाया या यह उस चित्रकार के दिमाग का खुराफात है।"
यानी कहीं न कहीं ये चित्र अरुंधती को "सही " करने के लिये बनाया गया हैं और अगर ऐसा हैं तो इसकी जितनी निंदा की जाए कम हैं ।
ये हमारे समाज का आइना हैं कि अगर आप किसी नारी से असहमत हैं तो उसके शरीर से वस्त्र उतार ले । उसकी निजी जिन्दगी को उजागर करे ।
हिंदी ब्लॉग जगत मे भी ऐसे प्रकरण हुए हैं
टिपण्णी करता पोस्ट पढ़ कर कमेन्ट दे और बताये क्या ये सही हैं जो नज़रिये हमारा समाज उन महिला के प्रति रखता हैं जिनके तर्क और जीने के नज़रिये समाज के "तय " नज़रियो से फरक हैं ।
खुद की पेंटिंग बनाने और प्रदर्शित करने के मामले में मैं वंदना अवस्थी जी से सहमत हूँ ...
ReplyDeleteयह सही है की यह भी एक आर्ट फॉर्म है , चित्रकार ने चाहे आर्ट समझकर ही बनाया हो , मगर पारखी नजरें भी उतना आर्ट रखती हो , ये जरुरी नहीं ...
हुसैन जी का विरोध नग्न पेंटिंग्स के कारण नहीं , बल्कि हिन्दू देवी देवताओं की नग्न पेंटिंग्स बनाने के लिए किया गया था...
सोंच ही बता देती है इन्सान का व्यक्तित्व कैसा है , पर जहाँ नारी की बात आती है तो उसपर टिका टिप्पणी सौ सवाल लगने शुरू हो जाते हैं , आज भी भारतीय समाज में नारी का स्थान उस दर्जे तक नहीं आ पाया है जहा तक वो आना चाहती है . ऐसे में पुरुष में लोलुपता का भाव इसे दोगुने आघात देता है....यदि अरुंधती जी ने अपनी मर्ज़ी से ये पेंटिंग बनवाया तो कुछ कारण तो रहा होगा क्योंकि एक लेखक या लेखिका के साथ साथ उनकी सोंच भी सामाजिकता से कही आगे होती है . जो समाज देखना चाहता है वो उससे कुछ हटकर भी सोंचते हैं शायद इसी सोंच की प्रकिया में रही हो वो पेंटिग पर इसे निंदा का विषय बनानेवाली बात .......ऐसे भी जब भी कुछ हटकर काम होता है तो लोग बातें बनाते ही हैं .
ReplyDeleteअरुंधती ने अपनी मर्जी से यह चित्र नहीं बनवाया है। यह चित्र अहमदाबाद के एक चित्रकार ने बनाया है...और अरुंधती और गुजरात के मध्य संबंध कितने मधुर हैं सभी जानते हैं।
ReplyDeleteनग्नता का विरोध क्या उसी समय उचित है जब वह हमारा पूज्य हो .....परंतु वैचारिक धरातल पर यदि कोई किसी से सहमत नहीं तो क्या ऐसी हरकतें मान्य हो सकती है...
haan mansikta badalane ki jaroorat hai aur sangathit hokar aawaz uthaane ki bhi vikrit mansikta ke khilaaf....
ReplyDelete