March 04, 2011

मुझे गोद ले ले क्युकी आप के बेटा नहीं हैं

हमारी एक जानकार महिला हैं । उनके तीन बेटियाँ हैं । दो का विवाह हो चुका हैं , सबसे बड़ी अपने कार्य छेत्र मे बहुत आगे हैं आर्थिक रूप से सक्षम हैं । महिला के पति का स्वर्गवास हो चुका हैं । महिला आर्थिक रूप सक्षम हैं और सरकारी पेंशन पाती हैं क्युकी उन्होने ४५ वर्ष तक विश्विद्यालय मे पढ़ाया हैं । मै जब भी इन महिला से मिलती हूँ इनको बहुत संतुष्ट पाती हूँ ।

वो अक्सर मुझ से बताती हैं की जब से उनके पति क़ा स्वर्गवास हुआ हैं अक्सर कोई ना कोई उनसे कहता हैं आप मुझे "गोद " ले ले । "आप के कोई बेटा तो हैं नहीं " । वो पूछती हैं की जब उन्होने कभी किसी से नहीं कहा की उनके बेटा नहीं हैं तो लोग क्यूँ इस प्रकार की बात करते हैं ।

मेरे पूछने पर की ऐसा किसने कहा वो बताती हैं की उनके भतीजे , मोहल्ले पड़ोस के लोग और बहुत से ऐसे लोग जो उनके आस पास हैं जिनसे केवल उनके सामाजिक सरोकार हैं अक्सर ऐसी बात मजाक मे करते हैं ।

लेकिन ये मजाक नहीं हैं क्युकी वो मेरी बेटियों के अस्तित्व को नकारते हैं ।
इसके अलावा वो मेरे अपने अस्तित्व को नकारते हैं क्युकी वो सोचते हैं एक अकेली महिला को संरक्षण चाहिये ही चाहिये किसी पुरुष क़ा ।

क्या बेटा ना होने से कोई कमी होती हैं की हम बेटी होने के बाद भी एक बेटा जरुर पैदा करे या गोद ले ?? क्यूँ वो अक्सर मुस्करा कर मुझ से पूछती हैं ???

9 comments:

  1. bahut sahi kaha hai aapki jankar in mahila ne.aurat ke astitva ko nakarna to aaj kya sadiyon se chala aa raha hai.aur isi ne god ki parampara ko janm diya hai.are bhi jab unke betiyan hain to unhe beto ki kya zaroorat hai.sarahniy prastuti..

    ReplyDelete
  2. बिलकुल यही सवाल मेरे मन में भी उठता है जब कुछ लोग मुझे भी राय देते है की अब तुम्हारी बेटी चार साल की हो गई है और अब एक " बेटा " कर लो परिवार पूरा हो जायेगा | क्या मेरी बेटी से मेरा परिवार पूरा नहीं हो रहा है या मैंने एक और बेटी को जन्म दिया तो क्या मेरा परिवार अधुरा रहेगा किसी परिवार में बेटे का होना इतना जरुरी क्यों है | कभी सुना देखा नहीं की किसी ने बेटी न होने पर ये कहा है तब तो लोग खुश हो कर कहते है की फलाने को काहे की चिंता उसे तो बेटे ही है बेटी नहीं, तब ये नहीं कहते की उसका परिवार बेटी के बिना अधूरी है |

    ReplyDelete
  3. सही सवाल है और इसका एक ही जवाब है…………बे्टियां किसी से कम नही उनका अपना स्थान है और सबसे ऊपर है।

    ReplyDelete
  4. after a long time a post from you suman and the question is always there and the bias is also the same

    ReplyDelete
  5. क्या कहें..मेरी छोटी बेटी 18 साल की हो गयी है मगर अब तक आशीर्वाद मिलता रहता है ..:)
    अनपढ़ अशिक्षित लोग कहें तो खास फर्क नहीं पड़ता ,मगर शिक्षित लोग इस तरह की बात करते हैं तो बहुत आश्चर्य और दुःख होता है!

    ReplyDelete
  6. बेटियां किसी से कम नहीं। मेरी एक बेटी है। चार साल की है। शुरू से मन में इच्‍छा थी कि बेटी हो और ऊपर वाले ने सुन ली। अब विराम। मुझे अपनी बेटी में ही सब कुछ दिखता है।
    मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो बेटे की आस में लगे रहते हैं, उन्‍हें कौन समझाए कि बेटियां बेटों से किसी बात में कम नहीं।
    अच्‍छी पोस्‍ट।

    ReplyDelete
  7. ऐसी सोच वालों पर तरस आता है, नारी अपने आप में सक्षम है और आज बेटियाँ भी बेटे से कम नहीं है. मेरे भी दो बेटियाँ ही हैं और बड़ी बेटी कि शादी करने जा रही हूँ लेकिन उसका अपने होने वाले पति से यही सवाल था कि मेरे भाई नहीं है और उसे बेटे के तरह ही मेरे माँ बाप को भी देखना होगा. दोनों परिवार को देखने की जिम्मेदारी दोनों की ही होगी.

    ReplyDelete
  8. bahut badhiyaa prashn aur uske saath bahut santulit comments.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.