January 01, 2011

२०११ का आगमन हो चुका हैं

२०११ मे , मै अपनी हर संभव कोशिश करुँगी की हिंदी ब्लॉग मे किसी भी प्रकार के अश्लील चित्र देखूं तो आपत्ति जाता दू और नारी ब्लॉग पर उस लिंक को देकर लोगो को भी आपत्ति जताने का एक सार्थक मौका दूँ
२०११ मे , मै अपनी हर संभव कोशिश करुगी की हिंदी के किसी भी ब्लॉग पर महिला के ऊपर आपत्तिजनक कुछ भी लिखा जाए उसका विरोध करुँगी और नारी ब्लॉग के सदस्यों से भी आग्रह करुँगी की ऐसे ब्लॉग का बहिष्कार करे लेकिन आपत्ति दर्ज करा कर
२०११ में , नारी ब्लॉग की यही सार्थक और सकारात्मक ब्लोगिंग रहेगी कि हिंदी ब्लॉग मुक्त हो अश्लील तस्वीरो से और ऐसे हास परिहास से जो नारी को दोयम का दर्जा दिलाते हैं

ऐसा कर के ,ना केवल नारी को समान अधिकार होगे अपितु हिंदी ब्लोगिंग भी साफ़ सुथरी होगी जो लोग विदेशी भाषा और पाश्चात्य सभ्यता के विरोधी हैं वो मेरा इस मे पुर जोर साथ देगे ये मेरा विशवास हैं

इसके अलावा , मदिरा पान , धूम्रपान और कोई भी व्यसन जिसको हम नयी पीढ़ी के लिये निषेध करते हैं उसका महिमा मंडन भी हिंदी ब्लोगर ना करे ब्लोगिंग एक सार्वजनिक मंच हैं और यहाँ वही दिखे जो एक सार्वजनिक मंच पर होना चाहिये १८ वर्ष की आयु के ऊपर का हर व्यक्ति स्वतंत्र हैं लेकिन सार्वजनिक मंच की एक गरिमा होती हैं उसको निभाना जरुरी हैं।
मेरा विश्वास हैं कि मेरे इस आग्रह को वो सब जरुर मानेगे जो भारतीये संस्कृति की पैरवी करते हैं और ब्लॉग मे परिवार खोजते हैं

२०११ का आगमन हो चुका हैं चलिये इंतज़ार करे २०१२ का

18 comments:

  1. रचनाजी, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  2. रचनाजी, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. आप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
    मंजुला

    ReplyDelete
  4. naye varsh ki anek shubh kamnaye...........

    ReplyDelete
  5. आपको एवं अन्य बहनों को अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
    विश्वास है कि आपने जो संकल्प लिये हैं वह पूरे होंगे…

    ReplyDelete
  6. ये अच्छा होगा.कुछ समय पहले आप ही के ब्लॉग की एक सदस्य ने ऐसे किसी चित्र के खिलाफ आपत्ति की भी थी जिसके सकारात्मक परिणाम भी मिले थे आप लोग कुछ कहेंगे नहीं तो ये बातें सामान्य रूप में ली जाने लगेंगी

    ReplyDelete
  7. शुभ हो ...
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  8. नारी ब्लाग नए वर्ष में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करे!

    ReplyDelete
  9. आपके इस यज्ञ में हम साथ हैं।

    ReplyDelete
  10. नववर्ष की शुभकामनायें
    ====================
    सपने जो अधूरे रहे,
    पूरे हों वो नववर्ष में.
    सुख, समृद्धि, सफलता मिले,
    जीवन गुजरे उमंग, हर्ष में.

    --------------------------------------
    जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड

    ReplyDelete
  11. सुन्दर प्रयास है नये संकल्प पूरे हों। आपको नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  12. आमीन.
    नये वर्ष की असीम शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  13. कोशिश करेंगे जी

    प्रणाम

    ReplyDelete
  14. ऊपर लिखा है कि विरोधी कमेंट को प्रकाशित नहीं किया जायेगा।

    ऐसा क्यूं?

    ReplyDelete
  15. अन्तर सोहिल
    विरोधी कमेंट्स जैसी बात नहीं कही हैं हां ये जरुर कहा हैं की अगर आप हमारी समानता की बात के विरोधी हैं तो अपनी बात इस ब्लॉग का लिंक दे कर अपने ब्लॉग पर लिख कर बहस करवा दे

    RAJAN
    २००७ से मे ब्लॉग पर निरंतर नारी के अश्लील चित्र हटवा रही हूँ पर नारी ब्लॉग पर बहुत कम पोस्ट मे ऐसा दिया हैं । अब ब्लॉग पर दूंगी ताकि प्रबुद्ध पाठक भी इस मानसिकता का विरोध सम्बंधित ब्लॉग पर जा कर कर दे और ऐसे लोगो का बहिष्कार हो

    ReplyDelete
  16. आपको एवं अन्य बहनों को अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
    विश्वास है कि आपने जो संकल्प लिये हैं वह पूरे होंगे

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.