२०११ मे , मै अपनी हर संभव कोशिश करुँगी की हिंदी ब्लॉग मे किसी भी प्रकार के अश्लील चित्र देखूं तो आपत्ति जाता दू और नारी ब्लॉग पर उस लिंक को देकर लोगो को भी आपत्ति जताने का एक सार्थक मौका दूँ ।
२०११ मे , मै अपनी हर संभव कोशिश करुगी की हिंदी के किसी भी ब्लॉग पर महिला के ऊपर आपत्तिजनक कुछ भी लिखा जाए उसका विरोध करुँगी और नारी ब्लॉग के सदस्यों से भी आग्रह करुँगी की ऐसे ब्लॉग का बहिष्कार करे लेकिन आपत्ति दर्ज करा कर ।
२०११ में , नारी ब्लॉग की यही सार्थक और सकारात्मक ब्लोगिंग रहेगी कि हिंदी ब्लॉग मुक्त हो अश्लील तस्वीरो से और ऐसे हास परिहास से जो नारी को दोयम का दर्जा दिलाते हैं
ऐसा कर के ,ना केवल नारी को समान अधिकार होगे अपितु हिंदी ब्लोगिंग भी साफ़ सुथरी होगी । जो लोग विदेशी भाषा और पाश्चात्य सभ्यता के विरोधी हैं वो मेरा इस मे पुर जोर साथ देगे ये मेरा विशवास हैं ।
इसके अलावा , मदिरा पान , धूम्रपान और कोई भी व्यसन जिसको हम नयी पीढ़ी के लिये निषेध करते हैं उसका महिमा मंडन भी हिंदी ब्लोगर ना करे । ब्लोगिंग एक सार्वजनिक मंच हैं और यहाँ वही दिखे जो एक सार्वजनिक मंच पर होना चाहिये । १८ वर्ष की आयु के ऊपर का हर व्यक्ति स्वतंत्र हैं लेकिन सार्वजनिक मंच की एक गरिमा होती हैं उसको निभाना जरुरी हैं।
मेरा विश्वास हैं कि मेरे इस आग्रह को वो सब जरुर मानेगे जो भारतीये संस्कृति की पैरवी करते हैं और ब्लॉग मे परिवार खोजते हैं
२०११ का आगमन हो चुका हैं चलिये इंतज़ार करे २०१२ का
रचनाजी, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteरचनाजी, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteआप को सपरिवार नव वर्ष २०११ की ढेरों शुभकामनाएं.
ReplyDeleteमंजुला
Happy New year to all !!!
ReplyDeletenaye varsh ki anek shubh kamnaye...........
ReplyDeleteआपको एवं अन्य बहनों को अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
ReplyDeleteविश्वास है कि आपने जो संकल्प लिये हैं वह पूरे होंगे…
ये अच्छा होगा.कुछ समय पहले आप ही के ब्लॉग की एक सदस्य ने ऐसे किसी चित्र के खिलाफ आपत्ति की भी थी जिसके सकारात्मक परिणाम भी मिले थे आप लोग कुछ कहेंगे नहीं तो ये बातें सामान्य रूप में ली जाने लगेंगी
ReplyDeleteशुभ हो ...
ReplyDeleteनव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
नारी ब्लाग नए वर्ष में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करे!
ReplyDeleteआपके इस यज्ञ में हम साथ हैं।
ReplyDeleteनववर्ष की शुभकामनायें
ReplyDelete====================
सपने जो अधूरे रहे,
पूरे हों वो नववर्ष में.
सुख, समृद्धि, सफलता मिले,
जीवन गुजरे उमंग, हर्ष में.
--------------------------------------
जय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
सुन्दर प्रयास है नये संकल्प पूरे हों। आपको नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteआमीन.
ReplyDeleteनये वर्ष की असीम शुभकामनाएं.
कोशिश करेंगे जी
ReplyDeleteप्रणाम
ऊपर लिखा है कि विरोधी कमेंट को प्रकाशित नहीं किया जायेगा।
ReplyDeleteऐसा क्यूं?
naya saal bahut bahut mubarakh ho..
ReplyDeleteLyrics Mantra
Ghost Matter
अन्तर सोहिल
ReplyDeleteविरोधी कमेंट्स जैसी बात नहीं कही हैं हां ये जरुर कहा हैं की अगर आप हमारी समानता की बात के विरोधी हैं तो अपनी बात इस ब्लॉग का लिंक दे कर अपने ब्लॉग पर लिख कर बहस करवा दे
RAJAN
२००७ से मे ब्लॉग पर निरंतर नारी के अश्लील चित्र हटवा रही हूँ पर नारी ब्लॉग पर बहुत कम पोस्ट मे ऐसा दिया हैं । अब ब्लॉग पर दूंगी ताकि प्रबुद्ध पाठक भी इस मानसिकता का विरोध सम्बंधित ब्लॉग पर जा कर कर दे और ऐसे लोगो का बहिष्कार हो
आपको एवं अन्य बहनों को अंग्रेजी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
ReplyDeleteविश्वास है कि आपने जो संकल्प लिये हैं वह पूरे होंगे