" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की "
"The Indian Woman Has Arrived "
एक कोशिश नारी को "जगाने की " ,
एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
December 01, 2010
अजन्मी बेटी
नयी सदस्य अलोकिता ने अपनी कविता यहाँ पोस्ट कर दी थी आप उसको नारी कविता ब्लॉग पर पढ़ सकते हैं लिंक
बेटा ना बनने की सजा क्या लिखा है आपने , दिल को छू लेने वाली रचना, बधाई
ReplyDelete