नारी ब्लॉग पर जब भी नारी के खिलाफ हो रहे किसी भी गलत बात का विरोध किया जाता है तो कुछ लोग उसमे कोई ना कोई मीन मेख निकाल देते है या ज़बरदस्ती उसे धर्म संस्कृति परंपरा के साथ जोड़ कर उस पर आपत्ति करने लगते है | तो आज हम कुछ नहीं कहेंगे आज यहाँ पर पाठकों से अनुरोध है की वो एक विषय पर अपने विचार अपनी सोच अपने अनुभव बताये |
विषय है क्या भारत में महिलाएँ अपनी इच्छा से वोट ना दे कर घर के पुरुष सदस्यों की मर्ज़ी से वोट देती है |
अभी बिहार चुनावों के पहले ये बात लालू प्रसाद ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उनकी पत्नी राबड़ी देवी वही वोट देंगी जहा वो कहेंगे अब चुनावों के बाद जब ये बात सामने आ रही है कि वहा पर महिलाओ ने पुरुषों से लगभग ५% ज्यादा मतदान किया है तब कहा जा रहा है उन्होंने घर के पुरुषों के कहने पर एक पार्टी को वोट दिया | अब पाठक बताये की आप कि क्या राय है इस विषय में आप को कितनी सच्चाई नजर आ रही है क्या वाकई ऐसा ही होता है ?
क्या निरक्षर और कम पढ़ी लिखी महिलाओ के साथ ये किया जाता है ?
क्या महिलाओ की राजनीति में कम रूचि और समझ का फायदा उठाया जाता है ?
क्या पढ़ी लिखी महिलाओ को भी पुरुष अपने राजनीतिक समझ से प्रभावित करने का प्रयास करते है ?
आज लेखक की राय सभी पाठकों के विचारों को जानने के बाद आयेंगे ताकि कोई ये भी ना कह सके की लेखक ने अपने राय से लोगों के विचारों को प्रभावित किया है | अत : सभी पाठकों से अनुरोध है की वो इस विषय में अपने राय ज़रूर दे भले एक दो लाइन की ही सही |
थोड़ा प्रभावित अवश्य होती हैं>.
ReplyDeleteनहीं मुझे नहीं लगता ग्रामीण क्षत्रो मे रुपया आधार होता हैं और घर का मुखिया जो कई बार वहाँ औरत होती वो पूरे परिवार का वोट बेचते हैं . शहरो मे पढ़ी लिखी महिला अपने आप वोट करती हैं .
ReplyDeleteApash main miljul kar ke hi vote dalte honge.
ReplyDeleteअगर महिला पढ़ी लिखी है उसे सही गलत की समझ है तो अवश्य उसे अपने मन से अपने राय से वोट देना चाहिए , और अगर वो केवल घर गृहस्थी में लगी रहती है ( अधिकांश गावों में ऐसा होता है )पढ़ी लिखी या समझदार नहीं है तो घर के राय से वोट देने में क्या हर्ज है
ReplyDeleteDABIRNEWS.BLOGSPOT.COM
अधिकांश स्थानों पर विशेषकर ग्रामिक समाज में ऐसा ही होता है
ReplyDeleteग्रामीण क्षेत्रों मे तो अब भी यही होता है। वोट की बात तो एक तरफ ,ागर महिला पंच या सरपंच भी बन जाये तो भी उसे हर काम पति के कहे अनुसार ही करना होता है। वो तो केवल रबर स्टेम्प होती हैं लेकिन इस मे धीरे धीरे सुधार हो रहा है। शहरों मे तो काफी महिलायें अपनी मर्जी से ही वोट देती हैं। आभार।
ReplyDeleteनिरक्षर और कम पढ़ी लिखी महिलाओ जरुर जो जहाँ कहे वोते देती है चाहे वो पति हो या घर का मुखिया
ReplyDeleteमहिलाओ की राजनीति में कम रूचि भी एक कारन है जिस से उन्हें ये करना पड़ता है
पढ़ी लिखी महिलाओ को भी पुरुष अपने राजनीतिक समझ से प्रभावित करने का प्रयास करते है .......... ये तो होता है पर फिर भी महिलाये अपनी हे मर्जी से वोट देती है ये मेरा निजी अनुभव है
वोट की राजनीती सब जगह व्याप्त है .... जहाँ जिसकी चलती है वहां वोट में दखल जरुर होता है .... घर परिवार की परिथितियों देख वोट गाँव हो या शहर कमजोर पर सभी दबाव बनाते देखे जा सकते हैं अब चाहे वह आदमी हो या औरत , यह अहम् बात नहीं होती है ......... जब तक महिलाओं की पारिवारिक स्थिति शिक्षा का और आर्थिक स्तर नहीं सुधरेगा तब तक वोट उसके लिए सिर्फ एक ठप्पा भर है...
ReplyDelete1.यदि आप इन मुद्दों को धर्म या परम्परा से नही जोडती है (क्योंकि शायद आपको डर है कि इसे धर्म का ही विरोध मान लिया जावेगा)तो फिर आपको समस्या किस बात से है ?पुरुष की मानसिकता से?पितृसत्तात्मक व्यवस्था से ?अगर आप इनके बारे में भी लिखती है तो यह पुरूष विरोध या समाज विरोध मान लिया जाएगा, फिर ?और मुझे नही लगता आप इन मुद्दों की बात करें और बीच में धर्म और समाज की स्त्रीविरोधी मान्यताओं का जिक्र ही न हो।अन्यथा तो दोषी पूरी तरह से स्त्री ही है ।तो फिर पुरूष को बीच में घसीटने का क्या मतलब है ?(कमेंट बिल्कुल पोस्ट के एक हिस्से पर है फिर भी गलत लगे तो हटा दें )।
ReplyDelete2.महिलाओं की रूचि राजनीति जैसे मामलो मे कम होती हैं।वे अखबार मैग्जीन कम पढती है पढती भी है तो किसी रेसीपि बनाने की विधि या पति को पटाने के नुस्खो पर ज्यादा ध्यान जाता है(अब प्लीज ये मत कहिये कि ये मेरा भ्रम है या मुझे ये कैसे मालूम है),न्यूज चैनल नही देखती, इस बारे मे आपस में कोई चर्चा भी वे नहीं करती ।ऐसे में पढी लिखी महिलाऐ भी घर के पुरूषों की बात मान लेती है ।गाँवों मे तो ये बात आम है ।
ReplyDeleteजहां तक मेरे घर की बात है तो "बिल्कुल नहीं"
ReplyDeleteपहले मेरी माँ भी पिताजी से पूछती थी कि किसे वोट करना है। लेकिन दसेक साल से काफी बदलाव आया है।
अब वो खबरें भी देखती/पढती/सुनती हैं और पूछती भी नहीं हैं और घर के पुरूष भी यही कहते हैं कि जिसे तुम चुनना चाहो, वहीं वोट करो।
प्रणाम
कोई महिला किसे वोट देती है यह उस की चेतना से जुड़ा से मामला है, इस का स्कूली शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है। ग्रामीण और बेपढ़ी लिखी महिलाएँ भी सचेतन होती हैं और अपने विवेक से वोट डालती हैं। एक बहुत पढ़ी लिखी महिला भी यदि सचेतन नहीं है तो अपने पति या परिवार के मुखिया का अनुसरण करती है।
ReplyDeleteग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं में सचेतनता बढ़ी है। वह जितना अपने घर के बाहर जा कर काम करती है उतनी ही सचेतन होती जाती है। इस तरह हम इस निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं कि महिला जितना प्रतिशत स्वावलंबी होती जायेगी वह स्वविवेक से मतदान करने का निर्णय लेती जाएगी।
Mostly to yahi hota hai... sheharo me bhi.. aur padhi likhi mahilaye bhi aksar influence ho jati hain..
ReplyDeletebahut rarely puri tarah apni marzi se vote karti hain...
Yippieee..! is saal se mai bhi vote kar sakungi!
And agreed Dineshrai Dwivedi Sir... so true.. :)
ReplyDeletemujhe to yahi lagta hai ki hamare ilake me mahilaye pati ki marzi se, pati ke dam par aur pati ki pratinidhi ban kar hi chunav ladti hain(vo bhi zyadatar mahila arakshit seats par),jab jan-pratinidhi ki jagah meating me uska pati pahuch jata hai (pradhan-pati ya sabhasad-pati)to yah mahila ki khoi hui pahchan ko hi darshata hai.....
ReplyDeleteaise paridrishya me bahut kam mahilayen hi apni marzi se vote daal pati hongi aisi meri vyaktigat soch hai.....apvaad avashya honge-
ek to main hi hu.........
ग्रामीण समाज में भले ही महिलाओ ने किताबी शिक्षा नहीं पाई हो कितु इसका मतलब ये नहीं है की वो समझदार नहीं है |महिलाये भलेही समाचार पेपर में राजनीती की खबरे नहीं पढ़ती कितु वो अब जान चुकी है किसे वोट देना है |शहरों में राजनीती का ज्ञान रखने वाली या उसमे हिस्सा लेने वाली जरुर अपने पति के कहने पर वोट डालती हो |अपवाद सब जगह होते है |
ReplyDeleteमैं भी दिनेश जी की बात से सहमत हूँ. वोट देने का मामला शिक्षित होने से कहीं ज्यादा राजनीतिक चेतना से जुड़ा है. कुछ पढ़ी-लिखी औरतें भी पति के कहने पर ही वोट डालती हैं, वहीं पर गाँवों में अनपढ़ औरतें भी अपनी मर्ज़ी से मतदान करती हैं. पिछले कुछ सालों में मतदान व्यवहार में काफी परिवर्तन आया है. खासकर उत्तर-प्रदेश और बिहार के गाँवों में सवर्ण जातियों की महिलाओं की अपेक्षा निम्न जातियों की महिलायें राजनीतिक रूप से अधिक जागरूक हो गयी हैं और वे अपने घर के पुरुषों से विरोध करके भी अपनी मनमर्जी से मतदान करती हैं. सवर्ण महिलाओं की स्थिति में गाँवों में बहुत अधिक परिवर्तन नहीं आया है.
ReplyDeleteमेरे विचार से ये व्यापक विचार-विमर्श का विषय है. अपने बारे में तो कोई भी बता सकता है कि वह मतदान करने के विषय में क्या सोचता है. पर यदि समाज के एक वर्ग के रूप में महिलाओं के आम मतदान व्यवहार की बात की जाए तो ये अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग है. घोर पितृसत्तात्मक समाज में औरतों की राजनीतिक और सामाजिक चेतना कुंद हो जाती है, और मतदान व्यवहार इसी चेतना पर निर्भर करता है.
राजनीति विज्ञान की विद्यार्थी होने के कारण ज्यादा लंबी टिप्पणी लिख गयी. क्षमा चाहती हूँ.
मैंने महिलाओं की इस संबंध मे कम रूचि लेने की बात की है ये नही कहा कि वे समझदार ही नही होती ।यदि सकारात्मक परीवर्तन आ रहे है तो ये सराहनीय हैं।परंतु आम शहरी महिलाओं के बारे मे मैं कहना चाहता था कि किसी उम्मीदवार की पिछली पृष्ठभूमि,योग्यता चुनावी वायदो आदि के बारे जानने में महिलाऐँ कम रूचि लेती है और अक्सर घर के पुरूष सदस्यों के निर्णय(किसे वोट देना है इसकी चर्चा आम तौर पर घरो मे एक बार जरूर होती है) को ही खुद भी मान लेती हैं ।ग्रामीण महिलाओं में इसे आम बात इसलिए कहा क्योंकि मैने खुद कई बार अपने ननिहाल अलवर में ये हाल देखा है वहाँ पर बहुत से घरो मे पुरूष महिलाओं को सिर्फ इतना बताते है कि तुम्हे कमल,हाथ ऊँट बैल या पतंग के सामने वाला बटन दबाना है और वे समूह मे ट्रेक्टरों पर गीत गाती एँजॉय करती हुई मतदान केंद्रों तक जाती है उसके बाद जिसे कहा गया है वोट कर देती है ।यहाँ तक कि बहुत सी महिलाऐ चूँकि घूँघट मे वोट करने जाती है तो कई बार पति या घर के अन्य पुरूषों के कहने पर........खैर जाने दीजिए आजकल खुद मुझे भी लगता है कि मै इधर उधर की या नकारात्मक बातें बहुत करने लगा हूँ।क्षमा चाहूँगा ।
ReplyDeleteगाँव हो या शहर महिलाएं वोट परिवार की पसंद के मुताबिक ही डालती हैं....
ReplyDeleteमैं भी दिनेशराय द्विवेदी जी से सहमत हूँ ...
ReplyDeleteये पढ़ी- लिखी या अनपढ़ महिलाओं का मामला नहीं है ....ये स्वचेतना और सामाजिक व्यवस्था के प्रति जागरूक होने की बात है ...
मेरे परिवार की हर महिला अपनी पसंद से वोट डालती है ...!
८०% महिलाएं पति धर्म निभाती हैं .. ऐसा लगता है लेकिन घरों मैं महिलाओं की चलती है और वो जहाँ चाहती हैं पति महोदय को वोट करवा देती हैं.
ReplyDeleteकह नहीं सकते हैं.... मेरे घर में तो कम से कम ऐसा नहीं है, सलाह लेना अलग बात है, लेकिन वोट किसे दिया मोहतरमा यह बताती भी नहीं है...
ReplyDeleteप्रेमरस.कॉम
हमारे घर में तो सब एक-दूसरे से सलाह करके ही वोट देते हैं...
ReplyDeleteहमारे घर में तो बिल्कुल नहीं.
ReplyDeleteमहिलाओं की स्थिति में निश्चय ही भारी बदलाव आया है। महिलाओं पर पति-धर्म और ना जाने कैसे-कैसे दायित्व निभाने का आरोप लगाने वालो से ईतर मेरे अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं कि आज ना केवल महिलाए वोट डालने में अपनी प्राथमिकता रखती है बल्कि उनके द्वारा अपने विवेक का चयन सामान्य पुरूषों से बेहतर होता है। अब पुरूषों को भी अपनी सोच बदलने की जरूरत है।
ReplyDeleteji han,jis pariwar me rahatin hai, us pariwar ke ray ka asar padata hai.
ReplyDelete