November 04, 2010

दीपावली शुभ हो लीजिये मुंह मीठा कीजिये


16 comments:

  1. आहा हा कितना स्वादिष्ट है..................बहोत -बहोत धन्यवाद
    आपको सपरिवार दिपोत्सव की ढेरों शुभकामनाएँ
    मेरी पहली लघु कहानी पढ़ने के लिये आप सरोवर पर सादर आमंत्रित हैं

    ReplyDelete
  2. ऊफ रचना जी ये क्या जुल्म कर रही है अभी कल का हजम नहीं हुआ आप आज भी मिठाईया खिला रही है | क्या करू मिठाई मेरी कमजोरी है चाह कर भी इसे खाने से खुद को रोक नहीं सकती |

    आप को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाए |

    ReplyDelete
  3. आप को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाए |

    ReplyDelete
  4. आज आपने कुछ बोला ना कहा ... बस लार टपकवा दी हमारी:) धन्यवाद
    दिवाली की शुभकामनायें आपको भी

    ReplyDelete
  5. वाह वाह। मगर जलेबी नही दिखी? मै तो वही खाऊँगी\ आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  6. Yum yum.....
    दीपावलीपर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं....

    ReplyDelete
  7. साफ सुथरी और सुंदर मिठाइयाँ हैं। हमने भी रात को केसर बर्फी बनाई थी। अभी उन के टुकड़े कर डिब्बे में बन्द किया है। बस अब मेहमानों की प्रतीक्षा है.....
    दीपावली शुभ और मंगलदायक हो।

    ReplyDelete
  8. यहाँ भी मिठाईयाँ???आजकल तो लोग कुछ मीठा हो जाए कहकर एक डेयरी मिल्क चॉकलेट में ही टरका देते है पर ब्लोगजगत के लोग बडे दिलदार हैं।एक दिन पहले ही जन्मदिन की एक पार्टी में इतना खा लिया कि अभी तक हजम ही नहीं हुआ पर कोई बात नहीं अभी भी बहुत गुंजाईश है....आने दीजिए...।

    ReplyDelete
  9. आप सभी को दीपावली व नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऐं।

    ReplyDelete
  10. शुभम करोति कल्याणम, आरोग्यम धन सम्पदा , शत्रुबुद्धि विनाशाय दीपम ज्योति नम्सतुते

    आशीष

    ReplyDelete
  11. दीपावलीपर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं....

    ReplyDelete
  12. wish u a happy diwali and happy new year

    ReplyDelete
  13. चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
    हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
    अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
    प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
    सादर,
    मनोज कुमार

    ReplyDelete
  14. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  15. दीपावली की असीम-अनन्त शुभकामनायें.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.