" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की "
"The Indian Woman Has Arrived "
एक कोशिश नारी को "जगाने की " ,
एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
आहा हा कितना स्वादिष्ट है..................बहोत -बहोत धन्यवाद आपको सपरिवार दिपोत्सव की ढेरों शुभकामनाएँ मेरी पहली लघु कहानी पढ़ने के लिये आप सरोवर पर सादर आमंत्रित हैं
ऊफ रचना जी ये क्या जुल्म कर रही है अभी कल का हजम नहीं हुआ आप आज भी मिठाईया खिला रही है | क्या करू मिठाई मेरी कमजोरी है चाह कर भी इसे खाने से खुद को रोक नहीं सकती |
साफ सुथरी और सुंदर मिठाइयाँ हैं। हमने भी रात को केसर बर्फी बनाई थी। अभी उन के टुकड़े कर डिब्बे में बन्द किया है। बस अब मेहमानों की प्रतीक्षा है..... दीपावली शुभ और मंगलदायक हो।
यहाँ भी मिठाईयाँ???आजकल तो लोग कुछ मीठा हो जाए कहकर एक डेयरी मिल्क चॉकलेट में ही टरका देते है पर ब्लोगजगत के लोग बडे दिलदार हैं।एक दिन पहले ही जन्मदिन की एक पार्टी में इतना खा लिया कि अभी तक हजम ही नहीं हुआ पर कोई बात नहीं अभी भी बहुत गुंजाईश है....आने दीजिए...।
चिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो, हरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो। अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई! सादर, मनोज कुमार
आहा हा कितना स्वादिष्ट है..................बहोत -बहोत धन्यवाद
ReplyDeleteआपको सपरिवार दिपोत्सव की ढेरों शुभकामनाएँ
मेरी पहली लघु कहानी पढ़ने के लिये आप सरोवर पर सादर आमंत्रित हैं
ऊफ रचना जी ये क्या जुल्म कर रही है अभी कल का हजम नहीं हुआ आप आज भी मिठाईया खिला रही है | क्या करू मिठाई मेरी कमजोरी है चाह कर भी इसे खाने से खुद को रोक नहीं सकती |
ReplyDeleteआप को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाए |
आप को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाए |
ReplyDeleteआज आपने कुछ बोला ना कहा ... बस लार टपकवा दी हमारी:) धन्यवाद
ReplyDeleteदिवाली की शुभकामनायें आपको भी
वाह वाह। मगर जलेबी नही दिखी? मै तो वही खाऊँगी\ आपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteमुंह में पानी आ गया..
ReplyDeleteYum yum.....
ReplyDeleteदीपावलीपर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं....
साफ सुथरी और सुंदर मिठाइयाँ हैं। हमने भी रात को केसर बर्फी बनाई थी। अभी उन के टुकड़े कर डिब्बे में बन्द किया है। बस अब मेहमानों की प्रतीक्षा है.....
ReplyDeleteदीपावली शुभ और मंगलदायक हो।
यहाँ भी मिठाईयाँ???आजकल तो लोग कुछ मीठा हो जाए कहकर एक डेयरी मिल्क चॉकलेट में ही टरका देते है पर ब्लोगजगत के लोग बडे दिलदार हैं।एक दिन पहले ही जन्मदिन की एक पार्टी में इतना खा लिया कि अभी तक हजम ही नहीं हुआ पर कोई बात नहीं अभी भी बहुत गुंजाईश है....आने दीजिए...।
ReplyDeleteआप सभी को दीपावली व नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऐं।
ReplyDeleteशुभम करोति कल्याणम, आरोग्यम धन सम्पदा , शत्रुबुद्धि विनाशाय दीपम ज्योति नम्सतुते
ReplyDeleteआशीष
दीपावलीपर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं....
ReplyDeletewish u a happy diwali and happy new year
ReplyDeleteचिरागों से चिरागों में रोशनी भर दो,
ReplyDeleteहरेक के जीवन में हंसी-ख़ुशी भर दो।
अबके दीवाली पर हो रौशन जहां सारा
प्रेम-सद्भाव से सबकी ज़िन्दगी भर दो॥
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
सादर,
मनोज कुमार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं...
ReplyDeleteदीपावली की असीम-अनन्त शुभकामनायें.
ReplyDelete