September 05, 2010

चंद्र्नखा से सुपनखा तक कुछ चित्र




पिछली पोस्ट से आगे
नख यानी नाख़ून का आकर चंद्रमा में दिख जाता हैं
तब चंद्र्नख बनता है
जब चेहरे का आकर नाख़ून के आकर के जैसा होता हैं तो उसकी तुलना चाँद से कर दी जाती हैं और चाँद कि सुन्दरता उस चेहरा मे देखने वाले उस चंद्र्नखा रख देते हैं

चंद्र्नखा के जब नाक कान कट गए तो उसका चेहरा सूप जैसा दिखने लगा और वो सूर्पनखा /शूर्पणखा कहलाने लगी । सूप यानी जिस से हम गेहूँ इत्यादि फटक कर सा करते हैं । आज कल सूप इत्यादी घरो मे होते ही नहीं हैं सो उनका आकार बहुत लोगो को पता ही नहीं हैं
आप कह सकते हैं कि nail shaped like a moon , मै कह सकती हूँ moon shaped like a nail !!!!!
लेकिन नाम अगर किसी को दिया जाएगा तो उसके नाखुनो के आकर को देख कर नहीं उसके चहरे के आकर को देख कर जो नाख़ून जो चंद्रमा के जैसा सुंदर आकार लिये हुए हैं
सभी चित्र गूगल से लिये हैं

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.