June 03, 2010

ब्लॉगर मित्रो धोखा ना खाना तकनीक के खेल मे ।

वैसे तो जन साधारण बहुत सक्षम और ज्ञानी हैं ही फिर इस पोस्ट के जरिये एक बात बाँट रही हूँ

कल अगर मोबाइल कि घंटी बजे और आप को उधर से किसी महिला की आवाज सुनाई दे तो ज़रा सावधानी बरतने कि जरुरत हैं । कुछ मोबाइल हैण्ड सेट मे ये सुविधा हैं कि आप सैटिंग्स मे जा कर आवाज को बदल सकते हैं । यानी अगर आप चाहते हैं कि आप जिस को फ़ोन कर रहे हैं वो एक महिला कि आवाज सुने तो आप के पास सैटिंग्स मे जा कर ये करने कि सुविधा हैं । यानी बात एक पुरुष भी कर सकता हैं लेकिन सुनने वालो को लगेगा महिला कर रही हैं ।

सो ब्लॉगर मित्रो धोखा ना खाना तकनीक के खेल मे ।
फर्जी पी , डी के बाद फर्जी आवाज भी ब्लोगिंग मे हैं

13 comments:

  1. पहले तो वह आवाज़ सुननी है। यह तय बाद में करेंगे कि तकनीक से कैसे बचा जाए।

    ReplyDelete
  2. पहले आदमी दोहरा चरित्र लेकर जीता था..अब मोबाइल भी
    ऐसा करने लगा..इंटरनेट और ब्लाग पर भी फ़र्जी चरित्रों की
    कमी नहीं है..पर आपने जो जानकारी दी वो एक ङेढ साल
    पुरानी है..लगता है कि " नारी " की विशेष तरक्की के अन्दोलन में
    आप नवीनतम सूचनायें देर से देख पातीं है..
    satguru-satykikhoj.blogspot.com

    ReplyDelete
  3. फर्जियों का ही बोल बाला है है लेकिन हद तो तब हो जाती है जब समझदार लोग ऐसे फर्जियों के साथ चलने लगते हैं ...

    ReplyDelete
  4. आईये जाने .... प्रतिभाएं ही ईश्वर हैं !

    आचार्य जी

    ReplyDelete
  5. हम यह जानते हैं...
    आपने ब्लॉग के यह जानकारी देकर अच्छा काम किया है...
    इससे लोगों को फ़ायदा होगा...
    सच में कलयुग आ गया है...
    ब्लॉग जगत को ही लीजिए... यहां तो 'कुछ लोग' खुलेआम कीचड़ उछाल रहे हैं...
    'मज़हब' का ढोल पीटने वाले लोग कितने 'सभ्य' हैं... इसका अंदाज़ा तो उनके 'कमेंट्स' से ही लगाया जा सकता है...
    अब तो लोग 'मां-बहनों' को बीच में घसीट कर आपसी रंजिश निकालने पर तुल गए हैं...

    ReplyDelete
  6. शुक्रिया -कुछ आपबीतियाँ भी बतायी जाती तो सम्पूर्ण परिप्रेक्ष्य में समझने की सुविधा रहती !

    ReplyDelete
  7. कुछ भी हो सकता है

    प्रणाम

    ReplyDelete
  8. Sarfiron kee koi kami nahi.....
    Jaankari ke liye dhanyavaad

    ReplyDelete
  9. जानकारी पहले ही मिल गयी थी किन्तु ऐसा कोई अनुभव नही आया है.

    ReplyDelete
  10. अच्छा....ऐसा भी होता है ????? आगत करने के लिए आभार...

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.