February 28, 2010

रंग-बिरंगे त्यौहार होली के शुभ अवसर पर सभी नारी ब्लॉग के सभी माननीय पाठकों को ,

ईर्ष्या-द्वेष के वृक्ष जलाएं होली पर, और प्यार की पौध लगाएँ होली पर,
उमंगों की बहार बहाएँ होली पर, और सर्व-मंगल की कामनाएँ करें होली पर.

जीवन में सदा छाएँ रहें खुशियाँ और मस्ती आपके द्वार,
शुभ-कामना करें स्वीकार मुबारक होली का ये त्यौहार.

सादर , अलका मधुसूदन पटेल

3 comments:

  1. ईश्वर करे आपकी शुभकामनाएं सबके जीवन में खुशियों के रंग भर दें। बहुत अच्छे विचार हैं आपके। होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई स्वीकारें।

    ReplyDelete
  2. ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  3. होली का हर रंग दे, खुशियाँ कीर्ति समृद्धि.
    मनोकामना पूर्ण हों, सद्भावों की वृद्धि..

    स्वजनों-परिजन को मिले, हम सब का शुभ-स्नेह.
    ज्यों की त्यों चादर रखें, हम हो सकें विदेह.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.