December 17, 2009

डॉ अनुराग शुक्रिया ..... अच्छे कि चर्चा पढने वाले ही करते हैं

चिटठा चर्चा कि ये पोस्ट चुनी हुई प्रविष्टियों का संकलन हैं । डॉ अनुराग ने इस पोस्ट मे अपनी पसंद को जाहिर किया हैं , पसंद उन ब्लॉगर कि पोस्ट जो महिला हैं आप से ये अंक छुट गया हो तो जरुर पढ़े लिंक उपलब्ध हैं

गुजरे साल के कुछ फुटकर नोट्स .....उस जानिब से-पहली किस्त


डॉ अनुराग शुक्रिया हम सब को याद रखने के लिये । अपनों कि चर्चा तो सब करते हैं , दुश्मनों कि चर्चा भी कुछ करते हैं पर अच्छे कि चर्चा पढने वाले ही करते हैं । आप बस पढते रहे और सार्थक चर्चा करते रहे आने वाले वर्ष मे यही कामना हैं ।

2 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.