October 15, 2009

दीपावली पर एक मुहीम चलाये - भेट स्वदेशी दे

दिवाली रही हैं और एक दूसरे के घर भेट भी ले जाई जाती हैं मिठाई का प्रचलन कम हो रहा हैं और जिस प्रकार से मिठाई मे मिलावट रही हैं तो घर की बनी मिठाई ही एक मात्र आसरा हैं !!!!

आप से आग्रह हैं की हो सके इस दिवाली उन जगहों से समान ले जहाँ हमारे अपने लोगो की बनायी वस्तुए मिलती हैं मै आज खादी ग्राम शिल्प से बहुत सा समान लाई नैचुरल चीजों के फैशन को देखते हुए वहाँ तरह तरह के शैंपू , साबुन और सौन्दर्य प्रसाधन जो बहुत कम पैसे के हैं एक नैचुरल साबुन की टिक्की महज ४० रुपए की हैं जो माल मे २०० रुपए की मिलती हैं क्युकी वो ईजिप्ट या ग्रीस से इंपोर्ट की होती हैं गिफ्ट पेक भी मिल रहे हैं

महिला के लिये साडिया और सूट हैं जिनके दाम बहुत कम हैं और अब डिजाईन बहुत खुबसूरत हैं पुरुषों के लिये कोटन की शर्ट केवल ३२५ मात्र मे हैं और उस पर भी २० % का डिस्काउंट दे रहे हैं

अगर आप अपनी कोटेज इंडस्ट्री को बढावा दे तो यहाँ लोगो को कुछ काम ज्यादा मिलेगा खरीदेगे तो आप हैं ही सो क्यूँ ना ऐसी जगह से खरीदे जहाँ अपने देश की वस्तु मिल रही हैं इस रिसेशन के दौर मे अपने घर के लोगो को काम मिले यही ख्याल हैं मन मे इस पोस्ट को लिखते समय

आप जब भी प्रगति मैदान जाये और वहाँ सरस का पवेलियन देखे तो अन्दर जरुर जाये और कुछ जरुर ले इस इंडस्ट्री को आप के प्रमोशन की जरुरत हैं अगर ४० रुपए मे काम हो सकता हैं तो ४०० क्यूँ खर्च किये जाये

सरस और खादी दोनों जगह स्कर्ट और टॉप भी बहुत ही बढिया मिल रहे हैं और आज की जनरेशन के लिये बहुत सुंदर हैं कोई भी पहनावा बुरा नहीं होता पहनावा बस आप पर जंचना चाहिये और आप को उसको पहन कर सुकून मिलना चाहिये भाषा और पहनावा कोई भी हो पर मन मे अपने देश , अपने संस्कारो के प्रति आस्था होनी चाहिये और जहाँ तक सम्भव हो हर स्वदेशी वस्तु को ही खरीदना चाहिये ताकि अपने लोगो को काम मिले

देश मे अमन चैन रहे और हम अपने देश के लिये मरने के लिये तैयार रहे क्युकी देश से बड़ा कुछ नहीं होता

आप सब को दिवाली की शुभ कामनाये हर दिवाली एक दीपक ऐसा जलाए जिस मे अपने अंदर की हर बुराई की बाती बनाये और उसको जलाए उस दिये मे तैल को अपनी कमजोरियां माने ताकि आप की बुराइयां और कमजोरियां दोनों स्वत ही ख़तम हो जाए

शुभ दीपावली
वंदे मातरम
जय हिंद

7 comments:

  1. बहुत अच्छा संदेश है आपको भी दीपावली की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. अच्छा संदेश!
    दीपावली पर शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  3. आपने बहुत अच्छा सुझाव दिया है हम आपकी इस मुहीम में दिल से शामिल है और शुरुआत भी कर दी है \
    अभी मेरे देवर अमरीका से आए थे तो मैंने उनकी बेटी के लिए खादी कुटीर से खुबसुरत टाप खरीदकर भेजे |और पर्स भी |
    आभार
    दीपावली मंगलमय हो |
    शुभकामनाये बधाई |

    ReplyDelete
  4. अच्छा विचार है। धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    ----------
    डिस्कस लगाएं, सुरक्षित कमेंट पाएँ

    ReplyDelete
  5. अच्छा सुझाव
    दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामना...

    ReplyDelete
  6. बढिया सन्देश है ... sabon को मिल कर कोशिश karni चाहिए

    दीपावली की shubhkaamnaayen !

    ReplyDelete
  7. दीपावली में शांति का सन्देश फैले
    यही कामना है
    आपके परिवार के लिए मंगल कामना
    सस्नेह,
    - लावण्या

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.