अपराध बोध की भावना से देखा गया हैं की नारी / औरत ही ज्यादा ग्रसित रहती हैं । पुरूष अपने किसी भी कृत्य को आपराध बोध से नहीं देखता हैं । औरत /नारी अगर धूम्र पान करती हैं तो कहीं ना कहीं , जब भी एक आत्मस्वीकृति करती हैं कि जो उसने किया वो "गलत " था इस लिये छोड़ दिया ।
लेकिन वही पुरूष जो धुम्रपान करते हैं उनमे अपराध बोध नहीं देखा जाता । उनकी आत्मस्वीकृति मे केवल कहा जाता हैं मज़े के किये था फिर मन नहीं किया तो छोड़ दिया या डॉ ने कहा छोड़ दो तो छोड़ दिया । इस मे धुम्रपान करना और छोड़ना मात्र एक क्रिया हैं कोई अपराध बोध नहीं ।
उसी तरह नारी अगर विवाह पूर्व प्रेम करती हैं और उसका विवाह किस और से होता हैं तो निरंतर एक अपराध बोध से वो त्रस्त दिखती हैं की किसी को पता ना लगे ,
और पुरूष का प्रेम करना उसके लिये एक उपलब्धि हैं जिसको वो विवाह के बाद भी अपनी पत्नी को { अगर उस स्त्री से विवाह नहीं हुआ हैं जिस से प्रेम था } सुना सकता हैं
आदतन तो औरत को ही व्रत उपवास रखते देखा गया हैं , रुढिवादिता का ठेका नारियों ने ख़ुद ही ले रखा हैं और फिर ख़ुद ही वो रुढिवादिता से मुक्ति भी चाहती हैं । पहले व्रत करेगी फिर गलती से कहीं एक भी रस्म गलत होगई तो अपराध बोध से घिर जायेगी और अमंगल की आशंका से भर जायेगी । वही पुरूष व्रत उपवास से दूर रहता हैं और अगर करता भी हैं तो किसी पर कोई एहसान नहीं करता और किसी वज़ह टूट भी जाए व्रत तो अमंगल की आशंका उसको नहीं सताती हैं ।
Khali dimag saitan ka ghar.
ReplyDeleteThink Scientific Act Scientific
यानि समस्याओ की जड़ नारी की अपनी सोच ही है ?
ReplyDeleteबिल्कुल सही कहा आपने, सारे अपराधबोध का ठेका उसी के सिर होता है। लेकिन इसके लिए जिम्मेदार तो वही पुरुषों की मानसिकता है जिसने औरतों को ऐसा सोचने पर मजबूर किया। सरेआम सिगरेट पीती औरत और पुरुष को अलग-अलग नजरों से देखा ही जाता है। लेकिन जमाना बदल ही रहा है न, और बदलेगा।
ReplyDeletecorrrrrect !
ReplyDeletepar mahoul... jisme wo palti hain.. badhti hain.. aur rehti hain.. unhe vivash karta hai aisa sochne ko...
par ab zyada nahin... naari bhi ab samajhdaar ho gayi hai... zamana badlega...
:)
thanx.
shuru se hi smaj me sahity me nari ko kmjor rachkar use vart upvas ke prlobhn dikhaye gye naitik anaitik ke path pdhaye gye .kitu ab vo is bharmjal aur shdayntr se apni yogyta ke bal se nikal rhi hai aur smaj me sman rup me khadi hai.
ReplyDeleteबात तो सही ही है ..!!
ReplyDeletesach kha aapane. par aaj bhi ek aur hi aurat ek us mansikta se nahi nikalane deti. aur hamane bhi use apane gun ka naam dekar niyati maan liya hai.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteयह बोध सम्वेदनशीलता की वज़ह से होता है अगर पुरुष मे भी यह है तो वह इसे इसी तरह महसूस करेगा ।
ReplyDelete