September 19, 2009

अब टी आर पी मे टॉप पर हैं तो मान लेना चाहिये कि ........

आज कल एक धारावाहिक की टी आर पी सब से ज्यादा हैं । नाम हैं ये रिश्ता क्या कहलाता हैं । पात्रो मे हैं एक ददा जी जो जब तक खाने की मेज पर खाना शुरू ना कर दे दूसरे लोग नहीं खा सकते { बालिका वधु की दादी सा जैसे } । बहू के हाथ का खाना खा कर जब तक वो "चोखो हैं " ना कहे तब तक किसी के लिये भी खाना नहीं परोसा जा सकता । नयी ब्याहता , पढ़ी लिखी बहू हैं उम्र १९ साल , जब तक वो अलसुबह उठ कर भजन ना गाये ददा जी का सवेरा नहीं होता और फिर अब वो रोज उससे सस्वर रामायण पाठ भी सुनेगे ।
बहू सीधे पल्ले की साड़ी मे , जेवरों से लद्दी , सहमी , सकुचाई पूरे घर मे घुमती नज़र आती हैं । अभी स्नाकोत्तर परीक्षा का एक साल बाकी हैं पर वारिस ज्यादा जरुरी हैं ।
शादी पूरे ताम झाम के साथ , दान देहेज के साथ वही सदियों पुराना लें देन


अब टी आर पी मे टॉप पर हैं तो मान लेना चाहिये कि लोग ऐसा ही परिवार चाहते हैं जहाँ नारियां , पति के आगे पीछे घुमती हैं , जहाँ बहू तुलसी के चौरे की पूजा , नहा धोकर निर्जल करती हैं और फिर भजन गा कर अपने ससुर को खुश करती हैं । जहाँ शादी पर लाखो रुपए खर्च होते हैं ।

6 comments:

  1. रोना तो इसी बात का है

    ReplyDelete
  2. kuch salo phle filmo me in sab cheejo ko peeche chod mhilao ne apni apni svtntrta se apni phchan banai thi sadgi se shadi hona apne nirny khud lena .jisme rjnigadha jaisi picture shamil hai kintu aaj un sbhi ko vapis peeche dhkelkar .ghar ghar me t. v. ke madhym se asvastvikta bnavtipan dikhava mhilao se apekshaye ashneey shnsheetlta prosi ja rhi hai .aur jo roj roj thali me aayega vhi khane aadt ho jati hai.

    ReplyDelete
  3. .
    .
    .
    सुमन जी,
    यही तो विडंबना है हमारे समाज की...
    एक बात और, इस तरह के धारावाहिकों को टी आर पी मिलती भी महिला दर्शकों से ही है।
    क्या किया जाये ?

    ReplyDelete
  4. yadi anyatha na liya jaaye to is vishay par bhi bahut kuchh hai bataane aur dikhane ko.
    waise pravin shah ji kii baat men DAM hai.

    ReplyDelete
  5. टीवी पर धारावाहिक टीआर्पी की सीढ़ी तेजी से चढ़ता है वह वास्तविकता से उतना ही दूर होता है। आजकल टीवी पर लोग केवल मनोरंजन के लिए जाते हैं। ज्ञानी-ध्यानी होने नहीं। अपने आस-पास की दुनिया से थोड़ा अलग माहौल पाने के लिए। टीवी वाले इस बात को समझते हैं और वही सब दिखाते हैं जो सच्ची दुनिया में कहीं नहीं होता। इसलिए चिन्ता की कोई बात नहीं। यह सब चालू विज्ञापनों की तरह देखिए। मन को भारी करने की कोई जरूरत नहीं है।

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.