September 12, 2009

नारी ब्लॉग की नयी सूत्रधार --- सुमन

रचना अब नारी ब्लॉग की सूत्रधार नहीं हैं । ये कार्य अब मै करुँगी । जो भी नारियां ब्लॉग लेखन मे अपना योगदान कर रही हैं वो नारी आधारित विषयों पर अपनी प्रविष्टि नारी ब्लॉग पर भेज सकती हैं । नारी ब्लॉग पर केवल गद्य मे ही प्रविष्टि होगी । नारी कविता ब्लॉग मे आप नारी आधारित विषयों पर अपनी कविता भेज सकती हैं । दाल रोटी चावल पर आप की रेसिपी का इंतज़ार होता हैं ।

सभी ब्लॉग लेखिकाओ से स्नेह आग्रह हैं की नारी ब्लॉग पर अपनी सदस्यता ले और निरंतर प्रविष्टियाँ भेजे । नारी ब्लॉग के सदस्यों से आग्रह हैं की अपना स्नेह मेरे साथ और नारी ब्लॉग के साथ बनाए रहे । नारी ब्लॉग के सदस्य अपना दिन निश्चित कर ले और अपनी पोस्ट भेजे ।



विषय वही हैं नारी

मै सुमन केवल नारी ब्लॉग पर ही लिखूगी और आपके प्रोत्साहन की आभारी रहूंगी

16 comments:

  1. इससे पहले आपका अनुभव कितना और कहाँ का रहा ?

    इतने अनुभवी और सीनियर सदस्यों को आप कैसे बाईपास सकती हैं ?

    रचना जी क्यों हट गईं ?

    क्या आप छ्द्म नाम से रचना जी ही हैं ?

    आदि सवालों का जवाब दिया जाय,

    ReplyDelete
  2. आपका स्वागत है । ढेर सारी अपेक्षाएं भी ।

    ReplyDelete
  3. ब्लाग चालू रहे यही शुभकामना है।

    ReplyDelete
  4. आपका स्वागत है और रचनाजी के वेकेशन पर शुभकामनाएँ। आशा है विवेकजी के संशयों का समाधान धीरे-धीरे होता रहेगा:)

    ReplyDelete
  5. पहले विवेक सिंह जी की बात का जबाब दिया जाये।

    ReplyDelete
  6. रचना जी कहाँ गईं?

    शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete
  7. अभी भी लिखा आ रहा

    ब्लॉग संबंधित किसी भी जानकारी के लिये रचना से सम्पर्क करे

    अपना ब्लॉग प्रोफाईल भी उपलब्ध करवाईए क्योंकि रचना (जी) बिना प्रोफाईल वाले की परवाह नहीं करती थीं।

    क्या आप अंग्रेजी ब्लॉग की पृष्ठभूमि से हैं?

    विवेक जी का प्रश्न भी सामयिक है कि इससे पहले का आपका (हिंदी) ब्लॉग अनुभव कितना रहा?

    बी एस पाबला

    ReplyDelete
  8. आपके संपादन से ब्लॉग और अधिक सजे और निखरे....
    बधाई और शुभकामनायें ..!!!

    ReplyDelete
  9. सुमन जी को श्यामल सुमन की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  10. एक सामयिक प्रश्न मेरा भी हैं
    क्या हिंदी ब्लोगिंग करने के लिये कहीं कोई डिग्री या डिप्लोमा मिलता हैं , अगर हाँ तो आप सब के पास उसका होना लाजिमी हैं . जानकारी उपलब्ध करा दे . मै भी कर लूंगी

    ReplyDelete
  11. आप अपना परिचय तो दे ही सकती हैं ..अगर बहुत समस्या न हो तो ..बाकि मुझे हमेसा उस कर्मठ महिला के लौटने का इन्तिज़ार रहेगा ..रचना जी चलीं गईं यह मैं नही मानना चाहती हूँ.
    आपको बहुत शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  12. सुस्वागतम!
    नारी ब्लॉग की कमान सभांल कर बहुत अच्छा किया. वरना लग रहा था कि कुछ लोग बहुत खुश होंगे कि चलो यह ब्लॉग बंद हुआ. एक चुनौती पूर्ण कार्य है. हम सब साथ हैं.

    ReplyDelete
  13. sahtiya me is tarh ke prashn na hi puchen jaye to behtar.

    ReplyDelete
  14. sahitya me is tarah ke sval na hi puce jaye to behtar. jati na puch sadhu ki ----

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.