August 18, 2009

" धन्यवाद ईश्वर आप ने हमे बहुत अच्छा बनाया हैं "

जी टी वी पर प्रसारित धारावाहिक "आपकी अंतरा " जो नहीं देखते हैं जरुर देखे । हर एपिसोड ख़तम होने के बाद बेसाख्ता मुंह से निकल ही जाता हैं " धन्यवाद ईश्वर आप ने हमे बहुत अच्छा बनाया हैं " ।
अगर ऐसे और धारावाहिक बने अलग अलग विषयों पर तो बहस के अलावा बहुत कुछ सीखा और समझा जा सकता हैं ।

1 comment:

  1. मेरा और मेरे परिवार का सबसे पसंदीदा धारावाहिक है ...ऐसे धारावाहिक और बनने चाहिए ..!!

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.