"बालिका वधु " सीरियल मे नाबालिक लड़की का विवाह रजिस्ट्रार को करते दिखाया हैं । क्या ये सम्भव हो सकता हैं और अगर नहीं तो क्या न्याय के पेशे से जुडे लोगो को इस प्रकार की भ्रांतियां फेलाने वाली बातो के विरूद्व कोई आवाज नहीं उठानी चाहिये ।
अगर ऐसा विवाह सम्भव ही नहीं हैं { मुझे नहीं पता } तो फिर ये देख कर तो ना जाने कितने और माता पिता सोच सकते हैं अपने ना बालिग़ बेटियों को इस प्रकार से ब्याहने के लिये ।
टी वी पर न्याय व्यवस्था की धज्जियां उडती हैं और कोई आवाज नहीं उठती ???
इसके लिये जनहित याचिका भी दायर की जा सकती है लेकिन मीडिया आपका साथ देगा ?
ReplyDeleteटीवी वाले तो इतनी भ्रांतियां फैलाते हैं कि समाज पर उसका गलत ही प्रभाव पड़ता है और पड़ेगा...सचमुच न्याय व्यवस्था वालों को जरूर सोचना चाहिए जो कुछ कर सकने की हालत में हों
ReplyDeleteपी आई एल लगाई जा सकती है ऐसे मसलों पर.
ReplyDeleteनाबालिग लड़की की उम्र छुपा कर, तथा किसी तरह उसे बालिग बता कर विवाह पंजीकृत कराया जा सकता है। मैं ने यह सीरियल बहुत दिनों से नहीं देखा है। मेरे विचार में सीरियल वाली लड़की बालिग हो चुकी होगी। यदि नहीं तो आवश्यकता होने पर किस तरह एक नाबालिग लड़की की शादी रजिस्ट्रार के यहाँ रजिस्टर करा दी जा सकती है, यह दिखाना भी सीरियल के निदेशक का मंतव्य हो सकता है।
ReplyDeleteआवाज आप ने उठा ही दी है। पहल के लिए बधाई!
सीरियल वगैरह में बहुत कुछ ऐसा है जो समाज में चलन में नहीं है, किस-किस को कटघरे में खड़ा करेंगीं?
ReplyDeleteयही तो बात है जो दर्शक देखना चाहते हैं वही तो दिखाते हैं।
भूल गईं क्या आप मिहिर की मौत को जब भारतीय नारियों ने रो-रोकर उसे फिर से जिन्दा करवा लिया था।
नारी सर्वशक्तिमान!!!!
टीवी पर न्याय व्यवस्था की ही नहीं पूरी सामाजिक व्यवस्था की ही धज्जियां उड़ती रह्ती हैं कुछ तो कचरा सीरियल्स में और कुछ भद्दे विज्ञापनों में। पर बात तो वही है न-
ReplyDelete'बने हैं अहल-ए-हविस मुद्दई भी मुंसिफ़ भी'
बेह्तर यही है कि टीवी देखना ही छोड़ दिया जाये।
कोई कुछ नहीं कर पायेगा यह लोग ऐसे ही बुद्धू बनाते रहेंगे, अगर कुछ करना चाहते हैं तो हम लोग ही आपस में एक समूह बनाकर इन सामाजिक कुरुतियों के खिलाफ़ आवाज उठा सकते हैं, हम सब केवल टिप्पणी करके अपने कर्तव्य की इति श्री समझ लेते हैं।
ReplyDeleteपूरी कहानी पहले से तय नहीं होती. जरूर परख कर लिखा जाता है. यह शादी भी नया मोड़ देने के लिए करवा दी है. लेखक ने नहीं सोचा की बालिग तो होने दे, कन्या को :) इसे तकनीकी चूक मान लें.
ReplyDeleteaapne mhtvpurn bat ko samne rakha hai .aavaj to uthni hi chahiye .
ReplyDeletevaise to balika vadhu apni mul uddeshay se hi bhatk gya hai .kuritiya band ho is uddeshay ko lekar chlne vala siriyal nai kuritiya gadh rha hai .
aur ham jo dekhna chahte hai vo nhi dikhte ,hame jo dikhaya jata hai use dekhna pdta hai na chahkar bhi .kyoki ye bajarvad ka yug hai .aur upbhokta sirf thaga hi jayega.
Vivek Rastogi said...
ReplyDeleteकोई कुछ नहीं कर पायेगा यह लोग ऐसे ही बुद्धू बनाते रहेंगे, अगर कुछ करना चाहते हैं तो हम लोग ही आपस में एक समूह बनाकर इन सामाजिक कुरुतियों के खिलाफ़ आवाज उठा सकते हैं, हम सब केवल टिप्पणी करके अपने कर्तव्य की इति श्री समझ लेते हैं।
मैं विवेक जी से पूर्णतः सहमत हूं.
कोई कुछ नहीं कर पायेगा यह लोग ऐसे ही बुद्धू बनाते रहेंगे,
ReplyDelete