बलात्कार पहले भी होता था और आज भी होता हैं । फरक बस इतना हैं की आज की नारी मुखर रूप से इसका विरोध करती हैं । नारी की "ना" को "ना" समझने की गलती आज के समय मे जो करते हैं वही इस बात को पुरजोर तरीके से कहते हैं कि बलात्कार नहीं हो सकता । सदियों से नारी चाहे माँ हो या बेटी , बहिन हो या पत्नी , पडोसन हो या नौकरानी , भाभी हो या किसी भी रिश्ते मे पुरूष से बंधी हो उसकी "ना" को नहीं समझा जाता । उसकी सहमति लेने कि जरुरत ही नहीं समझी जाती ।
समय के साथ बदलाव आया हैं , समाज मे नहीं नारी मे । आज कि नारी अपने प्रति किये गये अन्याय को सहना नहीं चाहती । आज एक नाबालिक नौकरानी भी इतनी हिम्मत रखती हैं कि वो थाने मे जा कर अपने ऊपर किये के यौन शोषण कि रपट लिखवा दे ।
पहले ऐसा नहीं था । ना जाने कितनी नौकरानियों के साथ यौन सम्बन्ध घर के मालिक स्थापित करते थे और समझते थे कि उन्होने नौकरानी को अनुग्रहित किया । आज भी पुरूष कि मानसिकता वही हैं पर स्त्री कि मानसिकता मे बहुत फरक आ गया हैं । पुरूष आज भी यही सोचता हैं कि बलात्कार करके भी वो नौकरानी को अनुग्रहित कर रहा हैं क्युकी वो पुरूष हैं और नौकरानी स्त्री ।
लोग कहते हैं बलात्कार मे अगर स्त्री कि सहमति है तो वो बलात्कार नहीं होता । ऐसे लोगो कि जानकारी के लिये बता दूँ कि विदेशो मे सेक्स एजूकेशन मे लड़कियों को ये समझया जाता हैं कि अगर दुर्भाग्य से आप किसी ऐसे हादसे का शिकार हो जाए जहाँ आप कि जान पर बन जाए तो बलात्कारी पुरूष के साथ झगडा न करे । आप को बहुत चोट लग सकती हैं । आप सहमति यानी बिना झगडे सम्भोग होने दे ताकि आप के शरीर को बहुत चोट ना आए और वो दरिंदा आप को जीवित छोड़ दे ।
ये समस्या हमारे यहाँ ज्यादा हैं क्युकी हमारे यहाँ सेक्स एजूकेशन टैबू हैं । लोग बिना पुरी जानकारी के बलात्कार को केवल सम्भोग से जोड़ते हैं जबकि ऐसा नहीं हैं । इस लिंक पर आप को काफी जानकारी मिल सकती हैं । जरुर पढे । फिर चर्चा करे ।
बात महिला और पुरूष की नहीं हैं , बात हैं सहमति / असहमति की । और अगर स्त्री की असहमति हैं तो वो बलात्कार ही हैं । आप बाद मे लाख चिल्लाये लेकिन कुछ नहीं होगा । अब साइंस ने बहुत तरक्की कर ली हैं और महिला ये समझ गयी हैं की अगर आप उसकी "ना " को नहीं समझेगे तो वो आप को कोर्ट मे खीच सकती हैं ।
आज लोग जानते हैं की कोई बच्चा नाजायज नहीं होता क्युकी DNA TEST बता सकता हैं की बच्चे के पिता कौन हैं।
ये कहना की बलात्कार करने वाला पुरूष दोषी नहीं हैं क्युकी महिला ने अपनी सहमति दर्ज करा दी थी उसी तरह हुआ जैसे आप के घर मे चोर आए और आप की कनपटी पर बन्दूक रखे और कहे मुझे चोरी करने दो नहीं तो जान से मार दूंगा और आप उसको "सहर्ष" हां कह दे जान हैं तो जहान हैं । फिर चोर की क्या गलती उसने तो अनुमति आप से ले ही ली थी !!!!!!!!
समय के साथ महिला भी अपने अधिकारों के प्रति सचेत हो गयी हैं । पहले जो सब उनको जबरन "मान्य " करवाया जाता था अब उन्हें वो"मान्य "नहीं हैं । जैसे जैसे आर्थिक रूप से और स्वतंत्रता आयेगी नारी अपने अधिकारों के प्रति और सचेत होगी सो समय रहते पुरूष भी सचेत हो जाए वरना ना जाने कितने पुरूष हवालात मे होगे ।
मैं सहमत हूँ 'सेक्स करने के मामले में ना का मतलब ना ही होता है'....और ना का ख्याल ना रखा गया तो वो बलात्कार ही होता है....इसमें विरोध की कोई गुंजाईश ही नहीं
ReplyDeleteबहुत सारे कुतर्कों के बीच इस पोस्ट को पढकर बडा अच्छा लगा।
ReplyDeleteऔर जो अपने अनुभव से बचकाना दावा कर रहे थे कि बिना स्त्री की इच्छा के उसके साथ सम्बन्ध स्थापित नहीं किये जा सकते वो एक मुख्य बात भूल रहे हैं। उनके खुद के अनुभवों में शायद उनका उद्देश्य किसी शारिरिक चोट पंहुचाना न हो लेकिन हिंसा अथवा उसके डर से किसी भी स्त्री/पुरूष को विवश करना कोई बडी बात नहीं है। पता नहीं इतनी छोटी सी बात को लोग नहीं समझते।
इक आग है तुझमे कहीं ...ईश्वर आपकी कोशिशों को कामयाब बनाये..
ReplyDeleteरचना जी आपने जितनी स्पष्टता के साथ बात को रखा है, किसी भी बिन्दु पर अस्पष्टता नही रहती. मेरे विचार में बलात्कार करने वाला मानव नहीं होता, ऐसे पशुओं को तो फ़ासी पर लटका देना चहिये. यह विचार का विषय ही नहीं रहना चाहिये कि बलात्कार कब माना जाय. मानव को ऐसा आचारण ही क्यों करना चाहिये जिसके लिये सामने वाला तैयार न हो. मुझे आश्चर्य होता है, एक ऐसे कार्य के लिये कोई किसी के साथ जबर्दस्ती क्यों करता है? और एक महिला जो उसकी पत्नी की भूमिका में है, उसके बचाव में क्यों उतर आती है, जबकि उसको पीडिता का साथ देना चाहिये था.
ReplyDeleteकुतर्कों को पढकर बहुत क्षोभ रहा है। यदि लेखन में लगे लोग ऐसे विचार रखते हैं तो फिर आप सोच सकती हैं कि हमारे समाज का कितना बड़ा हिस्सा ऐसे या इससे भी गए गुजरे विचार रखता होगा। इनके अनुसार:
ReplyDeleteबलात्कार इज्जत जाना है। यदि प्राणों को दाँव पर लगाकर विरोध नहीं किया तो बलात्कार नहीं हुआ। एक बालिका जिसे यौन ज्ञान ही नहीं है को भी ऐसी स्थिति आने पर एक बलशाली गुण्डे का मुकाबला कर सकती है। सोचिए एक हतप्रभ सहमी डरी बच्ची या युवती और पहले से तैयार एक हृष्ट पुष्ट पुरुष! वे चाहते हैं कि स्त्री मल्ल युद्ध करे। वह स्त्री जिसे जीवन में प्राय: सबकुछ चुपचाप मानने की सीख दी गई है।
खैर,आपने अपने विचार रखे। खुशी है।
घुघूती बासूती
बहुत सुन्दर लिखा...
ReplyDeleteपर मेरा मानना है...कुंठाएं और बुराइयां मस्तिष्क की देन है...
सेक्स भी अपना निवास बुद्धि में ही करता है.जब हम सेक्स और बलात्कार के फर्क पर चर्चा करते है तो उसका फर्क विवेकान्धता के लिटमस से करना चाहिए.प्रथम तो एक नौकरानी और एक मालिक के बीच सहवास किसी भी तर्क से विवेकपूर्ण सहमती से स्थापित नहीं किया जा सकता है.दूसरा बलप्रयोग में प्राकृतिक रूप से पुरुष अधिक सक्षम है.इस तरह से ऐसा कोई सम्बन्ध बलात्कार की श्रेणी में ही आएगा.
पर कई प्रश्न फिर भी अनुत्तरित रहते है...कि विवेकहीनता द्विपक्षीय होने पर ऐसे किसी अनैतिक सम्बन्ध को किस श्रेणी में रखा जाये..? कुंठाएं मानवीय होतीं है अथवा पौरुषिक ?क्या वर्तमान स्त्री कुंठाओं से मुक्त है?इत्यादि....
आपका लेख सोचने विचारने पर विवश करता है.
आभार स्वीकार करें..
prakash singh
... बलात्कार की सजा सिर्फ मृत्युदण्ड ही होना चाहिये, साथ ही साथ काले कोट बालों को ज्यादा बहस का मौका भी नहीं मिलना चाहिये !!!
ReplyDeleteउदय जी,
ReplyDeleteप्रत्येक व्यवस्था में नकारात्मक व सकारात्मक दोनों पक्ष होते हैं, निःसन्देह काले कोट वाले न्याय में देरी कर देते हैं. कई बार तो न्याय को ही भट्का देते हैं किन्तु दूसरा पक्ष भी है वर्तमान में इनके बिना हम आप भी प्रशासन व पुलिस के हथकण्डों में फ़ंसकर निरपराध ही अपराधी सिद्ध कर दिये जायेंगे और अपराधी इनके साथ ही गुलछर्रे उडायेंगे. सभी की अवश्यकता है. झूंठे आरोपों में फ़संने वालों को यही बचाते हैं.
thik hai.
ReplyDeleteऐसे लोगो कि जानकारी के लिये बता दूँ कि विदेशो मे सेक्स एजूकेशन मे लड़कियों को ये समझया जाता हैं कि अगर दुर्भाग्य से आप किसी ऐसे हादसे का शिकार हो जाए जहाँ आप कि जान पर बन जाए तो बलात्कारी पुरूष के साथ झगडा न करे । आप को बहुत चोट लग सकती हैं । आप सहमति यानी बिना झगडे सम्भोग होने दे ताकि आप के शरीर को बहुत चोट ना आए और वो दरिंदा आप को जीवित छोड़ दे ।
ReplyDeleteनिःसन्देह यह सीख तो हमें भी अपने यहां देनी ही होगी. क्योंकि जान है तो जहान साथ ही यह विचार भी आगे बढ़ाना होगा कि बलात्कृत नहीं बलात्कारी दोषी है. बलात्कृत को नहीं बलात्कारी को चेहरा छुपाने या आत्महत्या की आवश्यकता पड़े.
शारीरिक बलात्कार एक ऐसा कृत्य है जिसे कभी क्षमा नही किया जा सकता है आए दिन खबरे आती है संचार माध्यमो से और उन्हें सनसनी बनाकर पेश भी किया जाता है परन्तु ऐसे मामलो में न्याय की प्रक्रिया की कोई ख़बर ही नही दी जाती और अगर दी जाती भी है तो महिलायों को काफी मानसिक यन्त्रणा से गुजरना पड़ता है |
ReplyDeleteबलात्कार अत्यंत ही घ्रणित है कितु कुछ लोग नजरो से भी बलत्कार करते है ऐसी दशा में एक महिला की अतर्दशा कितना मानसिक त्रास देती है वो शायद एक महिला ही महसूस कर सकती है -
उसकी निगाहे
सिहरन दे जाती ।
जब वो देखता
कपडो के पार
रास्ते चलते भीड़ में
कोई स्नेही नही दीखता
उन्हें दीखता है
केवल
शरीर |
हाथो से बदन छुडा भी ले
एकांत मे पीछा करते
वो लिजलिजे अहसास
जो जोंक की भांति
चिपके है
हर नारी के आसपास |
आज लोग जानते हैं की कोई बच्चा नाजायज नहीं होता क्युकी DNA TEST बता सकता हैं की बच्चे के पिता कौन हैं।
ReplyDeleteएक दम सही बात है, कोई बच्चा नाजायज नहीं हो सकता. जायज या नाजायज तो मां-बाप के रिश्ते होते हैं जो समाज के मानड्ण्डों पर खरे नहीं उतरते.
उसकी निगाहे
ReplyDeleteसिहरन दे जाती ।
जब वो देखता
कपडो के पार
रास्ते चलते भीड़ में
कोई स्नेही नही दीखता
उन्हें दीखता है
केवल
शरीर |
हाथो से बदन छुडा भी ले
एकांत मे पीछा करते
वो लिजलिजे अहसास
जो जोंक की भांति
चिपके है
हर नारी के आसपास |
नारी की अन्तर्वेदना की कितनी हृदयस्पर्शी अभिव्यक्ति है!