December 04, 2008

नारी ब्लॉग की पोस्ट का जिक्र हिंदुस्तान दैनिक मे

नारी ब्लॉग की पोस्ट एक बार पढे जरुर और बताये क्यूँ खफा हैं सब भारतीये अपनी डेमोक्रेसी से ? का जिक्र हिंदुस्तान दैनिक मे ११ नवम्बर २००८ को किया गया हैं । हमारी बात को प्रिंट मीडिया के जरिये आगे ले जाने के लिये हम रविश कुमार जी के आभारी हैं । उनके इस आलेख मे और भी बहुत से ब्लॉग का जिक्र किया गया हैं । हर ब्लॉग का नाम और ब्लॉगर का नाम स्पष्ट दिया हैं केवल नारी ब्लॉग के ब्लॉगर का नाम नहीं दिया गया हैं । कारण क्या हो सकता हैं पता नहीं पर ब्लॉग का नाम हैं और बात आगे गयी हैं आम आदमी तक ये नारी ब्लॉग सदस्याओं के लिये अपने विचार खुल कर रखने का और ज्यादा लिखना का कारण बने तो अच्छा होगा । किसी के पास इस अखबार की प्रति हो तो स्कैन कर के भेज दे ।


पूरा लेख पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करे




8 comments:

  1. देखती जाइये कि आपकी खुशबू कहाँ तक पहुँचती है और उसकी महक सारे विश्व में हिंदी वालों के पास तक जायेगी .
    बधाई

    ReplyDelete
  2. बधाई . इश्वर से यही मंगल कामना करते है की आपके ब्लॉग का अलोक सारे विश्व को ज्योतिर्मय करे .

    ReplyDelete
  3. " my heartiest congratulations.."

    Regards

    ReplyDelete
  4. रवीश जी की ब्लॉग वार्ता में पढ़ा था, बधाई .

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.