लगता है महिलाएं भी पुरुषों का मुकाबिला गाली-गलौच में भी करना चाहती हैं! करें, जरूर करें, कौन रोकता है। पुरुषों की तरह सिगरेट पियें [पश्चिम में तो पुरुषों से अधिक महिलाएं ही पीती हैं तो भारत में पीछे क्यों रहें], शराब पियें, आगे बढ़कर अपने लिए एक रेड लाईट एरिया[ चाहें तो रंग बदल लें] खोल लें .... तभी ना, यह कहा जा सकेगा कि स्त्री भी पुरुष से कम नहीं!!
ये कमेन्ट हैं श्री चंद्रमौलेश्वर प्रसाद जी का चिटठा चर्चा पर और सन्दर्भ हैं "गाली गलोज" पर चल रही गाली गलोज ।
एक सीधी साधी बात की अगर पुरूष नहीं चाहते की महिला गाली दे तो पुरूष को भी गाली देना बंद करना होगा । लेकिन बिना बात की तह तक जाए सीधा ये समझ लिया गया की महिला गाली देने की छुट चाहती हैं ।
जिसका सीधा सरल जवाब हैं की महिला स्वतंत्र हैं कुछ भी करने के लिये । नारी को बार बार ये समझाने का हक़ पुरूष को किसने दिया हैं की नारी के लिये क्या क्या वर्जित हैं और क्या क्या करना सही हैं ?
ये जितनी भी वर्जनाये नारी के लिये हैं उनको पुरूष अपने ऊपर क्यूँ नहीं लगाते । बेटी के लिये नियम की गाली मत दो और बेटे के लिये नियम "क्या फरक पड़ता हैं "
औरश्री चंद्रमौलेश्वर प्रसाद जी तो शिष्टा की सीमा ही लाँघ गए क्युकी उन्होने सब महिला जो इस विषय पर लिख रही हैं उनको सीधा सीधा कह दिया " रेड लाईट एरिया खोल लो "
इस सुसंस्कृत भाषा और "जाओ चकले पर बैठ जाओ या जाओ कोठा खोल लो " दोनों मे कोई ख़ास अन्तर नहीं दिख रहा ।
कभी किसी पुरूष को जब वह गाली देता हैं शायद ही किसी ने कह होगा की जाओ अपना शरीर बेचो ।
नारी के साथ बहस का अंत हमेशा उसके शरीर पर आकर ही क्यूँ ख़तम होता हैं । बहुत अफ़सोस हुआ ये देख कर की ब्लॉग लेखन मे भी ब्लॉग लिखती महिला को आप गाली देना सही मानते हैं क्युकी ये कहना "आगे बढ़कर अपने लिए एक रेड लाईट एरिया[ चाहें तो रंग बदल लें] खोल लें" एक गाली ही हैं
मैने वह पोस्ट व उस पर आयी टिप्पणियाँ नहीं पढ़ी है, मगर यहाँ जो आपने लिखा है वह पढ़ आश्चर्य हो रहा है. कोई भी सुसंस्कृत पुरूष ऐसा नहीं लिख सकता था.
ReplyDeleteखैर ना ना प्रकार के लोग है. अपनी अपनी सोच है.
गाली गलौच कर कोई अपना स्तर उठा हुआ नहीं मान सकता फिर वह महिला हो या पुरूष.
सोच बांटने का माध्यम बने "नारी" का मैं स्वागत करती हूँ .आपने जो बताया पढ़कर बहुत ही दुःख हुआ की अभी भी ऐसे लोग मोजूद हैं मैने वह पोस्ट व उस पर आयी टिप्पणियाँ नहीं पढ़ी है. अपनी अपनी सोच है.
ReplyDeleteगाली गलौज किसी भी सुसंस्कृत नर नारी के लिए अशोभनीय है !
ReplyDeleteगाली के पक्ष में भला कौन खड़ा हो सकता है?
ReplyDeleteसाधु ! साधु !
ReplyDeleteरूढि़वादी पुरुषों को नारी एक खिलौना लगती है।
ReplyDeleteकिसी भी मुद्दे पर बात उठाने का सब से फूहड़ तरीका यह है कि बात उठाने का विषय आप चुनें और लोगों को अपना विषय पेलने का अवसर मिल जाए। गाली चर्चा का भी यही हुआ। बात गाली पर से शुरू हुई और गुम भी हो गई। शेष रहा स्त्री-पुरुष असामनता का विषय।
ReplyDeleteवैसे गालियों की उत्पत्ति का प्रमुख कारण यह विभेद ही है।
कहावत है पहले पत्थर मारो फ़िर फ़िर तबियत से पत्थर खाओ ... फ़िर तिल को ताड़ बनाओ. मै दिनेश जी की टीप से सहमत हूँ.
ReplyDelete
ReplyDeleteचद्रमौलेश्वर पेरसाद की टिप्पणी मुझे इतनी नागवार लगी कि मैंनें आज चिट्ठाचर्चा पर कोई टिप्पणी देना उचित ही नहीं समझा !
शर्म आती है, ऎसी चौपाल देख कर..जहाँ चर्चित होने के लिये अनर्गल टीप दी जाती है, या नज़रों में चढ़े रहने के लिये वाह वाह की जाने की परम्परा निभायी जाती है !
ऎसी टिप्पणियों की उपेक्षा कर दें, वही उत्तम होगा !
इतनी लम्बी चौड़ी पोस्ट लिखने से 'पेरसाद जी ' का मकसद हल होता है !
वैसे गालियों की उत्पत्ति का प्रमुख कारण यह विभेद ही है।
ReplyDelete----
दिनेश जी जब आप मान ही रहे हैं कि स्त्री पुरुष असमानता और गाली चर्चा मे प्रमुख सम्बन्ध है फिर आपको यह बात उठाने का फूहड़ तरीका कैसे लग सकता है।
अथवा आप कहना चाहते हैं कि क्योंकि मैने मुद्दे को सही तरीके से उठाया इसलिए कोई cmpershad सरे आम गाली दे जाना जायज़ साबित हो जाता है।
माने आपको मेरी बात पसन्द नही आएगी तो क्योकि आप पुरुष हैं तो आप भी ऐसी ही कोई भद्दी बात कहने के हकदार हो जाएंगे।
क्या खूब लिखा है.............
ReplyDeleteअपनी अपनी सोच है...........
स्त्री-पुरुष असामनता का विषय है..........
ऐसा बोलने वाले को चार गालियां लिख कर ये जता दीजिये कि किसी के उलाहना देने से आपके कदम ठिठक जायेंगे. ऐसे लोगों को एहसास होना चाहिये कि समय बदल रहा है और कल अगर लङ्कियां चाहें और सही समझें तो वो रेड लाइट एरिया भी बना लेंगी. ना तो इनकी इजाजत चाहिये ना इनकी प्रतिक्रिया. ये लोग बस ये ध्यान रखें कि इनके घर की महिलायें ऐसा न करने लगें कल को वरना समाज में मुंह दिखाने के लायक न रहेंगे.
ReplyDeleteगाली गलौज किसी भी सुसंस्कृत नर नारी के लिए अशोभनीय है !
ReplyDeletesahi baat
mishra ji ki tippani se sahamat
nahi varen varani shamyanti kadachan
ReplyDeleteavariren he shamyanti aisha dharma sanatan...
...bahas karen wale to ismein bhi bahas karege ..aurat ya mard se pahle kaun chup rahe.
apriya wachan kisi hamesha katur he hote hai....rahi baat galiyon ki to kisi ke liye larki shabd gali hai, kisi ke liye 'bihari'/bhaiya/chinki shabd gali hai.
सीएम प्रसाद ने गाली देकर संतोष प्राप्त किया और उस पर विरोध स्वरूप प्रतिक्रियाएं पाकर प्रसन्नता भी हुई!! चित भी मेरी, पट भी मेरी। मुझे लगता है ऐसे घृणित सोच वाले इंसान का पूरे चिट्ठाजगत मे बहिष्कार होना चाहिए। क्या उन्हें समझ में आता है कि 'अपने लिए रेड लाइट एरिया खोलने' के मायने क्या हैं? क्या वे अपने घर-परिवार के झगड़ों में भी महिलाओं को ऐसी सलाहें दिया करते हैं?
ReplyDeleteक्या खूब लिखा है.............
ReplyDeleteअपनी अपनी सोच है...........
स्त्री-पुरुष असामनता का विषय है...