December 25, 2008

ब्लॉग जगत में नारी शक्ति

हिन्दी ब्लॉग जगत में महिला चिट्ठाकारों के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं। साहित्य ही नहीं, समसामयिक और तकनीकी विषयों पर भी वे ब्लॉग जगत में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। पिछले दिनों हिन्दी ब्लॉग संसार में छाईं ऐसी ही छह प्रबुद्ध महिला चिट्ठाकारों से चर्चा का सौभाग्य मिला। इस चर्चा को मैंने कलमबद्ध किया और मेरी इस प्रस्तुति को राजस्थान पत्रिका ने आज (बुधवार, 24 दिसंबर 2008) के अंक में प्रकाशित किया है।

आप इसे यहां पढ़ सकते हैं। बड़े आकार में देखने के लिए नीचे दी गई तस्वीर पर क्लिक करें।



इस चर्चा में छह अलग क्षेत्रों से जुड़ी महिला चिट्ठाकारों को शामिल किया गया है, इसलिए कुछ अन्य प्रबुद्ध महिला चिट्ठाकारों के नाम छूटना लाजिमी है। जिन ब्लॉगर्स को यहां मैं जगह नहीं दे पाया, उनसे क्षमा चाहते हुए उनके योगदान को भी सलाम करता हूं।
आशीष खण्डेलवाल




प्रिये
आशीष
आप को रंजना , रचना , अल्पना , गरिमा , पूजा और कविता की तरफ से धन्यवाद । हम सब केवल और केवल उन महिला का प्रतिनिधित्व मात्र कर रही हैं जो आज ब्लॉग पर उपस्थित हैं ।
कुछ नाम जिनका ब्लॉग लेखन मे जो योगदान हैं उसको शायद शब्दों मे बंधना बहुत मुश्किल होगा ।
पूर्णिमा , घुघूती , अनीता , सुजाता , नीलिमा , पारुल , बेजी , प्रत्यक्षा , अनुजा , अनुराधा , मीना , सुनीता , वर्षा , पल्लवी , मनविंदर , लावण्या , ममता , शायदा , फिरदोस , अनुजा , रेखा , मीनाक्षी ,

प्रिय पाठक
आप सभी से निवेदन हैं की आप को जो भी नाम याद आए टिपण्णी मे दे दे बाद मे इस पोस्ट मे जोड़ दिया जायेगा इस प्रकार से एक लिस्ट तैयार हो सकती हैं


6 comments:

  1. हमारा भी नाम जोड़ लीजिये।

    मनीषा
    hindibaat.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. मनीषा जी ,
    गुट में शामिल हुए बगैर नाम जोडने का ख्वाब पाले बैठी हैं । गुटबंदी करें या जी हुज़ूरी , फ़िर देखिए ...। वैसे सभी महिला ब्लागरों को चर्चित होने की शुभकामनाएं ।

    ReplyDelete
  3. अखबार में छपी महिला चिट्ठाकारों के बारे में इस रिपोर्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा। जानकारी के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  4. नारी ब्लोग पर लिखे एक निवेदन पर
    "जी हजूरी "
    जैसे शब्दोँ से
    खाँमखाँ आरोप लगाने से क्या लाभ ? और फिर अन्य स्त्री ब्लोगर्स की सराहना भी करना ,
    ये क्या बात हुई ?
    कृपया किसी की भी तारीफ करने मेँ कृपणता ना बरतियेगा -
    नारी, ब्लोग लेखन करेँ या पुरुष , सभी की सराहना है --
    हिन्दी मेँ इतना कार्य तो हो रहा है
    वही बहुत बढिया है -

    ये मेरा विनम्र अनुरोध है -
    जिनका भी नाम किसी अखबार मेँ या पत्रिका मेँ या किसी सँस्था द्वारा मनोनीत किया जाता है
    उन सभी भाई बहनोँ के लिये हमारे
    दिल मेँ खुशी है -
    बहुत अच्छा कार्य हो रहा है
    जारी रहे यही कामना है और सभी को २००९ के आगामी वर्ष की अनेकानेक शुभकामनाएँ -
    स्नेह सहित,
    - लावण्या

    ReplyDelete
  5. काफी संजीदगी से आप अपने ब्लॉग पर विचारों को रखते हैं.यहाँ पर आकर अच्छा लगा. कभी मेरे ब्लॉग पर भी आयें. ''युवा'' ब्लॉग युवाओं से जुड़े मुद्दों पर अभिव्यक्तियों को सार्थक रूप देने के लिए है. यह ब्लॉग सभी के लिए खुला है. यदि आप भी इस ब्लॉग पर अपनी युवा-अभिव्यक्तियों को प्रकाशित करना चाहते हैं, तो amitky86@rediffmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं. आपकी अभिव्यक्तियाँ कविता, कहानी, लेख, लघुकथा, वैचारिकी, चित्र इत्यादि किसी भी रूप में हो सकती हैं......नव-वर्ष-२००९ की शुभकामनाओं सहित !!!!

    ReplyDelete
  6. काफी संजीदगी से आप अपने ब्लॉग पर विचारों को रखते हैं.यहाँ पर आकर अच्छा लगा. कभी मेरे ब्लॉग पर भी आयें. ''युवा'' ब्लॉग युवाओं से जुड़े मुद्दों पर अभिव्यक्तियों को सार्थक रूप देने के लिए है

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.