सात एक बहुत अच्छी संख्या मानी जाती हैं ।
षड़ज, ऋषभ, गांधोर, मध्यम, पंचम, धैवत तथा निषाद ये सात स्वर
अतल, वितल, सुतल, तलातल, महातल, रसातल और पाताल ये सात तल
मरीचि, अंगिरा, अत्रि, पुलह, केतु, पौलस्त्य और वैशिष्ठ ये सात ऋषि
भू, भुवः स्वः, महः, जन, तप और सत्य नाम के सात लोकों
गोरोचन, चंदन, स्वर्ण, शंख, मृदंग, दर्पण और मणि सात पदार्थ
इन्द्रधनुष के सात रंग और सात समुद्र
आज एक दिन बहुत सार्थक बीता । महिला जो ब्लॉग लिखती हैं दिल्ली हाट मे मिली । संख्या ७ थी !!
नाम हैं
मनिवंदर ,रंजना ,सुजाता ,अनुराधा ,सुनीता , मीनाक्षी और रचना
अभी के लिये एक स्लाइड शो , विस्तृत रिपोर्ट बहुत शीघ्र ।
अच्छा जी! बहुत बढ़िया.अच्छी ब्लागर मीट कर ली आप लोगों ने,रपट का इंतजार है.
ReplyDeletewaah bahut badhiya tasveerein hai,aur chehre bata rahe hai muskan dil se hai,sundar meet raha.
ReplyDeleteis tarah ke aayojan ke liye sadhuwaad.bahut achcha laga dekhkar.par photographs ke saath naam bhi de den to pahchanne me badi suwidha hogee.
ReplyDeleteये बढ़िया रहा, बधाई..आगे विवरण का इन्तजार है.
ReplyDelete" bhut bhut bdhaee aab sbhee ko, detailed report pdhne ka wait hai.."
ReplyDeleteRegards
वधाई हो. जिस उद्देश्य से आपने यह गोष्टी की उस में आप को सफलता मिले.
ReplyDeleteदेख कर अच्छा लगा... विवरण का इन्तजार रहेगा.
ReplyDeletewah bahut acchey
ReplyDeleteमीट की फोटोस्लाइड देखकर बहुत अच्छा लगा. विस्तृत आख्या की प्रतीक्षा है.
ReplyDeleteडॉ. मीना अग्रवाल
बधाई,...काश हम भी देहली मैं होते.
ReplyDeleteमुझे भी आना था. आ नहीं सकी. सबको देखकर लग रहा है खूब मस्ती हुई. अब अगली बार जरुर आउंगी .
ReplyDeleteतस्वीरें देखकर लगता है मैंने बहुत कुछ मिस किया
ReplyDeleteआप सभी को एक साथ देखकर खुशी हुई -
ReplyDeleteविश्वास है कि काफी महत्त्वपूर्ण और आशा से भरी चर्चा रही होगी
स स्नेह,
- लावण्या
congrats to all of you.
ReplyDeleteslideshow bahut badhiya raha . aur aaj meenakshi ji ke blog pr padha bhi sach hamne miss kar diya . khair agli baar sahi .
aur han vo sameer ji ke shabdoin me sadhuvaad .
तस्वीरों के साथ ब्लॉगर्स का नाम भी इंगित होता तो अच्छा होता। अनुराधाजी और रचनाजी के अतिरिक्त बाकी को पहचानने में कन्फ्यूजन हो रहा है। कैर... इस मुलाकात के लिए आप सबको बधाई।
ReplyDeleteसात की संख्या पर संकलन अच्छा रहा। शोभा जी भी आ गयी होतीं तो आठ पर कुछ दूसरी बातें पढ़ने को मिलतीं:)
देख कर अच्छा लगा.
ReplyDelete