November 02, 2008

सौहार्द चर्चा के लिये नेह निमन्त्रण

सभी ब्लॉग लिखती महिला को नेह निमन्त्रण हैं सौहार्द चर्चा मे आने का । मिलने का दिन रविवार ९ नवम्बर तय किया गया हैं । समय और स्थान पता करने के लिये रंजना भाटिया अथवा रचना सिंह से संपर्क करे ।
अब तक जिन लोगो की स्वीकृत मिल गयी हैं
मिनाक्षी
सुनीता शानू
मनविंदर
रंजना भाटिया
रचना

2 comments:

  1. आ नहीं सकते तो क्‍या

    जान लेंगे सौहार्द कथा

    बधाई।

    ReplyDelete
  2. रचनाजी, आपसे और बाकि सभी दोस्तों से मिलकर बेहद खुशी होगी... शायद सबकी उर्जा का कुछ कुछ अंश भी मिल जाए...

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.