नारी ब्लॉग सफलता इसी मे हैं की उसकी सद्स्याए आज जागरूप हो कर नारी पर उठाए गए मुद्दों की बात अपने अपने ब्लॉग पर कह रही हैं . पिछले कुछ दिनों मे आयी नारी विषयों पर पोस्ट जिन सदस्यों के ब्लॉग पर हैं उनके लिंक ये हैं ।
ब्लॉग्गिंग से उपजी मर्दवादी निरंकुशता
स्त्री को भोग्या बनाया तो तुम्हीं ने है
अर्चना शर्मा
सुंदरता और स्त्री
छूना हैं मुझको आसमान मत रोको मेरी उड़ान
कुछ और ब्लॉगर भी जो नारी ब्लॉग के सदस्य नहीं हैं पर निरंतर नारी आधारित विषयों पर लिखते हैं उनके लिंक हैं
...क्योंकि ये लड़की मिडिल क्लास की है !
कितनी लडाइयां लडेंगी लडकियां
भारत और नारी ..........
कन्या girl
कंधमाल में नन के साथ बलात्कार और ३९ दिन तक सोती रही पुलिस ? क्या होगा
भारत नहीं है बेटियों का देश नहीं फिर क्यों मना रहे हैं डाँटर्स डे ?
आशा हैं जो लोग नारी को पढ़ते हैं {गूगल subscriber २५ हैं , चिट्ठा जगत पर नारी (पसंद 51 की) और सक्रियता क्रम हैं ३९ } वो इन सब ब्लोग्स पर भी अपनी राय देगे
आज विजय दशमी हैं सो सबको शुभकामनाए । सत्य की जीत हो और झूठ रूपी रावण को हम सब अपने अंदर मारते रहे बस इस्सी कामना के साथ , आज के लिये इतना ही ।
आप सब को विजयदशमी की शुभकामनाएं. आइये अपने अन्दर की सब बुराइयों को जला कर ख़ाक कर दें.
ReplyDeleteतीर स्नेह-विश्वास का चलायें,
ReplyDeleteनफरत-हिंसा को मार गिराएँ।
हर्ष-उमंग के फूटें पटाखे,
विजयादशमी कुछ इस तरह मनाएँ।
बुराई पर अच्छाई की विजय के पावन-पर्व पर हम सब मिल कर अपने भीतर के रावण को मार गिरायें और विजयादशमी को सार्थक बनाएं।