एक ब्लॉग पोस्ट लेखिका जो न्यूज़ पेपर मे लिखती हैं उसका मोबाइल नम्बर खोज कर हिन्दी के एक वरिष्ठ ब्लॉगर ने उसको फ़ोन किया और कहा ...... और ...... इनसे आप दूर ही रहो । ये अच्छी औरते नहीं हैं । कल इस लेखिका ने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखी थी "ब्लाग पर क्या चल रहा है? " । लेखिका तुंरत सचेत हो गयी की उसे किस - किस से दूर रहना हैं । पहला फोन रखा तो एक दूसरा भी आया , फिर एक तीसरा भी आया । तीन फ़ोन दो औरतो के बारे मे "ये अच्छी औरते नहीं हैं " काफी थे लेखिका को बताने के लिये की कौन क्या हैं ? उस ने सोचा मेल बॉक्स भी देख ही लूँ सो एक मेल भी थी उन्ही ब्लॉगर की जिनका फ़ोन आया था सबसे पहले ।
अब लेखिका सोच रही हैं की आगे क्या लिखे ??? !!!!!! या कुछ ना लिखे !!!!
मीडिया पर ऐसा होता है यह सुना था, पर क्या ब्लाग्स में भी यह सब शुरू हो रहा है?
ReplyDeleteहर जगह हर तरह के लोग होते हैं।
ReplyDeleteये एक ही 'वरिष्ठ' ब्लॉगर जो भी हैं ये खुद ही तीन तीन बार 'बुरी औरतों' से दूर रहने की सलाह दे रहे थे या तीन तीन 'वरिष्ठ ब्लॉगर' इस अभिभावकत्व की भूमिका में आ गए हैं।
ReplyDeleteमैं केवल खेद व्यक्त कर सकता हूँ। और हॉं इन 'बुरे आदमियों' से दूर न रहें क्यों इनको ही संवेदनशीलता की जरूरत सबसे ज्यादा है।
IN MASHASHAY KEE MAZAZMAT PAHALI FURSAT ME KARANI ZAROOREE HAI
ReplyDeleteइस पर तो खेद ही व्यक्त किया जा सकता है।
ReplyDeleteतीन ब्लॉगर हैं पर नाम ले कर बात करने के लिये केवल एक ने माना किया और उन्होने ही मेल भी भैजी . मै नाम लेकर भी पोस्ट लिख सकती थी लेकिन क्या फायदा . हाँ हिन्दी ब्लॉग्गिंग के इसी काले चेहरे को बे नाकाब करने मे लगी हूँ और निरंतर नए आने वाले ब्लॉगर से अपशब्द सुन रही हूँ क्योकि वो समझते हैं की हम पुरूष विरोधी हैं .
ReplyDeleteये जो भेड की खाल मे छुपे ........ हैं उनसे ही अपनी बेटियों को बचाने का सफर है " नारी " .
अत्यधिक शर्मनाक है यह। आप ने अच्छा किया जो नाम नहीं बताए। कम से कम उन्हें सुधरने का अवसर तो दिया।
ReplyDeletesharmnaak se bhi kuch jyaada sharmnak ho sakta hai uska udaharan diya hai un teeno ne, unko benaqab karne me waqt jaya na karite aise log khud benaqab ho jaate hai apni harkaton se.salaam aapki bahaduri ko
ReplyDeleteइस घटना ने मन विचलित कर दिया..ब्लॉग जगत में भावपूर्ण, मर्मस्पर्शी लिखने वाले भावहीन भी हो सकते है सोचा नहीं था..
ReplyDeleteUnfortunately the blogworld has its own contaminants and we all will have to face them from time to time. But if they become too much of a problem then you will have to name names.
ReplyDeleteye sharmnak ghatna he....yaha sabko apni ray dene ka haq he aur ye jaruri to nahi ki sabke vichar mile ho...magar iska matlab ye to nahi he ki NAARI par jo likha ja rahe he vo galat he...hame khed he aue ham shastri ji ki baat se bhi sehmat he....
ReplyDeleteहमेशा यह बात कहता हू यहाँ फ़िर से कह दू.... आप जब किसी दूसरे के बारे में बता रहे हैं तो आप उस शख्स से कही ज्यादा अपने बारे में बता रहे होते हैं की आप कौन हैं.... इतिश्री
ReplyDeleteआप नाम न भी बतायें तो कम से कम ये तो बता दिजीए कि बुरी औरत/औरतों की परिभाषा क्या है, ताकि हम निर्णय ले सकें कि हम किस कैटेगरी में आते हैं
ReplyDeleteहम सब थोड़े अच्छे, थोड़े बुरे हैं। सो कोई बात नहीं। जो चश्मा लगाया है उसके अनुसार किसीको अच्छाई दिखेगी किसीको बुराई।
ReplyDeleteघुघूती बासूती
’वरीष्ठ ब्लॉगर’ आयु में या ब्लाग लेखन में या पद में? यहाँ पद का भी महत्त्व चल रहा है।
ReplyDeleteउनकी असली वरीयता तो उनके विचार हैं।
शर्मनाक एवं अफसोसजनक. अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दिया है उस ब्लागर ने.
ReplyDeleteहर इंसान हर बात को अपने नजरिये से देखता है ..अच्छा बुरा सब दिमाग का खेल है ..और यहाँ उनको क्या गन्दा दिखायी दिया यह उनके अपने दिमाग के सोच की हद को तय करता है ...तभी कहा जाता है कि काम रुकता नही है किसी के कहने से ..ऐसी बातें तो ताक़त है और अच्छा लिखने की ...लगे रहे हम अपना कम करने में ...यही अच्छा है ..वो भी अपना काम कर रहे हैं ..यही उनके लिए शायद अच्छा होगा ...
ReplyDeleteBahut hi sharmnak hai ye
ReplyDeleteस्त्री के केवल लिखने से इतना खतरा ?
ReplyDeleteच च च ...स्त्री कितना डरायेगी !!!
अभी पेट्रनाइज़ करने वाले और भी आयेंगे वरिष्ठ भी गरिष्ठ भी ।
कोई चिंता नही ।
अफसोसनाक!
ReplyDeleteअनिताजी की कमेंट को पेस्ट कर रहा हूँ..
ReplyDeleteहमें भी तो बताइये कि बुरी औरतें कैसी होती है? उनकी परिभाषा क्या होती है?
हम भी जानें और आगे से सचेत रहें..
बेहद शर्मनाक!!
---स्त्री बोध-----
ReplyDeleteजीवन पथ के
लम्बे गुजरते रास्तो पर,
एक बार नही
अनेको बार
मुझे अपने बोध का
अहसास हुआ है..
पिता की
गोद से लेकर ,
मा के आन्चल तक .
गाव की गली से लेकर,
शहर की चोडी
सडक तक.
इस बोध के विष को
ना जाने कीतनी ही बार
पीना पडा है,
फिर भी इसका भार ,
मेरे व्यक्तीत्व को
नही दबा पाया है ,
क्यु की मैने तो
उसको हमेशा ,
हर बार काठ की तरह,
इसके उपर ही
तैरता पाया है .....................गुरु कवी हकीम