June 05, 2008

मिले अवसर तो आसमान को छू आऊँगी मैं ..

जी हाँ यह बात बिल्कुल सही कही जा सकती है आज कल की लड़कियों के बारे में , बस उचित अवसर मिलाना चाहिए इन्हे भी जैसे बेंगलुरु नीला आयंगर को फ्लाइट सेफ्टी और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अमेरिका के दो मिशन में अपने योगदान के लिए नासा अवार्ड से सम्मानित किया गया है । ,नीला को स्पेस फ्लाइट अवेयरनेस प्रोग्राम अवार्ड दिया गया है । नीला यहाँ के माउन्ट कार्मल कालेज (एमसीसी) की पूर्व छात्रा । और वह मशहूर अर्थशास्त्री स्वर्गीय एन एस आयंगर की बेटी है ।


नीला को यह सम्मान आईएसएस के मिशनों एसटीएस -१२२ और एसटीएस - १२३ में टेकिनिक्ल अवरोधों को दूर करने के लिए दिया गया है। वह टेक्सास के जॉनसन स्पेस सेंटर में लाकहीड़ मार्टिन की इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है । अन्तरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनका यह योगदान बहुत अहम् स्थान रखता है । नीला जैसे इंजिनियर ही स्पेस स्टेशन से होने वाली उड़ानों में सब सिस्टम को परखते हैं ।
नासा से एस ऍफ़ ए और आयंगर के इस रोल के बारे में लिखा है कि ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम से जुड़े सभी लोगों और अंतरिक्ष यात्रियों के जीवन के बीच एक अलिखित कांट्रेक्ट है । एसऍफ़ए का मकसद इसको पूरी तरह निभाना है । नासा ने कहा कि नीला एक मेहनती इंजीनियर है । वह मिशन की हर कामयाबी के लिए उत्सुक रहती है और अपने काम को पूरी मेहनत और लगन से करती है .। कभी एक कविता लिखी थी आज यह पढ़ कर वह याद आ गई की लडकियां आज कल किसी भी तरह से कम नही है ..


मुझे भी आँखो में एक सपना सजाने दो
कल्पना के पंख लगा के मुझे भी कुछ दूर उड़ जाने दो
मुझे भी बनाने दो अपना एक सुनहरा सा जहान
मेरे दिल की कोमलता को मत यूँ रस्मो में बंध जाने दो
मत छिनो मुझे से मेरा वजूद यूँ कट्टर रिवाज़ो से
एक अपनी पहचान अब मुझे भी अपनी बनाने दो
छूना है मुझे भी नभ में चमकते तारो को
एक चमकता सितारा अब मुझे भी इस दुनिया में बन जाने दो !!

और जानकारी के लिये लिंक देखे
और इसी को कहते हैं The Indian Woman Has Arrived

10 comments:

  1. महिला सशक्ति करण की इन मिसालो को पढ़ कर मन को बड़ी शांती मिलती हैं क्योकि यही हैं असली बराबरी असली तरक्की

    ReplyDelete
  2. bahut hi badhiya,sahi haimile avasar to aasman aur avakash mein bhi kadam rakhe nari,nila ko bahut badhai.ranju ji sath mein kavita bhi bahut hi achhi hai,badhai

    ReplyDelete
  3. सहमति है.
    और दिल से मानता हूँ कि भारतीय नारी ने अपने वजूद और महत्व का अहसास करना और कराना आरंभ कर दिया है.
    बहुत-बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  4. यदि ऐसी ख़बरे निरंतर मिलती रहे तो बढ़िया रहेगा.. बजाय नारी के शोषण के, उसकी उन्नति के बारे में लिखा जाए तो हो सकता है इस से कई लोग प्रेरणा ले.. आपको बधाई आपके लेख के लिए..

    ReplyDelete
  5. सहमति है.
    आज की नारी ने अपने वजूद और महत्व का अहसास ख़ुद भी किया है और दूसरों को भी करवाया है.
    बहुत बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  6. सही लिखा है आपने। उपयुक्त अवसर मिलने से स्त्री, पुरुष, बच्चे सभी कुछ विशेष करके दिखा सकते हैं।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  7. dil khush kar diya aapne...mehnati aor himaati log apna rasta dhundh hi lete hai....ab nari purush ka jamana gaya.jo kabil hai vo apni jagah banayega hi..
    aapki kavita bahut sundar hai.

    ReplyDelete
  8. सिर्फ अवसर मिलते रहें।भारतीय महिलाए अपनी योग्यता साबित करती है।सलाम भारतीय नारी।

    ReplyDelete
  9. This is a moral booster for all females who are really struggling hard to climb up the ladder of success.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.