June 24, 2008

सिल्वर जुबली वर्ल्ड कप 1983 की ऐतिहासिक जीत को सलाम .

कल यानी की २५ जून पूरा देश भारत की क्रिकेट वर्ल्ड कप की सिल्वर जुबली मनाएगा, वर्ल्ड कप 1983 की ऐतिहासिक जीत के सिल्वर जयंती समारोह रविवार से शुरू हो जाएंगे , जिसमें चैंपियन टीम के सदस्य क्रिकेट बोर्ड के सम्मान समारोह से लेकर कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे कपिल देव की करिश्माई कप्तानी ही थी , जिसकी बदौलत टीम इंडिया 1983 में लॉर्ड्स के मैदान पर तिरंगा फहराने में कामयाब रही। कपिल ने बेहद कमजोर आंकी जानेवाली टीम के अंदर ऐसा जज्बा भरा कि उसने फाइनल में वेस्ट इंडीज जैसी मजबूत टीम को धूल चटाकर वर्ल्ड क्रिकेट में एक नई इबारत लिखी। नारी ब्लॉग की तरफ़ से इस टीम को सलाम .

3 comments:

  1. विजयकाल की इस घड़ी में एक सर मिला लो.
    एक सलाम मेरे तरफ़ से भी.
    आलोक सिंह "साहिल"

    ReplyDelete
  2. ek salami hamari bhi:)na jane phir wo trophy bharat ke naseeb kab hogi

    ReplyDelete
  3. भारत की विजय पताका पुरे विश्व मे लह्रराने वाली जान्बान्जो को बधाइ

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.