
" जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की " "The Indian Woman Has Arrived " एक कोशिश नारी को "जगाने की " , एक आवाहन कि नारी और नर को समान अधिकार हैं और लिंगभेद / जेंडर के आधार पर किया हुआ अधिकारों का बंटवारा गलत हैं और अब गैर कानूनी और असंवैधानिक भी . बंटवारा केवल क्षमता आधारित सही होता है
June 24, 2008
सिल्वर जुबली वर्ल्ड कप 1983 की ऐतिहासिक जीत को सलाम .
कल यानी की २५ जून पूरा देश भारत की क्रिकेट वर्ल्ड कप की सिल्वर जुबली मनाएगा, वर्ल्ड कप 1983 की ऐतिहासिक जीत के सिल्वर जयंती समारोह रविवार से शुरू हो जाएंगे , जिसमें चैंपियन टीम के सदस्य क्रिकेट बोर्ड के सम्मान समारोह से लेकर कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे कपिल देव की करिश्माई कप्तानी ही थी , जिसकी बदौलत टीम इंडिया 1983 में लॉर्ड्स के मैदान पर तिरंगा फहराने में कामयाब रही। कपिल ने बेहद कमजोर आंकी जानेवाली टीम के अंदर ऐसा जज्बा भरा कि उसने फाइनल में वेस्ट इंडीज जैसी मजबूत टीम को धूल चटाकर वर्ल्ड क्रिकेट में एक नई इबारत लिखी। नारी ब्लॉग की तरफ़ से इस टीम को सलाम .

विजयकाल की इस घड़ी में एक सर मिला लो.
ReplyDeleteएक सलाम मेरे तरफ़ से भी.
आलोक सिंह "साहिल"
ek salami hamari bhi:)na jane phir wo trophy bharat ke naseeb kab hogi
ReplyDeleteभारत की विजय पताका पुरे विश्व मे लह्रराने वाली जान्बान्जो को बधाइ
ReplyDelete