May 12, 2008

बदलते समय की शुरुआत -- बुर्के मे लड़कियां कराटे सीखती हुई

ये खबर कल के अखबार मे छपी थी की किस तरह अहमदाबाद की मुस्लिम लड़कियों ने कराटे सीखना शुरू किया है। इसमे खास बात ये है की ये सारी लड़कियां बुरका पहनकर ही कराटे सीखती है पर उससे भी खास बात ये है कि इन लड़कियों ने हिम्मत और हौसला दिखाया है। पूरी ख़बर आप यहां पर पढ़ सकते है।

4 comments:

  1. बहुत जरुरी है यह आज कल के वक्त में हर लड़की का सिखाना ..अब बुर्के में सीखे या उस से बाहर आ कर पर अपनी सुरक्षा तो कर पायेंगी ..एक सरहानीय कदम है यह

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.