May 11, 2008

अपनी बेटी को मातृत्व का सुख देने के लिये एक माँ ने जो किया वह केवल एक माँ ही कर सकती हैं

मातृत्व की ऐसी मिसाल मिलाना बहुत मुश्किल हैं । २१ सितम्बर २००७ को एक ६० वर्षीय महिला ने अपनी कोख से अपनी पुत्री के जुड़वा बच्चो को जन्म दिया । सरोगेट माँ बनी इस महिला की बेटी कैंसर के कारण माँ नहीं बन सकती थी और वह बच्चा चाहती थी जिसमे उसके अपने genes हो . अपनी बेटी की इच्छा को पूरा करने के लिये एक ६० वर्ष की माँ ने अपनी जिंदगी की परवाह ना करते हुए जुड़वा बच्चो को जन्म दिया । हमारे समाज मे इन बातो को बहुत ही हये दृष्टि से देखा जाता हैं इस लिये जिस अस्पताल मे ये मेडिकल कारनामा हुआ , उस अस्पताल ने इन दोनों के नामो को पूरी तरह से गुप्त रखा ।

अपनी बेटी को मातृत्व का सुख देने के लिये एक माँ ने जो किया वह केवल एक माँ ही कर सकती हैं । अधिक जानकारी के लिये लिंक क्लिक करे ।

और इसे ही कहते हैं

The Indian Woman Has Arrived

4 comments:

  1. माँ का दिल विशाल होता है ..बहुत ही प्रेरणा देने वाली पोस्ट है .

    ReplyDelete
  2. वाह!! सलाम करते हैं!!

    ReplyDelete
  3. ६० वर्षीया माताजी ने अपने मां होने का पूरा पूरा परिचय दिया है.

    ReplyDelete
  4. I am kind of shocked that a daughter has put her own mothers life at stake. Sorry I do not appreciate it. I still feel that adoption in such circumstances is a better option.

    As such parents have done their share in raising us, educating us and this this a unjustified demand.

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.