"एक महिला जिसने घुटन से अपनी आज़ादी ख़ुद अर्जित की "
मिसाल " पूनम जाधव " जिसने Zee Sa Re Ga Ma Pa शो मे हिस्सा लिया और लड़कियों मे प्रथम आयी । इस २६ साल कि महिला कि कहानी , कहानी हैं लगन और मेहनत कि । और सब से अच्छी बात ये कहानी उसने ख़ुद शो के दौरान सुनाई । उसने बताया कैसे उसकी गरीब माँ ने पिता कि मौत के बाद उसको जनम दिया और कैसे गरीबी मे उसको पाला । इतनी गरीबी कि एक दिन उनको पानी मे कागज़ उबाल कर पीना पडा था । इस पर भी पूनम ने कभी धैर्य नहीं खोया और एक टेलीफोन बूथ मे नौकरी करके अपने घर को संभाला और संगीत के अपने शौक को भी पूरा किया । आज शो के बाद पूनम के पास अगर इनाम मे मिली कार हैं तो उसने एक बच्ची को गोद भी लिया है । अब पूनम को भारतीये रेलवे मे नौकरी भी मिल गयी हैं
ज्यादा जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध हैं ।
इसी को कहते हैं " the indian woman has arrived "
साहस और स्नेह
ReplyDeleteके मिले-जुले रूप को पूनम भी कह सकते
है, उसे ढेरों शुभकामनाएँ.
पढ़ कर अच्छा लगा। पूनम को मेरी तरफ से शुभकामनायें। वह सब के लिये मिसाल बने ऐसी कामना।
ReplyDeletebhut acha laga padh ke..
ReplyDeleteबहुत खूब ..एक मिसाल और जोश भर देती है ऐसी पोस्ट दिल में .पूनम को बहुत बहुत शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteपूनम को ढेरों शुभकामनाएं।
ReplyDeletekabile tariff hai poonam ki jet,god bless her,and she has adopted a child to,very great soul.
ReplyDeleteपूनम को ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ।
ReplyDeleteसौ प्रतिशत सही उदारहण ,लगन,मेहनत ओर आत्मविश्वास का ......
ReplyDelete