June 14, 2014

अपनी बेटी को तो सब पढ़ा ही लेते हैं लेकिन अपनी बहू रसोई से बहार निकाल कर कितने पढ़ने के लिये लाइब्रेरी भेजते हैं ??

शकुंतला  वंजारा का जन्म एक नोमेडिक ट्राइब में हुआ था जहां लड़कियों को स्कूल नहीं भेजा जाता था।  इस वजह से शकुंतला निरक्षर  ही रही।

शिक्षा के महत्व और लड़कियों को अपने पैरो पर खड़े होने के महत्व को शकुन्तला ने समझा और अपनी बेटी को Manjita Vanzara को खूब पढ़ाया और वो आज डी एस पी हैं 

अपनी बेटी को तो सब पढ़ा ही लेते हैं लेकिन अपनी बहू  रसोई से बहार निकाल कर कितने पढ़ने के लिये लाइब्रेरी भेजते हैं ??

शकुन्तला ने भेजा और  उनकी बहु Sudhambika Vanzara  ने इस साल UPSC की परीक्षा में 1,061 रैंक प्राप्त की हैं।  

पूरी खबर का लिंक यहां हैं http://timesofindia.indiatimes.com/city/ahmedabad/Illiterate-saas-helps-bahu-clear-UPSC/articleshow/36512701.cms


इसी को कहते हैं THE INDIAN WOMAN HAS ARRIVED .