August 25, 2013

काश बाबा साहिब जी ये भी लिख जाते संविधान में की रेप या बलात्कार या यौन शोषण जैसा शब्द भारत जैसे देश में इस्तमाल नहीं होगा और ना ही ये अपराध माना जायेगा।

पता चला हैं की कम कपड़े पहने की वजह से एक और लड़की के साथ मुंबई में गैंग रेप हो गया हैं।  कम कपड़े क्या होते हैं कोई कभी इसको परिभाषित क्यूँ नहीं करता हैं ? कम से कम एक परिभाषा मिल जाती तो संविधान में संशोधन ही करवा दिया जाता।  जहां देखो कम कपड़ो की बात होती हैं किसी भी रेप के बाद , बाबा साहेब अम्बेडकर जी ने पता नहीं संविधान बनाते समय इस बात को ध्यान में क्यूँ नहीं रखा की भारत में महिला भी रहती हैं जिनको क्या पहनना हैं इसका फैसला जनता , नेता और मोरल पुलिस करती हैं।  कम से कम उनको संविधान में एक पूरा अध्याय इस पर लिखना चाहिये था की कपड़ो में क्या और कितना लम्बा होना चाहिए , क्या कितना मोटा होना चाहिये , अंदरूनी वस्त्र कितने पारदर्शी होने चाहिये यानी कितनी मोटाई के कपड़े  के अंदरूनी वस्त्र बनाने चाहिये।  किस उम्र की स्त्री को क्या पहनना चाहिये।

इसके अलावा संविधान में ये भी लिखा होना चाहिये था की अगर कोई स्त्री सड़क पर घूम रही है { अकेली नहीं तब भी } और कोई बच्चा { जुविनाइल } , लड़का { जुविनाइल } , आदमी , बूढ़ा उसको छूता हैं तो उस लड़की को तुरंत अपने कपडे उतार कर उन लोगो की काम वासना की तृप्ति के लिये वहीँ पर अपने को समर्पित कर देना चाहिये क्युकी स्त्री का यही काम हैं इस भारत देश में।
 संविधान में ये भी लिख जाते बाबा साहिब की
कोई ७० साल का योगी जो आश्रम  चलाता हैं अगर उसके पास कोई १६ साल की लड़की आती हैं तो लड़की को अपने शरीर के साथ सम्पर्पण भाव ले कर आना होगा क्युकी जब वो योगी उसके शरीर के साथ खेलेगा तो तो वो यौन शोषण नहीं होगा बल्कि स्त्री के लिये एक गौरव की बात होगी।


काश बाबा साहिब जी ये भी लिख जाते संविधान में की रेप या बलात्कार या यौन शोषण जैसा शब्द भारत जैसे देश में इस्तमाल नहीं होगा और ना ही ये अपराध माना जायेगा।  

-------------------------------------------------------
संविधान और कानून सबको एक बराबर मानता हैं।  पुरुष  हो या स्त्री कपड़े दोनों को शालीन पहनने चाहिये लेकिन कम कपड़ो की परिभाषा क्या होती हैं मुझे आज तक नहीं समझ आया।    अगर  टी शर्ट , जींस , शॉर्ट्स लड़कियों के लिये नहीं हैं तो उनको परिधान के रूप में इस देश के कानून से बेन करवा दे , ना लड़का पहने ना लड़की .
रेप न हो इसके लिये जरुरी हैं की मानसिक रूप से पुरुष को ये समझना होगा की स्त्री का शरीर उनके काम वासना की तृप्ति के लिये नहीं हैं और हर पुरुष को अपने से छोटे लडके को बचपन से इस बात को समझाना होगा। 
बात लड़कियों को समझाने की नहीं हैं क्यूंकि सदियों से लडकियां पर्दे में रही हैं और फिर भी वेश्या , विधवा , देव दासी और अनगिनत रूपों में उनका यौन शोषण हुआ हैं।

---------------------------------------------------------

अपने पाठको को सूचित कर रही हूँ की आज कल रेप और बलात्कार के विडिओ मोबाइल पर बहुत डाउन लोड किये जा रहे जो एक विकृत मानसिकता का परिचायक हैं।  ये पोर्न देखने से भी ज्यादा गयी बीती प्रक्रिया हैं।  हो सकता हैं आप की आस पास कोई इस मानसिकता को रखता हो , संभव हो तो अपने बच्चो के और घर में काम करने वाले मेल सर्वेंट के मोबाइल चेक कर ले।  आप इसको साधिकार चेक कर सकती / सकते हैं क्युकी बुराई को ख़तम करना  हैं तो खुद ही पहल करनी होगी।  एक एक जगह से इस सब को मिटाना हो और उसके लिये सख्ती जरुरी हैं।

----------------------------------------------------------

7 comments:

  1. .
    .
    .

    @ काश बाबा साहिब जी ये भी लिख जाते संविधान में की रेप या बलात्कार या यौन शोषण जैसा शब्द भारत जैसे देश में इस्तमाल नहीं होगा और ना ही ये अपराध माना जायेगा।

    बाबा साहब तो यह भी लिख गये संविधान में कि कानून की नजरों में सब बराबर होंगे... पर अब समय बदल गया है दोस्तों !



    ...

    ReplyDelete
  2. पहली बात कि सम्विधान के लिये एक ड्राफ्टिंग कमेटी थी, दूसरी बात कि आदरणीय़ बाबा साहब की कितनी बातों पर अमल हो रहा है. इन्डियन इवीडेंस एक्ट में बदलाव की जरूरत है, कानून में संशोधन की जरूरत है, मुकदमे की समय सीमा फिक्स करने की जरूरत है, अधिकारियों को दिये गये प्रोटेक्शन की जरूरत है और यह सब ऊपर से नीचे की ओर होता है न कि नीचे से ऊपर की ओर.

    ReplyDelete
  3. कभी कभी सोचता हूँ कि बलात्कार के लिए महिला के कपडों को दोषी बताने वाले के स्वयं की घर परिवार की महिलाएँ क्या सोचती होंगी।

    ReplyDelete
  4. मुंबई के एसपी के नेता जी ने कहा की महिलाए सोने के समन होती है उन्हें घर में छुपा कर रखना चाहिए नेता जी की बहु है अभिनेत्री आशिया टाकिया , उनके बेटे बहु पहले भी उनकी इस तरह की बातो से असहमत हो चुके है , तो ऐसे लोगो की बात पर ध्यान ही नहीं देना चाहिए , जब सरकारों प्रशासन का रैवैया ये है की अपराध एक सा किन्तु अपराधी के खिलाफ उसकी हैसियत रुतबे के हिसाब से व्यवहार तो अपराध कैसे नियंत्रण में होगा , मुंबई के अपराधी गिरफ्तार हो गए , किन्तु आशाराम जैसे की गिरफ्तारी तो दूर की बात पूछ ताछ के लिए भी इतने दिनों बाद ससम्मान समन दिया गया है की १० दिन बाद हाजिर हो उनसे पूछ ताछ होगी , इससे किसके हौसले बुलंद होंगे , कहा गया सविधान में कानून की नजर में समानता की बात,सविधान और कानून दोनों का ही कोई मतलब नहीं रह गया है ।

    ReplyDelete
  5. "कब बाबा मरे कब भये परेत"...काहे बेकार में बेचारे बाबा को खींच रही हैं इस सनातन पचड़े में। अपने देश में अंधी सरकारें हैं! चौरासी कोस की परिक्रमा, जो किसी त्यौहार और पर्व की तरह है उस पर तो सेना की छावनी बना देते हैं मानो हिन्दू न हो गए आतंकवादी हों। लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं करेंगे! बलात्कार होता है तो होता रहे !

    मुम्बई रेप की पत्रकार तो बेचारी निर्दोष , थी लेकिन कुछ महिलाएं गंदे पुरुषों के चिन्हित हो जाने पर भी , उनकी पहचान हो जाने पर भी , उनसे सम्बन्ध नहीं तोड़तीं। ऐसी महिलाएं अपने बच्चों को सही शिक्षा और मार्गदर्शन नहीं दे पातीं और उनके ही परिवार की बच्चियां दुर्घटना का शिकार होती हैं !

    ज्यादातर पुरुषों की फितरत ही होती है--चाटना ....महिलाओं को चाहिए कि सतर्क रहे और इन लोगों की बदनीयती भांपते ही चप्पलों से इनकी धुनाई कर दें! सावधानी हटी , दुर्घटना घटी।

    बदनीयत पुरुष हर जगह मिलेंगे , एक ढूंढो चार मिलेंगे! मुम्बई में , दिल्ली में , शिक्षण संस्थाओं में और ब्लौग-जगत में, हर जगह मिलते हैं ऐसे कापुरुष!

    ReplyDelete
  6. प्रकृति ने सभी पशुओं के भीतर विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण और उत्तेजना की प्रवृत्ति स्थापित कर रखी है। लेकिन मनुष्य योनि में पैदा होने के बाद बुद्धि और विवेक की जो अतिरिक्त थाती प्रकृति ने हमें सौंपी है उसके कारण ही हम सभ्य कहलाते हैं और दूसरे पशुओं से अलग एक अनुशासित और सामाजिक मूल्यों से आबद्ध जीवन जीते हैं। यही मूल्य हमें पशुओं से अलग करते हैं और मानव बनाते हैं। जिनके भीतर पशुता की मात्रा अधिक है वे यौन अपराध करने और समाज में दुर्व्यवस्था फैलाने को अग्रसर होते हैं। ऐसे पशुओं का समय से बंध्याकरण कर देने का कर्तव्य इस सभ्य समाज के प्रत्येक सदस्य का है।

    पूरी बात यहाँ है...
    http://tootifooti.blogspot.com/2013/08/blog-post_25.html

    ReplyDelete
  7. हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच} के शुभारंभ पर आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आप को चर्चाकार के रूप में शामिल किया जाता है। आपको किस दिन चर्चा करनी पसंद है। और हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल की पहली चर्चा हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती -- हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल चर्चा : अंक-001 में आपका सह्य दिल से स्वागत है। कृपया पधारें, आपके विचार मेरे लिए "अमोल" होंगें | आपके नकारत्मक व सकारत्मक विचारों का स्वागत किया जायेगा | सादर .... Lalit Chahar

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.