June 21, 2013

इस दुखद समय में हमारी संवेदनाये उनके साथ हैं

 उत्तराखंड के निवासियों को दुबारा अपना जीवन स्थापित करने के लिये आर्थिक सहायता चाहिये
जो लोग डोनेट करना चाहते हैं इन लिंक पर जा कर सहायता करने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
http://pmindia.gov.in/relief.php?nodeid=9
इस दुखद समय में हमारी संवेदनाये उनके साथ हैं

June 17, 2013

क्या मिलिये ऐसे लोगो से जिनकी फितरत छुपी रहे नकली चेहरा सामने आये असली सूरत छुपी रहे

खबरों की माने तो शाहरुख़ खान और गौरी खान तीसरे बच्चे { बेटा } को दुनिया में ला रहे हैं लेकिन सरोगेसी की तकनीक से .
इस से पहले आमिर खान और किरण राव खान भी इस तकनीक के जरिये बेटा पैदा कर चुके हैं 

दोनों को ही अधिकार है की वो तीसरी संतान को जन्म दे सके लेकिन संतान के लिंग को चुन कर जन्म देना ये कितना नैतिक हैं ??

ये दोनों वो कलाकार हैं   जो निरंतर चिल्ला चिल्ला कर नारी के सम्मान की रक्षा करते रहे हैं , उसको बराबर का अधिकार देने की बात करते रहे हैं लेकिन जब अपनी बारी आती हैं तो कथनी और करनी का अंतर साफ़ दिखता हैं

June 02, 2013

हम तो सही भी लिखते हैं तो पुरुष विरोधी हो जाता हैं

आप ने खुद ही एक लाइन में वो कह दिया जो रचना , वंदना और अंशुमाला इतने लम्बे कमेन्ट में नहीं कह पायी



 स्त्री इस लिये असुरक्षित हैं क्युकी वो रिश्ते में बहुत से पुरुषो से बंधी हैं जो समय असमय या मौक़ा मिलते ही उसका बलात्कार करने में अपनी बहादुरी समझते हैं और इस लिये स्त्री को उन पुरुषो से सावधान रहना चाहिये और सतर्क रहना चाहिये . आप ने खुद अपनी पूरी पोस्ट को ये लिख कर निरस्त्र कर दिया हैं और अब वो सच कहा हैं जो "पुरुष विरोधी " हैं लेकिन क्युकी आप कह रहे इस लिये उसको पुरुष विरोधी शायद  ही कोई कहेगा . हम तो सही भी लिखते हैं तो पुरुष विरोधी हो जाता हैं 


लिंक