October 31, 2012

एक सूचना

हिंदी ब्लॉग पोस्ट आयोजन 1 --- एक सूचना

हिंदी ब्लॉग पोस्ट आयोजन 1 
अभी तक 50 प्रविष्टि भी नहीं मिली हैं 
अगर अंतिम तिथि तक प्रविष्टि नहीं मिली तो 
आयोजन करना संभव नहीं होगा . प्रविष्टि भेजे , आग्रह हैं .
अंतिम तारीख अब 15 नवम्बर 2012 तक बढ़ा दी जाती हैं . नियमो में भी कुछ परिवर्तन किये जा रहे हैं 
अंतिम तारीख 15 नवम्बर 2012 
ब्लॉगर एक की जगह 2 प्रविष्टि भेज सकता हैं 
विषय पहले 3 थे 
नारी सशक्तिकरण
घरेलू हिंसा
यौन शोषण 
अब 3 और बढ़ा दिये गए है 
बलात्कार के मुख्य कारण 
कन्या भ्रूण ह्त्या के मुख्य कारण 
लड़कियों के लिये शादी की जरुरी / गैर जरुरी .

6 comments:

  1. .
    .
    .
    यह उचित रहेगा कि आप सारे नियम व पात्रता की शर्तों का एक ही जगह उल्लेख करती हुई एक नयी पोस्ट लगायें, इस विषय पर 'नारी' में कुल ग्यारह पोस्ट हैं अभी तक पर बिखराव इतना है कि पाठक को सही सही कुछ पता नहीं चल रहा, इसी पोस्ट में अब तक स्वीकृत प्रविष्टियों का लिंक भी दें, कन्फ्यूजन को बचाने के लिये पहले की पोस्टें कुछ दिन तक अस्थाई तौर पर हटाई भी जा सकती हैँ ।


    ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रवीण जी
      ये ब्लोगिंग हैं और इसका मज़ा लिंक से पढने में ही हैं . लिंक क्लिक करिये और बदलाव देखते चलिये , पारदर्शिता भी यही से शुरू होती हैं

      Delete
  2. रचना जी

    मै इस बात से सहमत नहीं हूँ की यदि 100 प्रविष्ठिया नहीं आई तो आयोजन नहीं होगा , यदि लोगो ने इस विषय पर नहीं लिखा है या जो इस आयोजन में हिस्सा नहीं लेना चाह रहे है तो उस कारण उन लोगो को भी सम्मानित आदि करने से परहेज क्यों किया जाये जो इस बारे में लिखते रहे है ओ इस आयोजन में हिस्सा ले रहे है । बहुत से लोग पिछले कई आयोजनों के बाद हुए विवादों के कारण भी इससे दूर हो सकते है और वो देखना चाह रहे होंगे की कही इस आयोजन में भी कोई विवाद परेशानी न हो , एक बार आप आयोजन तो कीजिये जब लोग देखेंगे की ये अन्य आयोजनों से अलग है कोई विवाद नहीं है तब अगली बार और भी लोग इसमे भाग ले सकते है और प्रवीण जी की बात से सहमत हूँ एक बार फिर से सभी बाते एक साथ एक पोस्ट में लिखा दे साथ में आई हुई प्रविष्टियो का लिंक भी तो बाकियों के लिए आसानी होगी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अंशुमाला जी
      मेरी पहली पोस्ट में ही मैने सूचित कर दिया था की कम से कम 100 प्रविष्टि होंगी तभी ही ये आयोजन होगा , किसी भी आयोजन को करने के लिये कुछ प्री कंडीशन भी होती हैं . 100 पोस्ट प्री कंडीशन थी आयोजन करने की .

      Delete
  3. apke blog aur rachnaye bahut achchhi lagi.. apki link ka pata विभा रानी श्रीवास्तव ji ne d iya.. thanks to her...:)

    http://shribhav.blogspot.in/2012/10/blog-post_21.html#comment-form

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.