September 12, 2012

नारी ब्लॉग क्या चाहता हैं ?

 नारी ब्लॉग क्या   चाहता हैं ?





नारी ब्लॉग एक विमर्श का आयोजन कर रहा हैं .
इस विमर्श के लिये तीन विषय चुने गये हैं .
नारी सशक्तिकरण
घरेलू हिंसा
यौन शोषण
अगर आप ब्लॉग लिखते हैं यानी ब्लॉगर  हैं . ध्यान दे ब्लॉगर लिंग - न्यूट्रल शब्द हैं इस लिये आप नारी हो या पुरुष या बच्चे या ट्राँस जेंडर  आप इस विमर्श का हिस्सा बन सकते हैं 
आप को बस इतना करना हैं की अपने ब्लॉग पर पब्लिश की हुई एक प्रविष्टि जो ऊपर दिये हुए किसी एक विषय पर हो , उस का लिंक , नारी ब्लॉग पोस्ट लिंक 1 पर कमेन्ट में देना हैं . 
आप की प्रविष्टि पहले से प्रिंट मीडिया यानी अखबार , किताब या मैगजीन मे प्रकशित नहीं होनी चाहिये . आप को पहले वो प्रविष्टि अपने ब्लॉग पर पब्लिश करनी होगी फिर नारी ब्लॉग के लिंक पर . आप लिंक के साथ ये अवश्य लिखे की आप ने ऊपर दिये किस विषय के लिये वो लिंक दिया हैं 
प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2012 हैं . 
अगर नारी ब्लॉग के पास 100  ऐसी प्रविष्टिया आगयी 
तो नारी ब्लॉग का निर्णायक मंडल यानी 
घुघूती बासूती 
रेखा श्रीवास्तव 
मनोज 
नीरज रोहिल्ला 
निशांत 
आराधना मुक्ति 
मे से कोई 4 { फ़ाइनल नाम अंतिम तिथि के बाद } आप की प्रविष्टि पढ़ सकेगे . 
प्रत्यक निर्णायक केवल 25 प्रविष्टि ही पढ़ेगा और आंकलन करेगा . 
100 प्रविष्टि आने के बाद एक नये ब्लॉग पर हर निर्णायक के लिये एक पेज बनेगा और फिर आप अपनी पसंद के निर्णायक को अपनी प्रविष्टि पढ़ने के लिये नॉमिनेट कर सकेगे . यानी आप अपना निर्णायक चुन सकते हैं . बस शर्त ये हैं की आप की प्रविष्टि वहाँ पेस्ट होने से पहले उस निर्णायक के पास 25 प्रविष्टि की संख्या पूरी ना हो चुकी हो 
हर निर्णायक 100 में 60 अंक से ऊपर अंक देगा और अंक एक ही दिन कमेन्ट में पोस्ट किये जायेगे . निर्णायक आप से कमेन्ट में प्रश्न भी कर सकता हैं आंकलन करने से पहले . इसके बाद सबसे ज्यादा अंक प्राप्त 12 प्रविष्टियाँ चुन ली जाएगी . पहले सोचा गया था की हर निर्णायक के पास से 3 ज्यादा अंक वाली प्रविष्टि लेगे पर अब 100 मे जो भी पहले 12 अंक प्राप्त प्रविष्टि होगी वो ली जायेगी . इस लिये हो सकता हैं किसी निर्णायक की कोई भी प्रविष्टि ना हो और किसी के में से 6 हो . 

इस के बाद का प्रोग्राम आप को यहाँ पता चल जाएगा 
http://indianwomanhasarrived.blogspot.in/2012/09/15-2011-14-2012.html
http://indianwomanhasarrived.blogspot.in/2012/09/blog-post.html
http://indianwomanhasarrived.blogspot.in/2012/09/1_4125.html

ध्यान दे केवल लेख या कविता भेजे , पोस्ट का लिंक दे और विषय भी बता दे . 
सबसे जरुरी बात निर्णायक केवल और केवल प्रविष्टि का आंकलन कर रहे हैं आप की काबलियत , आप की जहिनियत या योग्यता का कोई आंकलन नहीं कर रहे हैं . 
हम मे से कोई भी इतना सक्षम नहीं हैं किसी व्यक्ति को जज कर सके . 
हम यहाँ बड़े छोटे ब्लॉगर का , या अच्छे बुरे ब्लॉग का , किसी ब्लॉगर  की सकारात्मकता या नकारात्मकता , या नम्बर 1 ब्लॉग / ब्लॉगर के चुनाव की बात नहीं कर रहे हैं  . 
नारी ब्लॉग बस इतना चाहता हैं की इन विषय पर अगर कहीं कुछ लिखा गया हैं तो वो सब एक ब्लॉग पर संकलित हो जाए 
आयोजक और निर्णायक की कोई भी प्रविष्टि शामिल नहीं होगी . आप से आग्रह हैं की आप इस सम्बन्ध में जो भी बात हो उसको सीधा कमेन्ट में कहें , आयोजक जवाब देगे . ईमेल में ना कहें ताकि पारदर्शिता रहे . 
क्या  

 

5 comments:

  1. vichar o hi parvan chadhte hain jo imandari se prerit ho......aur aapne vyktigat mail ke bajariya sarvjanik manch pe ise sajha karne ke sujhav dekar poora kiya......

    dher sari subhkamnayen aapke 'nisprih-prayojan' ke liye...


    pranam.

    ReplyDelete
  2. हमारी प्रविष्टि सबसे पहलो ब्लोग पर प्रकाशित हुयी है उसके बाद यदि किसी ने कहीं बिना बताये छाप दी हो तो उस का हमे कैसे पता चल सकता है ? और हम ने अपनी वो प्रविष्टि लगा दी है तो क्या किया जाये ? कैसे पता लगायें हम कि कौन सी छपी है कौन सी नहीं ऐसे तो बहुत मुश्किल हो जायेगा देना यहाँ तो कोई भी कहीं से भी उठा कर छाप देता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. वंदना , फ़िक्र नहीं करे , आप ने जो भी ब्लॉग पर दिया हैं और आप उसको यहाँ देना चाहती हैं निसकोच दे , मेरे कहने का मतलब सिर्फ इतना की जो लोग साहित्यकार हैं और अपनी किताबो . लेखो को ब्लॉग पर पुनह प्रकाशित कर रहे हैं वो सम्मिलत नहीं होंगी , ब्लॉग लेखन के लिये ये आयोजन हैं
      आशा हैं अब मेने ज्यादा बेहतर तरह अपनी बात रखी हैं

      Delete
  3. अच्छा उपक्रम है ।

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.