नारी ब्लॉग पर पोस्ट पुब्लिश करने से पहले देख ले पिछली पोस्ट का समय क्या था । एक पोस्ट कम से कम २४ घंटे ब्लॉग पर रहनी चाहिये । अगर किसी कि पोस्ट ड्राफ्ट में हैं तो अपनी पोस्ट उस से आगे कि तारीख के लिये शिड्यूल कर दे या सेव कर के मुझे सूचित कर दे ।
विनम्र आग्रह हैं
सादर
रचना
ब्लॉग मोडरेटर
मैं आपके इस फैसले का स्वागत करता हूँ, बहुत अच्छा
ReplyDeleteहालाँकि एक दिन में २ लेख पब्लिश किये जा सकते हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं होती|
सामूहिक ब्लॉग संचालकों के लिए विशेष