बिना संकलक के हिंदी ब्लॉग पढना बहुत आसान हैं
अपने अपने ब्लॉग के फोलोवर के फोटो को क्लिक करिये और उस पर दिये हुए ब्लॉग पर जा कर उनको पढिये । इतने ब्लॉग मिल जायेगे की आप पढ़ नहीं पायेगे
हर फोलोवर के नाम के अपने ब्लॉग के साथ साथ उन ब्लॉग का नाम भी होता हैं जिसको वो फोलो कर रहे हैं
सो संकलक की सुविधा के इतर ब्लॉग पढिये और जब अपने फोलोवर के पढ़ चुके तो दुसरो के फोलोवर के पढिये
अच्छी प्रस्तुति ...इसी लिए तो कहता हूँ मेरा ब्लॉग फोल्लो कीजे..हा हा हा लेकिन बात सत्य है , क्योंकि
ReplyDeleteसंकलक बनते जा रहे हैं झगड़ों का अड्डा धन्यवाद्
..
सामाजिक सरोकार से जुड़ के सार्थक ब्लोगिंग किसे कहते
नहीं निरपेक्ष हम जात से पात से भात से फिर क्यों निरपेक्ष हम धर्मं से..अरुण चन्द्र रॉय
रचना जी
ReplyDeleteये तरीका थोडा मुश्किल है क्योकि इस तरीके में ये पता नहीं चलता है की किस ने अभी नई पोस्ट लिखी है या किसी ने हमारे पसंद के विषय पर पोस्ट लिखी है | सभी के के पोस्टो पर जा कर देखना इसमे तो बहुत समय लग जायेगा | वैसे जितने लोगों को हमने फालो कर रखा है उन्हें ही पढ़ ले काफी है |
मुझे पता है ब्लॉग जगत से नया नया परिचय होने वाले कुछ लोग यही जुगत अपनाते हैं -यह एक तरह से क्रास रिफेरेंसिंग ही तो है !
ReplyDelete...बिना संकलक के पढ़ने की ज़िद क्यों ?
ReplyDeleteजबकि हमारी वाणी और ब्लागकुट जैसे संकलक मौजूद हैं ।
नव वर्ष के आगमन पर आपको पुरे परिवार सहित बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ |
ReplyDelete