December 28, 2010

बिना संकलक के हिंदी ब्लॉग पढना बहुत आसान हैं

बिना संकलक के हिंदी ब्लॉग पढना बहुत आसान हैं
अपने अपने ब्लॉग के फोलोवर के फोटो को क्लिक करिये और उस पर दिये हुए ब्लॉग पर जा कर उनको पढिये । इतने ब्लॉग मिल जायेगे की आप पढ़ नहीं पायेगे
हर फोलोवर के नाम के अपने ब्लॉग के साथ साथ उन ब्लॉग का नाम भी होता हैं जिसको वो फोलो कर रहे हैं
सो संकलक की सुविधा के इतर ब्लॉग पढिये और जब अपने फोलोवर के पढ़ चुके तो दुसरो के फोलोवर के पढिये

5 comments:

  1. अच्छी प्रस्तुति ...इसी लिए तो कहता हूँ मेरा ब्लॉग फोल्लो कीजे..हा हा हा लेकिन बात सत्य है , क्योंकि
    संकलक बनते जा रहे हैं झगड़ों का अड्डा धन्यवाद्
    ..
    सामाजिक सरोकार से जुड़ के सार्थक ब्लोगिंग किसे कहते
    नहीं निरपेक्ष हम जात से पात से भात से फिर क्यों निरपेक्ष हम धर्मं से..अरुण चन्द्र रॉय

    ReplyDelete
  2. रचना जी

    ये तरीका थोडा मुश्किल है क्योकि इस तरीके में ये पता नहीं चलता है की किस ने अभी नई पोस्ट लिखी है या किसी ने हमारे पसंद के विषय पर पोस्ट लिखी है | सभी के के पोस्टो पर जा कर देखना इसमे तो बहुत समय लग जायेगा | वैसे जितने लोगों को हमने फालो कर रखा है उन्हें ही पढ़ ले काफी है |

    ReplyDelete
  3. मुझे पता है ब्लॉग जगत से नया नया परिचय होने वाले कुछ लोग यही जुगत अपनाते हैं -यह एक तरह से क्रास रिफेरेंसिंग ही तो है !

    ReplyDelete
  4. ...बिना संकलक के पढ़ने की ज़िद क्यों ?
    जबकि हमारी वाणी और ब्लागकुट जैसे संकलक मौजूद हैं ।

    ReplyDelete
  5. नव वर्ष के आगमन पर आपको पुरे परिवार सहित बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ |

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.