December 20, 2010

एक नज़र इधर भी

ज़रा इस पर भी नज़र डालिये । अभी काम बाकी हैं फिर भी प्रयास कैसा हैं बताइयेगा जरुर ।
लिंक

19 comments:

  1. only one word for your attempt -''great ''

    ReplyDelete
  2. वाह बहुत ही बेहतरीन कार्य शुक्रिया और शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  3. प्रयास अच्छा लगा

    ReplyDelete
  4. अग्रीगेटर के बंद होने के कारण जो परेशानी हो रही थी उसके लिए एक अच्छा काम आप ने किया | धन्यवाद |

    ReplyDelete
  5. बहुत ही बेहतरीन .
    पन्ना खुलने में समय ज्यादा लग रहा है.

    ReplyDelete
  6. बहुत अच्छा लगा. आपने यह बहुत काम का एग्रीगेटर बनाया है जिससे सभीको लाभ होगा.
    हम सभीको अपनी-अपनी पसंद के ब्लौगों के ऐसे ही फीड कलेक्टर बना लेने चाहिए.
    आपको सुझाव दूंगा की आप अपने पेज को minimal रखें और ब्लौगों की फीड को उनके अपडेट होने के क्रम में लगाएं. इस तरह ताज़ा पोस्ट वाला ब्लौग सबसे ऊपर दिखेगा. चाहें तो ब्लौगों को विषयवार भी जमा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए http://hindiblogjagat.blogspot.com/ देखिये.

    ReplyDelete
  7. पेज जल्दी खुले इसके लिए पीछे की इमेज को हटा दें. सादा एक रंग वाला बैकग्राउंड चुन लें. सफ़ेद रंग सबसे बेहतर होता है क्योंकि यह सामग्री को उभारता है.
    किसी तरह के विजेट लगाने के चक्कर में ना पड़ें. यह सब काम नहीं आता. आपके ब्लौग के stats काफी हैं.
    मुझे तो इस ब्लौग का डार्क बैकग्राउंड भी अच्छा नहीं लगता. यदि आप हटा देंगीं तो ब्लौग दिखने में बेहतर लगेगा.

    ReplyDelete
  8. अच्छा प्रयास है!

    ReplyDelete
  9. .
    .
    .
    अच्छा व सराहनीय प्रयास,

    संकलक विहीन इस दौर में ऐसे और भी प्रयासों की जरूरत है...
    मैंने अपने ब्लॉग में लिंक डिस्प्ले कर दिया है...

    आभार!



    ...

    ReplyDelete
  10. प्रिय रचनाजी .
    हमें गर्व है अपनी महिला शक्ति पर
    (Really WE feel PROUD to have ALL of YOU)means हमारी नवीन पीढ़ी पर जो अच्छी-सच्ची सोच रखने के साथ सबको साथ लेकर चलने को तत्पर है.नित नयी जानकारी बढाकर-बनाकर आपका नया कार्य निःसंदेह हम सबकी भी उत्सुकता कुछ और अच्छा करने-लिखने को स्वाभाविक बढाती है.आपके इस सराहनीय प्रयास के लिए मेरी हार्दिक शुभकामना व बधाई.
    अभी से बहुत अच्छा लग रहा है ये लिंक..
    अलका मधुसूदन पटेल ,
    लेखिका व साहित्यकार

    ReplyDelete
  11. वाह...ग्रेट !!!

    बहुत बहुत बढ़िया...

    आभार आपका इस सार्थक प्रयास के लिए....

    इन्तजार रहेगा कि कब यह पूरी सज धज के साथ जमीन पर उतरे...

    ReplyDelete
  12. रचना जी
    मै तो पहले से ही आपके विचारो और आपकी क्षमता की कायल हूँ आपने सभी ब्लॉग का संकलन देकर आपने साथ जोड़ लिया |
    आभार

    ReplyDelete
  13. बेहद .... बेहद ... सुन्दर और सार्थक प्रयास है

    जहां तक मुझे याद आ रहा है ..... "आदरणीय अमर कुमार जी" का एक ब्लॉग देखा था ....वो कुछ इसी तरीके से बना हुआ था .....उस ब्लॉग को देख कर मेरे मन में भी ये विचार आया पर मैं इसे क्रियान्वित नहीं कर पाया

    ReplyDelete
  14. बेहद .... बेहद ... सुन्दर और सार्थक प्रयास है

    जहां तक मुझे याद आ रहा है ..... "आदरणीय अमर कुमार जी" का एक ब्लॉग देखा था ....वो कुछ इसी तरीके से बना हुआ था .....उस ब्लॉग को देख कर मेरे मन में भी ये विचार आया पर मैं इसे क्रियान्वित नहीं कर पाया

    ReplyDelete
  15. निजि संपत्ति के अधिकार को क्यों न सीमित किया जाए?

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.