हिंदी ब्लॉग जगत मे ५०- ५५ साल के पुरुष ब्लोगर को एक ५० - ५५ साल कि महिला ब्लॉगर मे "माँ" दिख जाती हैं लेकिन अभी तक किसी भी ५०-५५ साल कि महिला ब्लॉगर मे ५०- ५५ साल के पुरुष मे "पिता " नहीं दिखा हैं । ना जाने कितनी ५०-५५ साल कि महिला ब्लोगर कि छवि मे दादी और नानी भी ५०- ५५ साल के पुरुष ब्लोगर को दिख रही हैं वही किसी भी महिला ब्लोगर को अपने हम उम्र पुरुष ब्लोगर मे ये छवि नहीं दिखती यानी दादा और नाना की ।
महिला ब्लोगर ये क्या हैं , क्यूँ आप सब इतना निरादर कर रही हैं अपने हम उम्र ब्लॉगर पुरुषो का । क्यूँ नहीं आप भी उनको पिता श्री , दादा श्री और नाना श्री कह कर संबोधित करती हैं ?? अपना पक्ष रखिये तो प्लीज़
रचना जी,
ReplyDeleteमुझे लगता है महिला ब्लॉगर के नाम के आगे जी लगा देना ही काफी है इस मामले में सबकी राय अलग अलग है यदि कोई हमउम्र पुरूष किसी महिला ब्लॉगर को ऐसे संबोधन देता है और वह उससे असहज महसूस करती है तो उसे सामने वाले को ऐसा करने के लिऐ विनम्रतापूर्वक मना कर देना चाहिये या फर खुद उस पुरूष के नाम के आगे जी लगाकर बात करनी चाहिये बजाए बेटा कहने के
हा हा हा रचना जी हम तो 61 से ऊपर हो गये अब जब दादी नानी बन ही गये हैं तो क्या। मुझे आज तक ब्लाग जगत मे एक भी पिता नही मिला लेकिन भाई तो मिले हैं। शायद पुरुष अब अपनी उम्र छुपाने लगे हैं। दादी नानी बनने का सुख ही अलग है। आब आप बतायें पिता बना कर फिर से किसी के अधीन हो जायें? अब भार्तीय पिता तो पिता ही होता है न। फिर भी अगर आपको पता हो कि कोई ब्लागजगत मे मेरे पिता बनने के लायक हो गये हैं तो जरूर बनाऊँगी
ReplyDeleteवैसे पोस्ट बहुत अच्छी लगी। धन्यवाद।
हाँ अब किसी को मेरे पिता बनने के लिये कम से कम 20-25 साल तो बडा होना ही होगा ना। क्या गलत कह रही हूँ?
ReplyDeleteहाँ अब किसी को मेरे पिता बनने के लिये कम से कम 20-25 साल तो बडा होना ही होगा ना। क्या गलत कह रही हूँ? अब आप बतायें 80 से ऊपर उम्र मे कौन ब्लागिन्ग करेगा?
ReplyDeleteनिर्मला कपिला जी
ReplyDeleteअगर पिता कि उम्र २५ साल ज्यादा हो तो माँ कि भी १८ साल का फरक होना तो लाज़मी बनता हैं कि नहीं ???? और आप को पोस्ट अच्छी लगी
:):)
ReplyDeleteएक बात है जो ब्लॉग जगत को समाज से अलग करती है और वो है वास्तविक समाज में महिलायें रिश्ते बनाने में आगे रहती हैं और ब्लॉग जगत में पुरुषों को रिश्ते बनाने में दिलचस्पी होती है. और तो पता नहीं. मैं इन सब मुद्दों पर ज्यादा नहीं सोचती.
ReplyDeleteअब क्या कहें...
ReplyDeleteबात उम्र की नहीं है....... माँ शब्द का दायरा बहुत बड़ा है.......
ReplyDeleteशरतचंद्र के उपन्यासों में अधिकतर नायक का सेवक नायिका को 'माँ' शब्द से संबोधितकर्ता है.
बाकी ये 'बालक' भी अभी बुद्धि से बहुत छोटा है.
rachna ji
ReplyDeleteye purush mansikta ka kamal hai .dimag vali mahila ''maa'' nazar aati hai aur seva karne vali ''dasi ''.ab kya kiya ja sakta hai ?
rachna ji ,ye purush mansikta ka kamal hai ki vo mahila ko devi ya dasi bas in roopon me hi dekhta hai .dimag ka istemaal karne vali mahila to uske liye adbhut prani hai .is liye shayad usme ''maa'' hi nazar aati hai .
ReplyDeleteचलिए अब इसी बात पर बहस शुरू कर देते हैं, वैसे बहिन कहने से सभी बच रहे होंगे?
ReplyDeleteजय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
मुझे तो लगता है रचना जी, कि यदि कोई पुरुष वो चाहे ब्लॉग जगत से हो या कोई अन्य, मां या दीदी जैसे सम्मानजनक सम्बोधन दे रहा है तो अच्छा ही है. कम से कम बदसलूकी की गुन्जाइश तो कम होगी :)
ReplyDeleteमुझे भी बहुत से ब्लॉगर दीदी कहते हैं, मुझे बुरा नहीं लगता. अच्छा ही लगता है. ( हां कोई भी इन सम्बोधनों का इस्तेमाल व्यंग्य के रूप में न करे)
इज्ज़त नवाज़ी की शुरुआत आप ही करें तो बेहतर होगा... :)
ReplyDeleteस्व० श्री महावीर शर्मा जी ने मुझे अक्सर ही पुत्री कह कर संबोधित किया है। अशोक कुमार लव जी ने भी। जहाँ तक मुझे पता है कि एक बालिका जिसने अब लिखना बंद कर दिया, वो डॉ० अमर को अंकल या पिता जैसा कोई दर्जा देती थी।
ReplyDeleteतो ऐसा भी नही है कि पुरुष रिश्तों में शामिल नही पिता, चाचा, भाई बनने को वो भी तैयार हैं। किसी को नही अच्छा लगता उसे विनम्रता से बता देना चाहिये।
स्व० श्री महावीर शर्मा जी ने मुझे अक्सर ही पुत्री कह कर संबोधित किया है। अशोक कुमार लव जी ने भी। जहाँ तक मुझे पता है कि एक बालिका जिसने अब लिखना बंद कर दिया, वो डॉ० अमर को अंकल या पिता जैसा कोई दर्जा देती थी।
ReplyDeleteतो ऐसा भी नही है कि पुरुष रिश्तों में शामिल नही पिता, चाचा, भाई बनने को वो भी तैयार हैं। किसी को नही अच्छा लगता उसे विनम्रता से बता देना चाहिये।
lokatantr jindabad !
ReplyDelete@ rachna ji, blog jagat to nahee par orkut se mujhe ek aiseebetee milee hai jo har sambodhan mai mujhepita samaan kahtee hai aur vokitnee pratibhashalee hai iske liye itna kahnaa kaafee hai ki vo indore kee sabse badee celebrity gaayika hai. bahut kuchh man kee nirmaltaa aur rishto ko sahajtaa se lene par nirbhar kartaa hai.
ReplyDeletepahli tippni kshma sahit likha tha...
ReplyDeletenahi up-shabd na vyktigat kataksh....
phir bhi tippani prakashit nahi hue..
khair, is se koi phark nahi parta...
pranam.
thank u mam
ReplyDeletepranam.