December 04, 2010

क्या आप निर्णय लेते हैं कभी या हर बात इग्नोर करते हैं और हँस कर

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसने बलात्कार या यौन शोषण किया हैं { केवल शक का आधार नहीं आप को पक्का पता हैं } और आप उस व्यक्ति की शादी होते देखते हैं तो
क्या आप उस परिवार को सूचित करेगे जहाँ वो शादी कर रहा हैं ?

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसने बलात्कार या यौन शोषण किया हैं { केवल शक का आधार नहीं आप को पक्का पता हैं } तो

क्या आप उसका सामाजिक बहिष्कार करेगे ??

क्या आप को बलात्कार या यौन शोषण के विषय मे कोई जानकारी हैं या ये मात्र शब्द हैं आप के लिये और आप विश्वास करते हैं कि नारी खुद ही जिम्मेदार है इस सब के लिये ???

12 comments:

  1. हां, हम सामाजिक बहिष्कार करेंगे।

    ReplyDelete
  2. जी हां, हम सामाजिक बहिष्कार करेंगे

    ReplyDelete
  3. सामाजिक बहिष्कार

    ReplyDelete
  4. samajik bahishkar iska matra ek upay hai.jo ham kar sakte hain kyonki hamare desh me kanooni prakriya saral nahi hai janta gawahi nahi deti aur gawahon ki anupasthiti me case sashakt nahi ho pata...

    ReplyDelete
  5. निश्चित रूप से मैं उस व्यक्ति का बहिष्कार करूंगा और उस से कोई संबंध नही रखूंगा। यह बात उस के होने वाले ससुराल वालों को भी अवश्य बता दूंगा। सामाजिक बहिष्कार तो समाज करता है। आज निर्णय लेने वाला समाज कहाँ है?

    ReplyDelete
  6. मुआफ कीजिए रचना जी…मेरी नज़र में आपका ये सवाल अपने शुरू से लेकर अपने अंत तक याने के नख से शिखर तक गलत ही गलत है…

    आप पूछ रही हैं कि…”क्या हम किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसने बलात्कार या यौन शोषण किया हैं { केवल शक का आधार नहीं आप को पक्का पता हैं}

    तो पहली बात तो ये कि बलात्कार कोई ऐसा कार्य नहीं है जिसे किसी दूसरे के सामने किया जाता हो…या किए जाने की कभी प्रथा रही हो …तो ऐसे में हमें या फिर किसी अन्य को ये कैसे पता चलेगा कि फलाने-फलाने पुरुष या स्त्री ने बलात्कार किया है?

    और अगर खुदा ना खास्ता दुर्भाग्यवश कभी ऐसा हो भी जाता है तो देखने वाले और करने वाले…दोनों ही इस पाप में बराबर के भागीदार हो गए..

    और मुआफ कीजिये मुझे या मेरे जैसे बहुतों की इस तरह के पाप में भागीदार बनने में कोई रूचि नहीं होगी

    मुझे लगता है कि इस सवाल को पूछ कर भूले से या फिर अज्ञानतावश आप हम सब को इस पाप में बराबर का भागीदार बना रही हैं..

    क्रमश:

    ReplyDelete
  7. आप अपने दूसरे सवाल में पूछ रही हैं कि…

    “अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसने बलात्कार या यौन शोषण किया हैं { केवल शक का आधार नहीं आप को पक्का पता हैं } तो
    क्या आप उसका सामाजिक बहिष्कार करेगे ??”

    सामाजिक बहिष्कार तो बहुत बाद की बात है….अगर सब कुछ जानने-बूझने के बाद हम ऐसे बलात्कारी पुरुष या स्त्री का विवाह होने तक इंतज़ार करते हैं तो हम उससे भी बड़े पापी हो गए|हमारा पहला और अंतिम कर्त्तव्य बनता है कि ऐसे पुरुष अथवा स्त्री को क़ानून के हवाले करवा के उसे उसके किए की कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाएँ

    एक बात और कि…कोई बलात्कार करने के बाद हमें भला ये क्यों बताने लगा कि… “वो बलात्कार के आ रहा है या उसने कभी बलात्कार किया है”..

    और अगर आपकी कल्पनाशक्ति को सलाम करते हुए चलो ना चाहते हुए भी हम ये मान लेते हैं कि उसने बेवाकूफी से या फिर किसी भी अन्य कारणवश हमें ये बता भी दिया कि…”वो एक बलात्कारी पुरुष है”

    तो सब कुछ जानने के बावजूद अगर हम इस बात को पुलिस या क़ानून वगैरा से छुपाते हैं तो उसके इस पाप में बराबर के भागीदार तो हम खुद भी हो गए…

    अत: आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट के जरिये ऐसा वाहियात सवाल पूछ कर आप खुद को और हमें इस पाप का भागीदार होने से बचाएं…

    विनीत:

    राजीव तनेजा

    ReplyDelete
  8. @राजीव तनेजा जी
    जब शक का आधार नहीं हैं तो उसका सीधा मतलब हैं कि उस पर क़ानूनी रूप से या तो मुकदमा चल रहा हैं या एक बार क़ानूनी कार्यवाही हुई हैं / या किसी लड़की या महिला ने उस पर आरोप लगाया हैं

    बात उसके बताने या ना बताने कि नहीं हैं
    धौला कुयाँ रेप केस मे पकडे गए मुजरिमों के माता पिता यार दोस्त उनको बेकसूर सिद्ध करने मे लगे हैं जबकि वो ये अपराध कई बार कर चुके हैं यानी आप जानते हैं { यहाँ आप शब्द केवल आप के लिये हर उसके लिये हैं जो जानते हुए अपराधी को बचाता हैं }
    मट्टू केस मे अपराधी कि शादी हो गयी और अब उसके लिये रियायत इस लिये चाहिये क्युकी उसके एक बच्ची हैं क्या ये तर्क संगत हैं

    और अगर आपकी कल्पनाशक्ति को सलाम करते हुए चलो ना चाहते हुए भी हम ये मान लेते हैं कि उसने बेवाकूफी से या फिर किसी भी अन्य कारणवश हमें ये बता भी दिया कि…”वो एक बलात्कारी पुरुष है”

    राजीव जी
    कल्पना शक्ति कि बात तो दूर कि हैं ना जाने कितनी लडकियां / महिला रोज कहीं ना कहीं मोलेस्टेशन का शिकार होती हैं और जो करता हैं वो दोस्तों मे बैठ कर इसका बखान भी करता हैं । बाकी सुनते हैं और प्रेरणा भी लेते हैं । हंसी माजक मे महिला के साथ होने का आभास भी देते हैं

    पोस्ट को रोज होते ऐसे संदर्भो से जोड़ कर देखे इतनी गलत भी नहीं लगेगी
    पिछले एक साल मे आकड़ो को देखिये तो रोज एक बलात्कार मात्र दिल्ली मे ही हुआ हैं और कितनो को सजा मिली हैं { ये एक अन जी ओ } का survey हैं मेरी कल्पना शक्ति नहीं
    अफ़सोस हुआ आप जैसे प्रबुद्ध व्यक्ति का कमेन्ट देखा कर हटा भी नहीं सकती क्युकी दोस्तों और ........ मे फरक करना जानती हूँ । इंसान पहचाने कि ताकत हैं मुझ मे ।
    आप को रेप के सवाल और समाज का उस पर निरंतर मौन वाहियात लगता हैं उन माता पिटा का सोचियेगा जिनकी बेटियाँ रात को काम करके घर आती हैं और रो रो कर अपने ऊपर हुए अत्याचार को बतात्ती हैं , पुलिस मे रेपिस्ट को पहचान भी लेती हैं फिर भी साक्ष्य ना होने कि वजेह से वो छुट जाता हैं

    बताईये लड़की साक्ष्य कहा से दे जबकि आप खुद कह रहे हैं आप को रेप के सवाल और समाज का उस पर निरंतर मौन वाहियात लगता हैं उन माता पिटा का सोचियेगा जिनकी बेटियाँ रात को काम करके घर आती हैं और रो रो कर अपने ऊपर हुए अत्याचार को बतात्ती हैं , पुलिस मे रेपिस्ट को पहचान भी लेती हैं फिर भी साक्ष्य ना होने कि वजेह से वो छुट जाता हैं

    बताईये लड़की साक्ष्य कहा से दे जबकि आप खुद कह रहे हैं "तो पहली बात तो ये कि बलात्कार कोई ऐसा कार्य नहीं है जिसे किसी दूसरे के सामने किया जाता हो…या किए जाने की कभी प्रथा रही हो …तो ऐसे में हमें या फिर किसी अन्य को ये कैसे पता चलेगा कि फलाने-फलाने पुरुष या स्त्री ने बलात्कार किया है?"

    सामाजिक बहिष्कार तभी हो सकता हैं जब मिल कर बार बार ऐसी बातो से सोई हुई समाज कि अंतरात्मा को जगाया जाए और ब्लॉग इसका माध्यम हैं मेरे लिये । मै अपनी कोशिश जारी रखूंगी और उस पाप मे हम सब पहले से ही भागीदार हैं एक पोस्ट और एक सवाल से नहीं हो रहे हैं ।

    ReplyDelete
  9. आदरणीय रचना जी…नमस्कार.
    मैंने कभी भी आपकी मंशा या औचित्य को गलत नहीं ठहराया लेकिन जिस ढंग से आपने इस सवाल को हम पाठकों के समक्ष रखा…उसे ऐसा प्रतीत होता है कि हम पाठकों में से बहुत से लोग बलात्कारियों को निजी तौर पर जानते और पहचानते हैं …इसलिए आप हम लोगों से पूछ रही हैं कि…
    ”बलात्कारी के बारे में सब कुछ जानने के बाद हम उसका सामाजिक बहिष्कार करेंगे या नहीं?”…
    मेरे ख्याल से ये सोचना भी गलत है…अन्याय है कि कोई पढ़ा-लिखा और समझदार…(यहाँ समझदार से मेरा तात्पर्य सिर्फ पढ़ा-लिखा होना नहीं है…सिर्फ किताबी ज्ञान के आ जाने मात्र से ही कोई पढ़ा-लिखा नहीं हो जाता)इन बलात्कारियों का समर्थन करेगा…
    जिन बातों को आपने मेरी टिप्पणी आ जाने के बाद स्पष्ट किया या जिन आंकड़ों को हवाला दिया…मेरे ख्याल से उन बातों और तथ्यों को पहली बार में ही पोस्ट के साथ ही दे दिया जाना चाहिए था…जिससे भ्रम नहीं फैलता..

    आपने सही कहा कि… “सामाजिक बहिष्कार तभी हो सकता हैं जब मिल कर बार बार ऐसी बातो से सोई हुई समाज कि अंतरात्मा को जगाया जाए”…

    मैं जानता हूँ कि मेरे लिखे शब्दों से आपको ज़रूर दुःख पहुंचा होगा लेकिन यकीन मानिए ऐसे ही दुःख का अनुभव मुझे भी हुआ जब मैंने आपकी इस पोस्ट को पढ़ा….खैर!..अब जब विस्तार से आपने अपनी बात को रख कर कर मेरे मन में उत्पन्न शंकाओं को निर्मूल साबित कर…उन्हें समाप्त कर दिया है…इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद….

    विनीत:

    राजीव तनेजा

    ReplyDelete
  10. आदरणीय रचना जी…नमस्कार.
    मैंने कभी भी आपकी मंशा या औचित्य को गलत नहीं ठहराया लेकिन जिस ढंग से आपने इस सवाल को हम पाठकों के समक्ष रखा…उसे ऐसा प्रतीत होता है कि हम पाठकों में से बहुत से लोग बलात्कारियों को निजी तौर पर जानते और पहचानते हैं …इसलिए आप हम लोगों से पूछ रही हैं कि…
    ”बलात्कारी के बारे में सब कुछ जानने के बाद हम उसका सामाजिक बहिष्कार करेंगे या नहीं?”…
    मेरे ख्याल से ये सोचना भी गलत है…अन्याय है कि कोई पढ़ा-लिखा और समझदार…(यहाँ समझदार से मेरा तात्पर्य सिर्फ पढ़ा-लिखा होना नहीं है…सिर्फ किताबी ज्ञान के आ जाने मात्र से ही कोई पढ़ा-लिखा नहीं हो जाता)इन बलात्कारियों का समर्थन करेगा…
    जिन बातों को आपने मेरी टिप्पणी आ जाने के बाद स्पष्ट किया या जिन आंकड़ों को हवाला दिया…मेरे ख्याल से उन बातों और तथ्यों को पहली बार में ही पोस्ट के साथ ही दे दिया जाना चाहिए था…जिससे भ्रम नहीं फैलता..

    क्रमश:

    ReplyDelete
  11. आपने सही कहा कि… “सामाजिक बहिष्कार तभी हो सकता हैं जब मिल कर बार बार ऐसी बातो से सोई हुई समाज कि अंतरात्मा को जगाया जाए”…

    मैं जानता हूँ कि मेरे लिखे शब्दों से आपको ज़रूर दुःख पहुंचा होगा लेकिन यकीन मानिए ऐसे ही दुःख का अनुभव मुझे भी हुआ जब मैंने आपकी इस पोस्ट को पढ़ा….खैर!..अब जब विस्तार से आपने अपनी बात को रख कर कर मेरे मन में उत्पन्न शंकाओं को निर्मूल साबित कर…उन्हें समाप्त कर दिया है…इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद….

    विनीत:

    राजीव तनेजा

    ReplyDelete
  12. राजीव आप से आग्रह हैं कि संबोधन मे रचना ही कहे और विनीत इत्यादि ना लिखा करे . मै ब्लॉग पर बराबरी कि बात करती हूँ . आदर मन मे होता हैं और मन तक ही रहना चाहिये . ब्लॉग पर संबंधो का बताना एक ग्रुप का भास् देता हैं . इसके अलावा जब किसी को आप बहुत आदर देते हैं और एक प्लेट फॉर्म पर चढ़ा देते हैं तो गिरने का दर हम को सच लिखने से रोकता हैं

    आप मेरी सब पोस्ट देखले वो बहुत छोटी होती हैं क्युकी रोज मर्रा कि बातो पर यानी समसामयिक होती हैं सो ज्यादा सन्दर्भ कि जरुरत ही नहीं पड़ती . लोग जो मुझ रेगुलर पढते हैं वो जानते हैं कि इस ब्लॉग का मकसद क्या हैं .

    आप पढ़ रहे हैं मेरे लिये इतना ही काफी हैं . हां मुझे बुरा नहीं लगता कभी भी जब तक कोई व्यक्तिगत आक्षेप मे कपड़ो और शरीर तक नहीं पहुचता हैं .

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.