October 12, 2010

ऐसा क्यों ?

कुछ दिनों पहले संयोग से मेरी मुलाकात एक पूर्व सहपाठी  से हो गयी .. जो मेरे ही शहर में नए नए स्थानांतरित हो कर आये थे .. एक दूसरे से मिल कर बहुत अच्छा लगा , कुछ पुरानी यादें ताज़ा हुई , कुछ पुराने दिनों की , कुछ स्कूल -कॉलेज की बाते हुई .. फिर बात आई अन्य सहपाठियों की ...मैंने हमारे  ३-४  सहपाठियों के बारे में पूछा , तो उसने सभी के बारे में बताया ..कि कोई आजकल दिल्ली में है , तो कोई भोपाल में इस पद पर है ... सभी के बारे में जान कर बहुत अच्छा लगा .. पर जब उसने मेरी अन्य सहेलियों के बारे में पूछा तो मुझे उनके बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी .. बस इतना पता था कि फलां की शादी यहाँ हुई .. उसकी शादी वहा हुई , एकाध बार फोन और चिठ्ठी से संपर्क हुआ ,पर बाद में कोई संपर्क नहीं था ..

 एक चीज़ ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया  कि सभी लड़के लगातार एक दूसरे के संपर्क में थे , चाहे वे किसी भी शहर में या कितने ही दूर क्यों न हो . पर हम  लड़कियों का आपस में कोई संपर्क नहीं था ... क्या कारण है की पुरुषों की दोस्ती लगातार बरक़रार रहती है , किन्तु नारी की दोस्ती शादी के बाद मुश्किल से ही बरक़रार रह पाती है .. क्या कारण है कि शादी के बाद भी पुरुषों के वजूद में उतना अंतर नहीं आता , जितना एक नारी की शख्सियत शादी के बाद पूरी तरह से बदल जाती है ..मैंने बहुत लोगों से इसका कारण जानने की कोशिश की ..कई लोगो का कहना है कि शादी के बाद नारी पर इतनी जिम्मेदारिया आ जाती है कि वह अपनी दोस्ती चाहते  हुएभी नहीं निभा पाती .. तो कुछ का कहना था कि स्थान परिवर्तन के कारण ऐसा हो जाता है . पर ये दोनों बातें तो पुरुषों के साथ भी लागू है ... आपके इस बारे में क्या विचार है .. जरूर अवगत कराये ....

6 comments:

  1. shayd pati aur bachchon main itni rum jatin hain, ki aur kuchh dhyan hi nahin rahta
    kabhi ek ki koshish se dosti barkrar nahin rahti , tali donon hanth se bajti hai

    ReplyDelete
  2. woman are conditioned to think that after they maary they dont have to continue with old relations their sasural is their heavan

    ReplyDelete
  3. ऐसा इसलिए होता है की एक लड़की को ससुराल के नए रिश्तों के साथ एडजेस्ट होने में काफी वक़्त लग जाता है ,.... सबकी इगो को शांत करने और संतुष्ट करने में वो अपने पुराने रिश्तों को भूलने को मजबूर हो जाती है ... लेकिन लड़कों के साथ ऐसा नहीं है ... उन्हें किसी को खुश करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उसके ससुराल वाले तो दुल्हे राजा को खुश करने में ही लगे रहते हैं ... और फिर वो लड़का जिंदाबाद और उसके दोस्त जिंदाबाद ....

    ReplyDelete
  4. मै भी इस बारे में कई बार सोच चुकी हु | मैंने देखा है कि कई बार तो लड़किया ही अपनी दोस्ती को गंभीरता से नहीं लेती है वो उसे बस शादी के पहले तक ही सिमित रखना चाहती है विवाह के बाद वो ससुराल के आस पास कि महिलाओ से नई दोस्ती कर लेती है और पुरानी को भूल जाती है तो कई बार ये होता है कि नई जिम्मेदारियों में उसके लिए समय नहीं निकालपाती है या दूसरे सहर चली जाती है और कई बार ससुराल से इस तरह के रिश्ते निभाने कि इजाजत नहीं होती है | यदि आप उस रिश्ते तो दूर तक ले जाना चाहे तो बड़े आराम से ले जा सकते है | मेरी खुद स्कुल की सारी सहेलिय छुट गई क्योकि वो उसे गंम्भीरता से नहीं ली पर कालेज की कई सहेलियों से रोज बाते होती है कभी नेट पर कभी फोन पर सभी एक दूसरे से काफी दूर दूर रहती है और हम दो चार साल में एक दो बार ही मिल पते है पर अभी भी एक दूसरे के सुख दुःख के साथी है |

    ReplyDelete
  5. han aisa isaliye hota hai ki ladaki jab shadi ke baad naye ghar men aati hai to usa ghar men rahane vale logon ki manasikata kya hai? ise aap aur ham koi nahin jante hain aur usamem samanjasya men bhi use samay lagata hai. kuchh apane ghar aur parivar ke atirikt kuchh soch hi nahin pati hain. jab tak vah usamen ram pati hain tab tak baki saheliyan pata nahin kahan se kahan pahunch chuki hoti hain.
    ye main apane jamane ki bat kar rahi hoon, lekin main bhi apani skool friends ke sath aaj bhi contact rakhati hoon balki network se to ab judi hoon unase. aaj ke bachche jaroor barabar contact men rahate hain unake liye bahut sare option khule hain ki ve kaise unako khoj skate hain aur contact kar sakate hain. ham bhi aaj ke jamane ke sath sabke contact

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.