September 23, 2010

नारी पहचान पहेली

इस चित्र को देखिये और बताइये क्या आप इन्हे पहचानते हैं ?

आशा हैं सब जवाब एक दम सही होगे । इतनी आसान जो हैं ये पहेली । हां केवल नाम देने मात्र से काम नहीं चलेगा । कुछ विस्तार से लिखियेगा ।



8 comments:

  1. यह हमारे देश की वो महिला हैं जिनकी पहचान कर कोई भी महिला खुद को गौरान्वित महसूस करेगी। ये सुधा मूर्ति जी हैं । कहने को तो इनका परिचय यहीं तक हो सकता है की यह इनफ़ोसिस कंपनी के अध्यक्ष नारायण मूर्ति की पत्नी और इनफ़ोसिस फाउंडेशन की अध्यक्षा हैं पर इनका परीचय इससे कहीं ज्यादा है जो बतौर एक महिला उनके संघर्ष और व्यक्तित्व के अनमोल पहलुओं को समेटे है। इनके पति की पूरी दुनिया में पहचान है पर इनका व्यक्तित्व अपनी एक अलग पहचान भी है । सादगी से भरी इनकी शख्सियत मेहनत और लगन से खुद अपना एक मुकाम बनने की अनोखी मिशाल है। वे एक लेखिका , अदाकारा , समाज सेविका , सफल बिज़नेसवुमन , जिम्मेदार पत्नी हर भूमिका में सराहनीय काम कर रही हैं । इन्होने एक कन्नड़ फिल्म 'प्रार्थने' में बेहतरीन अभिनय किया है। हिंदी और कन्नड़ में इनके कई उपन्यास भी प्रकाशित हो चुके हैं । इनका उपन्यास 'डालर बहू ' काफी पसंद किया गया । इसके अलावा इन्होने पुण्यभूमि भारत, अपना दीपक स्वयं बने, महाश्वेता और द्वन्द जैसे आठ और उपन्यास भी लिखे हैं। जिनमे महिला किरदारों को काफी मज़बूत रूप में पेश किया गया है।

    महिला अधिकार और समानता को लेकर इनका सोचना इसी बात से ज़ाहिर होता है की बरसों पहले टाटा मोटर्स में सिर्फ पुरुषों को भर्ती करने की नीति थी। ऐसे में सुधा ने जे आर डी टाटा को पोस्टकार्ड भेजा । जिसका नतीजा यह हुआ की उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और वे टाटा मोटर्स में चुनी जाने वाली पहली इंजीनियर बनीं । सचमुच इनका व्यक्तित्व और विशाल है और हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत भी।
    डॉ मोनिका शर्मा monikasharma.writing@gmail.com

    ReplyDelete
  2. यह हमारे देश की वो महिला हैं जिनकी पहचान कर कोई भी महिला खुद को गौरान्वित महसूस करेगी। ये सुधा मूर्ति जी हैं । कहने को तो इनका परिचय यहीं तक हो सकता है की यह इनफ़ोसिस कंपनी के अध्यक्ष नारायण मूर्ति की पत्नी और इनफ़ोसिस फाउंडेशन की अध्यक्षा हैं पर इनका परीचय इससे कहीं ज्यादा है जो बतौर एक महिला उनके संघर्ष और व्यक्तित्व के अनमोल पहलुओं को समेटे है। इनके पति की पूरी दुनिया में पहचान है पर इनका व्यक्तित्व अपनी एक अलग पहचान भी है । सादगी से भरी इनकी शख्सियत मेहनत और लगन से खुद अपना एक मुकाम बनने की अनोखी मिशाल है। वे एक लेखिका , अदाकारा , समाज सेविका , सफल बिज़नेसवुमन , जिम्मेदार पत्नी हर भूमिका में सराहनीय काम कर रही हैं । इन्होने एक कन्नड़ फिल्म 'प्रार्थने' में बेहतरीन अभिनय किया है। हिंदी और कन्नड़ में इनके कई उपन्यास भी प्रकाशित हो चुके हैं । इनका उपन्यास 'डालर बहू ' काफी पसंद किया गया । इसके अलावा इन्होने पुण्यभूमि भारत, अपना दीपक स्वयं बने, महाश्वेता और द्वन्द जैसे आठ और उपन्यास भी लिखे हैं। जिनमे महिला किरदारों को काफी मज़बूत रूप में पेश किया गया है।
    महिला अधिकार और समानता को लेकर इनका सोचना इसी बात से ज़ाहिर होता है की बरसों पहले टाटा मोटर्स में सिर्फ पुरुषों को भर्ती करने की नीति थी। ऐसे में सुधा ने जे आर डी टाटा को पोस्टकार्ड भेजा । जिसका नतीजा यह हुआ की उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और वे टाटा मोटर्स में चुनी जाने वाली पहली इंजीनियर बनीं । सचमुच इनका व्यक्तित्व और विशाल है और हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत भी।
    डॉ मोनिका शर्मा

    ReplyDelete
  3. यह चित्र सुधा नारायण मूर्ति का है, जो किसी भी परिचय की मुहताज नहीं है. वे स्वयं अपने व्यक्तित्व की धनी समाजसेविका, लेखिका एवं कम्प्यूटर इंजीनियर है. इनका जन्म कर्नाटक में १९५० में हुआ था. इन्होने अपनी शिक्षा में बी. ई की डिग्री बी वी बी कॉलेज औफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नौलौजी से किया . इसके पश्चात् एम टेक आई आई एस बेंगलोर से किया और उसमें स्वर्ण पदक प्राप्त किया. टाटा मोटर्स ( पहले टेल्को) में चुनी जाने वाली पहली महिला इंजीनियर थी. इसके लिए उन्होंने जे आर दी टाटा को कंपनी में सिर्फ पुरुषों के लेने के लिए पक्षपात के प्रति अपनी आवाज पहुंचाई और इसके बाद उनको इन्तेर्विएव के लिए बुलाया गया उनको नियुक्त किया गया.
    उनकी कमाई से १० हजार रुपये की बचत से उनके पति श्री नारायण मूर्ति ने इनफ़ोसिस तेच्नोलोगिएस की नींव रखी और उसका स्वरूप आज सर्वविदित है. इस कंपनी की सथापना के बाद ये तय किया गया था की कंपनी में दोनों में से कोई एक सक्रिय भाग लेगा और दूसरा नहीं. इसके बाद सुधा जी ने अपने अध्यापन कार्य को चुना और कंपनी का कार्यभार नारायण मूर्ति ने उठाया.
    उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मा श्री से विभूषित किया गया और सत्यभामा विश्वविद्यालय ने उनको डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की.

    रेखा श्रीवास्तव

    ReplyDelete
  4. जी हाँ !ये सुधा मुर्तिजी है |परिचय तो मोनिकाजी और रेखाजी ने बहुत अच्छे से दे दिया है \मैंने बहुत साल पहले सुधाजी का एक साक्षात्कार पढ़ा था जिसमे उन्होंने कहा था -
    की उन्होंने बद्रीनारायण (उतराखंड स्थित चार धाम में से एक धाम में )में सोना (गोल्ड )खरीदना छोड़ कर आई थी |ऐसी मान्यता है की बद्रिनारयं में भगवान के सामने कुछ न कुछ चीज जो जीवन में अति प्रिय हो छोड़ना चाहिए |कोई फल ,सब्जी अआदी वस्तुए छोड़कर आते है \सुधाजी ने कहा था मै एक मंगल सूत्र और चार चूडियो के आलावा और कोई गहना कभी नहीं पह्नुगी और और न ही ही खरीदूंगी |उनकी उपलब्धिया तो बहुत सी है ही एक कर्मठ ,जागरूक विदुषी महिला के रूप में |किन्तु सोने का त्याग करना और उसमे निहित लोक कल्याण की भावना ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है |और उन्हें विशेष बनाता है |

    ReplyDelete
  5. hum abhage hain...aisi maon ko nahi jante....pranmya...poojniya...

    aur apko bhi sadar prnam aisi maon se
    milwane ke liye.

    sadar

    ReplyDelete
  6. सुधा मुर्तीजी का नाम निसन्देह परिचय का मोहताज नही रहा है उन्के लेख जो प्राय्ः सभी लोक प्रिय अख्बारो मे पढने मिल ही जाते है ,जीवन के हर
    पहलु को समेते रह्ती है जिन्मे मान्वीय सवेद् नाये जीवन्त रुप मे होती है..............

    ReplyDelete
  7. बढ़िया और ज्ञानवर्धक जानकारी ........ आभार

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.