अगर आप को किसी पुरुष कि कोई बात अच्छी नहीं लगती तो तुरंत "ना" कह कर अपना विरोध दर्ज कर दे । मौन का अर्थ सहमति ही समझा जाता हैं और माना जाता हैं कि आप बढ़ावा दे रही हैं । " ना " कहना बहुत आसन होता हैं ।
आप " ना " कह कर अगर बुरी बनती हैं तो भी कोई बात नहीं क्युकी "ना " न कह कर आप अपने को एक सोफ्ट टारगेट बना लेती हैं ।
अगर कोई महिला आप कि किसी बात पर आप को "ना " कह देती हैं तो उस "ना " को सम्मान दे अन्यथा आप यौन शोषण के दोषी बन जाते हैं ।
किसी भी रिश्ते मे चाहे वो रिश्ता कितना भी गहरा क्यूँ ना हो अगर कोई नारी किसी भी समय ये महसूस करती हैं कि वो इस जगह से आगे नहीं जाना चाहती हैं और आप से "ना " कहती हैं तो आप को अपने अहम् को त्याग कर "ना " को समझना होगा ।
अगर आप इस के बाद उस स्त्री के प्रति कहीं भी कोई भी अपशब्द लिखते हैं या कहते हैं तो ये यौन शोषण हैं
आज से कुछ समय पहले ये माना जाता था कि सार्वजनिक जगहों पर अगर अपने निज संबंधो , पत्रों या चित्रों का अनावरण होता हैं तो बदनामी स्त्री कि होती हैं और पुरुष का कुछ नहीं बिगड़ता क्युकी हर हाल मे चरित्र हीन तो नारी ही हुई ।
आज ऐसा नहीं हैं आज कि नारी सक्षम हैं , शिक्षित हैं और इस लिये वो खुद उन बातो को सामने लाना चाहती हैं जहां यौन शोषण हुआ हैं ।
सहज सहमति से किया हुआ प्रेम भी यौन शोषण हो जाता हैं अगर उसमे किसी भी समय नारी "ना" कह दे । जहां से "ना" हो वहाँ से आगे बढ़ कर जिन्दगी जीये "ना" कि जगह जगह उस नारी के खिलाफ आवाहन करे ।
मेरी नजर में एक सही सुझाव दिया गया है.
ReplyDeleteअगर आप जागरुक हैँ तो किसी भी "गलत" की समभावना से पहले ही ना कहना सीखना होगा। ये छोटा सा शब्द "ना" अपने आप मेँ बहुत Powerfull हैँ। जो अनहोनी से बचा सकता है। आपका लेख काफी सार्थक हैँ। बधाई! -: VISIT MY BLOG :- जब तन्हा होँ किसी सफर मेँ।............गजल को पढ़कर अपने अमूल्य विचार व्यक्त करने के लिए आप सादर आमंत्रित हैँ।आप इस लिँक पर क्लिक कर सकती हैँ।
ReplyDeletebaat aapki sahi hai,lekin adhuri hai.phir bhi jitna aapne kaha hai usse poori tarah sahmat hun.
ReplyDeleteआपने कहा तो सही है पर उनका क्या करे जो ये कहते है की नारी की ना में भी हा छुपी होती है और जो ना कहने के बाद ये कहते है की चलो कम से कम दोस्त तो बने रहे और उसकी ना को हा में बदलने का प्रयास करते रहते है | कई बार नारी एक सीधा सा ना कहती है तो कुछ लोग उसे गंम्भीरता से नहीं लेते है और यदि कठोरता से कहो तो वो उनके अहम् को चोट लग जाती है | समस्या उनसे नहीं है जो ना सुन कर पीछे हठ जाते है उनसे है जो ना को भी अनसुना करते है उन्हें ये सब बाते समझ नहीं आएगी |
ReplyDeletekuch log wo nar ho ya nari na sunana ki unco aadat nahi hoti .
ReplyDelete...सच में एक ना कह देने से अगर कुछ अप्रिय घटने से हर कोई बच ले तो फिर तो कोई समस्या ही नहीं... ..
ReplyDelete...बहुत अच्छी प्रस्तुति
आपकी सही सोंच को मेरा नमन मुझे भी काफी वेदना होती है जब एक औरत को किसी भी मजबूरी से बंधे देख सहमती के लिए व्यर्थ ही हामी भरते देखती या सुनती हूँ, ये कह कर की वो औरत है......वो ये तय ही नहीं कर पाती कि वो कमजोर है या साहस से भरी हुई ..........हम इस सोंच में कुछ परिवर्तन ला पायें तो काफी सुधार हो पायेगा नारी कि सामाजिक सीथितिमें जो कहीं ना कहीं आज भी उसे कमजोर कर देती है ........
ReplyDelete