August 12, 2010

अन्य प्रदेशो मे शायद समानता हो !!!!

उत्तर प्रदेश मे दामाद के पैर छुये जाते हैं और बहु से पैर छुआये जाते हैं
उत्तर प्रदेश मे दामाद को घर लाने मे लाखो का खर्चा किया जाता हैं और बहु के आने पर लाखो मिलते हैं
फिर भी हम कहते हैं समानता हैं ?? क्या वाकयी ??




उत्तरप्रदेश इस लिये क्युकी वही कि हूँ अन्य प्रदेशो मे शायद समानता हो !!!!

14 comments:

  1. रचना जी ये गलत जानकारी किसने आपको देदी की युपी में दामाद के पैर छुआ जाता है मै भी यूपी से हु दामाद के पैर छुने की परम्परा के बारे में मैंने तो आज तक नहीं सुना है हा उसकी आव भगत काफी होती है पर दामाद को बेटे की तरह मना जाता है और वो भी अपनी पत्नी के घर पर बड़ो के पैर छूता है और उससे छोटे उसका पैर छूते है | रही बात महंगे दामाद की तो दहेज़ लेने की ख़राब परम्परा तो पुरे भारत में प्रचलित है इसमे सिर्फ यूपी को क्यों बदनाम किया जा रहा है | रही बात समानता की तो आप को बता दे की यूपी के कई शहरो और कई परिवारों में परम्परा है की वो बेटियों से पैर नहीं छुआते क्योकि उसे लक्ष्मी का रूप मानते है और लक्ष्मी से पैर नहीं छुआये जाते है यह सिर्फ कहनेवाली परम्परा नहीं है वास्तव में ऐसा है भी मेरी चाची कानपूर से है उनके घर तो और भी अलग परम्परा है वहा तो सभी लोग बेटियों के पैर छूते है चाहे वो बेटी से छोटे हो या बड़े आज वो सालो से दिल्ली जैसे महानगर में रह कर भी इस परम्परा को निभा रहे है |

    ReplyDelete
  2. मै मध्य प्रदेश की हूँ |यहाँ पर लगभग हर प्रदेश के लोगो का निवास है कितु हमारे यहाँ तो बहू ससुराल आकर सबके पैर छूती है और सभी बड़े उसे नेग में रुपया या गहना (सोना या चांदी)जिसकी जैसी इच्छा हो देते है बहू को गोद में बिठाकर साँस बहू के पांवो में बिछिया और हाथो में कांच की चूड़ियाँ पहनाती है |
    और जब दामाद पहली बार ससुराल जाता है तो सत्यनारायण की कथा के बाद वह भी घर सभी बड़ो सदस्यों के पैर छूता है और सब अपनी समर्थ्य के अनुसार नेग में रुपया देते है |और कोई खरचा नहीं |

    ReplyDelete
  3. अंशुमाला
    यू पी मे आज भी कन्यादान के समय दामाद के पैर धोये भी जाते हैं और सास ससुर ये करते हैं । दामाद से कोई भी कभी पैर नहीं छुआता हैं क्युकी दामाद "मान्य " होता हैं । मै खुद लखनऊ कि हूँ और रीति रिवाजो से काफी परिचित हूँ ।

    लेकिन बहु ?????? दामाद और बहु के बीच कि समानता ?? पोस्ट का मकसद हैं इस को सामने लाना

    ReplyDelete
  4. आपने बात कन्यादान के समय पैर धोने की कि तो आप को एक और रस्म बता दू की जब बहु भी घर में पहली बार आती है तो सास उसके पैर छूती है और बहु उसे नेक देती है यह भी एक रस्म है | मै बनारस से हु वहा ये होता है और मेरे ससुराल प्रतापगढ़ में भी ये रस्म निभाई गई चुकी मेरी सास जीवित नहीं थी तो उनकी जगह मेरे चची सास ने ये रस्म निभाई | यह तो बस एक रस्म है जो एक बार कि जाती है | जैसा आप ने कहा कि आप के उधर ऐसा नहीं है तो ये तो अपने ईलाके समुदाय और परिवारों कि परम्परा मात्र है जैसे हमारे यहाँ मामा मामी के पैर न छूने कि परम्परा है क्योकि भांजे भांजियो को ऊँचा मन जाता है | रही बात बहु और दामाद के असमानता कि तो सायद ये असमानता इसलिए है कि दामाद घर के लिए हमेशा खास मेहमान होता है और बहु घर कि सदस्य बन जाती है | मेहमान और मेजबान के साथ एक जैसा व्यवहार नहीं किया जाता है | अगर आप देखे तो बेटियों कि भी विवाह के बाद अपने घर में आवभगत ज्यादा होती है वह भी मेहमान बन जाती है | वैसे फर्क तो लोग बहु और बेटी में भी करते है | अब इसका हम क्या कर सकते है |

    ReplyDelete
  5. लखनऊ और कानपुर की तरफ से मेरे कुछ सहकर्मी हैं। वो बताते हैं कि उनके यहां दामाद और यहां तक कि भांजे के भी पैर छुए जाते हैं। बडा अजीब सा लगा।

    एक बहुत बडी असमानता की तरफ ध्यान दिलाया जी आपने
    प्रणाम

    ReplyDelete
  6. रीति रिवाजों में न जाएँ वे हमारे अतीत की निशानी हैं। आज की वास्तविकता की बात करें कि रोजमर्रा के व्यवहार में क्या है?

    ReplyDelete
  7. रीति रिवाजों में न जाएँ वे हमारे अतीत की निशानी हैं। आज की वास्तविकता की बात करें कि रोजमर्रा के व्यवहार में क्या है?

    शादी मे आज भी यही परम्परा हैं और शादी कि रस्मे अतीत का हिस्सा नहीं हैं क्युकी हर शादी एक नयी पीढ़ी का भविष्य सुनियोजित करती हैं

    ReplyDelete
  8. Main apni mummy ko jab apne fufaaji ke pair choote dekhta to mujhe bahut kharab lagta tha ki ye kya behuda riwaj hai.lekin mere chote fufaji jinki shadi kuch hi saal pahle hui hai,jab pahli baar hamare ghar aaye aur mummy ne unke bhi pair choone ki koshish ki to unhone sakht aitraaz jataya.kahne ka matlab hai ki nayee peedhi khud hi in be sir pair ke riwajon ko manne se inkaar kar rahi hai.aap bhi ashanvit rahe.

    ReplyDelete
  9. samaantaa naa kabhi thi aur naa hai bas samaantaa ke geet hain.... samaantaa kaa dakosalaa hai....

    ReplyDelete
  10. ... ज्वलंत प्रश्न है ! ... गंभीर मुद्दा है !

    ReplyDelete
  11. मैं उत्तराखंड से हूँ.. लेकिन हमारे यहाँ दामाद और बहु ही बड़ों के पैर छूती है और पहले जरुर गरीब घर की बहु लाने पर पैसे या यूँ कह सकते हैं के नेक देते थे. लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं है हाँ यदि यु पी में यह प्रथा है तो अटपटी जरुर है किन्तु धीरे-धीरे जैसे-जैसे लोग शिक्षित होते जाते है ऐसे कुप्रथाएं स्वयं ही ख़त्म होने लगते है ...
    चिंतनशील प्रस्तुति के लिए आभार
    और स्वाधीनता दिवस की सबको हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  12. सामाजिक विसंगतियों और समाज में फ़ैली कुव्यवस्था के विरोध के स्वर जब हर तरफ से आने लगे तो इन्कलाब आने में देर नहीं लगती ....
    हर इंसान को इसके लिए सोचने की जरुरत है ..
    सार्थक चिंतनशील प्रस्तुति के लिए और स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  13. Hamare yahan bji yahee hota hai.60 saal ke saas sasur apne 30 saal ke damad ke aur damad ke parivaar walon ke pair choote hain.bahut gussa aata hai ye dekhkar.

    ReplyDelete
  14. एक बहुत बडी असमानता की तरफ ध्यान दिलाया जी आपने
    प्रणाम

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.