July 31, 2010

यत्र नारि पूजयते !

यत्र नारि पूजयते तत्र रमन्ते देवता:

हमारी पौराणिक ग्रंथों की यह पंक्तियाँ आज कहीं चिरतार्थ हो सकती है - यह बात सपने में ही नहीं सोची जा सकती और फिर हमारे देश में वह भी बिहार जैसे राज्य में , जिसे भारत का पिछला और अराजकता का गढ़ मना जाता है. ( ये मेरे विचार नहीं है, लोगों के मुँह से सुनी धारणा के बारे में और अखबारों की भाषा है).

इसी राज्य में एक गाँव है 'धरहरा' जिसके नाम की गूँज चाहे देश में न हो लेकिन यह संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार संगठन में गर्व के साथ सुनाई दे रही है और हम गर्व से इसको सबको बता रहे हैं. इस गाँव की विशेषता को शायद लोग स्वीकार न करें लेकिन ये शत प्रतिशत सत्य है. इस गाँव में कोई बेटी बहू त्रसित नहीं है. न यहाँ पर कन्या भ्रूण हत्या, दहेज़ हत्या, आनर किलिंग, बाल विवाह और बलात्कार जैसी घटनाएँ नहीं होती हैं बल्कि यहाँ पर बेटी या बहू को लक्ष्मी का रूप स्वीकार किया जाता है. बेटी के जन्म होने के साथ ही एक आम का पेड़ यहाँ पर रोप दिया जाता है और फिर उस पेड़ के बड़े होने पर उससे होने वाली आय को उसी बेटी के कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है.
बेटी का आगमन सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और उसके सम्मान में फलदार वृक्ष का रोपना एक नहीं बल्कि दो कामों को पूरा करता है - एक तो प्रकृति को हरा भरा बनाने के लिए प्रयास और दूसरा बेटी को बोझ समझने की मानसिकता से मुक्त होने के लिए और उसके लिए धन संग्रहण का एक नियमित साधन भी बन जाता है.
चलो कुछ समझदार नागरिक ही इससे सबक लें की बेटी के आगमन पर एक वृक्षारोपण कर प्रकृति के वन संरक्षण के सन्देश और बेटी के घर से विदा होने पर भी उससे जुड़े इस वृक्ष के साथ जो अपनत्व जुड़ा रहेगा वह बहुत सुख देगा और एक सन्देश भी.

7 comments:

  1. good attempt by the society
    yet there is discrimination
    we need to abolish this practice of treating male and female child differently
    planting a tree should be good for both and it should be understood by society that whether daughter stays at home or gets married she has equal rights as the son and she should not be given any preferential treatment because she has to marry and go . getting married should not be any criteria of discrimination
    once we treat both children at par there will be equality

    ReplyDelete
  2. Completely agreed with Rachna Ma'am...
    yet, its a nice one... :)

    ReplyDelete
  3. सराहनीय और अनुकरणीय कार्य है
    इस सुन्दर जानकारी के लिये आभार

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete
  4. "बेटी का आगमन सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और उसके सम्मान में फलदार वृक्ष का रोपना "

    "यहाँ पर बेटी या बहू को लक्ष्मी का रूप स्वीकार किया जाता है"

    खबर पर विश्वास नहीं होता जमीनी हकीकत में ऐसा है या सिर्फ बेटी होने पर पेड़ लगाने कि परम्परा को बढ़ा चढा दिया है खुद को समाजसेवी कहने वालो ने | ऐसा कई बार देखा गया है कि बस पुरस्कार के लिए बाते बना दी जाती है पर जमीनी रूप से ऐसा होता नहीं है | यदि सच में ऐसा है तब तो देश के बाकि हिस्से को कुछ सिख लेना चाहिए | कम से कम बेटी के जन्म पर तो उसका खुस हो कर स्वागत करो | जानकारी के लिए धन्यवाद |

    ReplyDelete
  5. इस गाँव में कोई बेटी बहू त्रसित नहीं है. न यहाँ पर कन्या भ्रूण हत्या, दहेज़ हत्या, आनर किलिंग, बाल विवाह और बलात्कार जैसी घटनाएँ नहीं होती हैं बल्कि यहाँ पर बेटी या बहू को लक्ष्मी का रूप स्वीकार किया जाता है.
    ...aise 'dharhara' gaon ko hamara naman... Kash es gaon se dusare gaon aur shahar kuch seekh lete to hamara desh sach mein kitna unnat hota..
    Saarthak prastuti ke liye aabhar

    ReplyDelete
  6. काश ऐसे गाँव हमारे पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी विकसित हो पायें.

    ReplyDelete
  7. बहुत ही खूबसूरत पहल है। काश ! हमारा हर गाँव और शहर ऐसा ही बन जाये। हाँ, रचनाजी की बातों भी सहमति रखती हूँ क्योंकि आज भी भेदभाव तो बरकरार है। ऐसे गाँव जो पुरानी कुरीतियों को मिटाने में लगे हैं उनकी संख्या सागर में बूँद की
    तरह है। अफ़सोस.... आज भी देश में बेटियों को लक्ष्मी के रूप में कम ही स्वीकारा जाता है। फिर भी 'धरहरा' से पूरा देश सीख जरूर ले सकता है।

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.