May 27, 2010

The Indian Woman Has Arrived And Its Time To Celebrate !!!!! बधाई

राधा कृष्णा कुमार synthetic-cell बनाने कि प्रक्रिया मे शामिल थी


राधा के बारे मे ज्यादा जानकारी आप को यहाँ मिलेगी
सिंथेटिक सेल के बारे मे आप को जानकारी यहाँ मिलेगी
तो ये पोस्ट क्या बताने के लिये पुब्लिश कि गयी हैं
सिर्फ इतना
The Indian Woman Has Arrived And Its Time To Celebrate !!!!!
इस सिंथेटिक सेल के genetic watermarks पर राधा कृष्णकुमार का भी नाम दर्ज हुआ हैं

16 comments:

  1. राधा जी को हार्दिक बधाई ।

    ReplyDelete
  2. हमें कितना अभिमान हुआ है ..बता नहीं पायेंगे...
    राधा जी को बहुत बहुत बधाई...!!

    ReplyDelete
  3. yes really !! Indian woman has arrived. राधा जी को बहुत बधाई !

    ReplyDelete
  4. गर्व और खुशी की बात है कि भारतीय नारी हर क्षेत्र में अपना परचम लहराती आगे बढ़ रही है… उन्हें बधाई…

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत बधाई, हम किसी से कम नहीं है. बस हमें आगे बढ़ने का मौका तो दीजिये. हम दिखा देंगे तो आधी दुनियाँ अपने दायित्व को कैसे निभा रही है.

    ReplyDelete
  6. गर्व और ख़ुशी का मिला जुला भाव है...राधा जी की उपलब्धि पर...

    ReplyDelete
  7. *वही हक़दार हैं किनारों के ,
    जो बदल दें बहाव धारों के.*
    हार्दिक बधाई+शुभकामनाएँ .
    राधा कृष्णकुमार को एवं
    समस्त भारतीय महिला शक्ति को.
    उठो! बढ़ो! अपनी शक्ति पहचानो ,
    अपने नभ को तौलो.
    विराट जगत की स्वामिनी हो तुम ,
    बंद हैं द्वार अपने अब खोलो.

    अलका मधुसूदन पटेल ,लेखिका+साहित्यकार

    ReplyDelete
  8. mahilaon ki tarkik kshamta par shaq karne wali maansikta ko jhatka. ab vigyan ka kshetra bhi achuta nahi.radha ji ko badhai

    ReplyDelete
  9. राधाजी की उपलब्धियों को देख कर अपनी एक रचना 'तुम क्या जानो' की कुछ पंक्तियाँ याद आ गयी जिन्हें उन्होंने चरितार्थ करके दिखाया है !

    आज चुनौतियों की उस आँच में तप कर
    प्रतियोगिताओं की कसौटी पर घिस कर निखर कर
    कंचन सी, कुंदन सी अपरूप, दपदपाती
    मैं खड़ी हूँ तुम्हारे सामने
    अजेय, अपराजेय, दिक्विजयी !
    मुझे इस रूप में भी तुम जान लो
    पहचान लो !

    बहुत बहुत बधाई राधाजी ! आपने हम सबका मस्तक गर्व से ऊँचा कर दिया है !

    ReplyDelete
  10. संकल्प की नव को वापस नहीं मोड़ा करते
    काम कोई हो , अधूरा नहीं छोड़ा करते
    दूर हो लक्ष्य तो करते नहीं मन को छोटा
    रास्ते में कभी हिम्मत नहीं तोड़ा करते !
    राधाजी ने मेरी इन प्ंक्तियों को सार्थक बना
    दिया है. अनोखी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई .
    एसे ही आगे बढ़ती रहो ,ऊँचाइयों पर चढ़ती रहो .इसी कामना और भावना के साथ अनंत शुभकामनाएँ .

    डॉ.मीना अग्रवाल

    ReplyDelete
  11. संकल्प की नव को वापस नहीं मोड़ा करते
    काम कोई हो , अधूरा नहीं छोड़ा करते
    दूर हो लक्ष्य तो करते नहीं मन को छोटा
    रास्ते में कभी हिम्मत नहीं तोड़ा करते !
    राधाजी ने मेरी इन प्ंक्तियों को सार्थक बना
    दिया है. अनोखी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई .
    एसे ही आगे बढ़ती रहो ,ऊँचाइयों पर चढ़ती रहो .इसी कामना और भावना के साथ अनंत शुभकामनाएँ .

    डॉ.मीना अग्रवाल

    ReplyDelete
  12. मानसून से पहले ठन्डी हवा का झोंका ...उन्हें अनंत शुभकामनायें !


    ( देर से पहुंचने के लिये खेद सहित )

    ReplyDelete
  13. शिखर पर जाना है
    भारत को चमकाना है.

    ReplyDelete
  14. बहुत बहुत बधाई राधाजी !

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.