अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नई दिल्ली में तीन दिवसीय महिला लीडरशिप शिखर सम्मेलन सम्मेलन का आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उद्घाटन किया. बहुचर्चित महिला आरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने संदेश में कहा कि देश के ग्रामीण इलाकों में अभी महिलाओं को अपेक्षित अवसर प्राप्त नहीं हुए हैं। ग्रामीण भारत की हमारी बहनों को ऐसे अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि भारतीय परंपरा महिलाओं को भगवान से भी ऊपर का दर्जा प्रदान करती है लेकिन समाज में स्थिति एकदम उलट है। मीरा कुमार की यह बात वाकई गौर करने लायक है कि महिलाएं घर के सभी कामकाज निपटाती हैं लेकिन जीडीपी में उनके योगदान पर विचार नहीं किया जाता है। मौजूदा शैक्षिक प्रणाली की समीक्षा की आवश्यकता पर भी जोर दिया क्योंकि शैक्षिक समाज में भी दहेज जैसी समस्याएं मौजूद हैं। उन्होंने श्रमबल में महिलाओं का अनुपात आबादी के अनुपात के अनुरूप नहीं होने और महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के लिए कानून बनाने का समर्थन किया। इस मौके पर अपने अपने क्षेत्र में नाम कमाने वाली महिलाओं फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, राजनेता एवं समाजसेवी मोहसिना किदवई, राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मोहिनी गिरि, नृत्यांगना यामिनी कृष्णमूर्ति, पर्वतारोही संतोष यादव और मीडिया हस्ती इंदु जैन को सम्मानित किया। इन सभी को बधाई !!
आकांक्षा यादव
जानकारी के लिए धन्यवाद .. सम्मान पाने वाली महिलाओं को बधाई !!
ReplyDeleteनेता लोग बातें तो खूब करते हैं, पर फलीभूत नहीं होती.
ReplyDeleteनेता लोग बातें तो खूब करते हैं, पर फलीभूत नहीं होती.
ReplyDeleteअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अच्छी शुरुआत...बधाई.
ReplyDeleteअंतरराष्ट्रीय नारी दिवस पर सुन्दर पोस्ट. शुभकामनायें.
ReplyDeleteNice.
ReplyDeleteअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अच्छी शुरुआत...बधाई.
ReplyDelete