February 28, 2010

होली शुभ हो

सभी को रंगों के त्यौहार होली की शुभकामनाये । ईश्वर से कामना हैं की मेरे देश मे हर घर मे होली का त्यौहार रंग भरी खुशियाँ लाये और देश मे शांति हो । सफ़ेद रंग शांति का प्रतीक होता हैं इसीलिये शायद जो होली खेलते हैं वो सफ़ेद रंग के ही वस्त्र पहनते हैं और फिर रंगों से सरोबर हो जा ते हैं सफ़ेद रंग पर ही हर रंग खिल कर निखरता हैं ।

आप सब को सपरिवार होली शुभ हो । सफ़ेद रंग पहन क़र विविध रंगों से आप होली खेले इसी शुभकामना के साथ

रचना
नारी ब्लॉग

8 comments:

  1. होली पर ढेरों शुभकामनाएँ!!!

    ReplyDelete
  2. होली के अवसर पर बधाई

    ReplyDelete
  3. आपको भी होली की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  4. इस बार होली में

    विवेक रंजन श्रीवास्तव " विनम्र "
    जबलपुर

    रंगों में सराबोर हुये, इस बार होली में
    घर से जो हुये बाहर, इस बार होली में !

    जल के राख हो , नफरत की होलिका
    आल्हाद का प्रहलाद बचे , इस बार होली में !

    हो न फिर फसाद , मजहब के नाम पर
    केसर में हरा रंग मिले ,इस बार होली में !

    छूटे न कोई अरमान , रंग इस तरह मलो
    छेड़ो रगों में फाग , इस बार होली में !

    इक रंग में रंगी सेना , अच्छी नहीं लगती
    खूनी न हों अंदाज , इस बार होली में !

    ReplyDelete
  5. आपको भी होली की बहुत-बहुत बधाई ।

    ReplyDelete
  6. होली की बहुत-बहुत शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  7. होली की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.